RailTel IPO – रेलटेल आईपीओ में निवेश से पहले जाने ये बातें (आईपीओ की पूरी जानकारी)


RailTel IPO Details

Contents

RailTel IPO Details

रेलटेल कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया एक सरकारी कम्पनी है जो 16 से 18 फरवरी के बीच में अपना IPO ला रही है| इसमें Issue Size ₹819.24 करोड़ और फेस वैल्यू ₹10 प्रति शेयर है इसके साथ ही मिनिमम लोट साइज़ 155 शेयर्स की रहेगी, जिसे आप ₹93 से ₹94 की प्रति शेयर की प्राइस पर ख़रीद सकते है|

[maxbutton id=”1″ ]

1 RailTel Company Overview

रेलटेल कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया (2000) – जैसा की इसके नाम से पता चलता है की यह पूरी तरह से एक सरकारी कम्पनी है जो रेल मंत्रालय के अंतर्गत काम करती है| यह पिछले 20 सालों से इनफार्मेशन और कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी (ICT) का इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध करवाती है जिसमे मुख्यतौर पर टेलीफोन लाइन्स, वायरलेस सिग्नल्स, कंप्यूटर, सॉफ्टवेर, मिडिलवेयर, ट्रांसमिट, डाटा सेन्टर, होस्टिंग और अन्य कई तरह की तकनीकी सुविधाएँ आती है|

Railtel को सन 2000 में रेलवे के टेलिकॉम सिस्टम को कंट्रोल, ओपरेट और सेफ बनाने के लिए स्थापित किया गया था| आज की तारीख में यह कम्पनी भारत का सबसे बड़ा Telecom Infrastructure प्रदान करती है साथ ही PAN India Optic Fiber Network को Own करती है|

जनवरी 2021 के Data की बात करे तो रेलेटेल ने 59,000+ किलोमीटर रूट और 5930 रेलवे स्टेशन को ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क से कवर किया है| इसके आलावा कम्पनी के पास 67,415 KM कनेक्शन और 7,321 रेलवे स्टेशन का एक्सक्लूसिव राईट ऑफ़ वे (ROW) है|

New IPO – Nureca IPO Details

2 RailTel IPO Details

Rating: 4/5 ★★★★☆

Open Date: 16 Feb 2021
Close Date: 18 Feb 2021
Issue Price: ₹93 – ₹94 Per Share
Total IPO Size:  ₹819.24 Crores (Approx.)
Minimum Lot Size: 155 Shares (1) (₹14,570)
Maximum Lot Size: 2015 Shares (13) (₹1,89,410)

Face Value: ₹10 Per Equity Share

Listing: NSE & BSE
Offer For Sale: 87,153,369 Shares (₹819.24 Crore)

3 RailTel IPO Allotment & Listing

Allotment Finalization 23 Feb 2021
Initiation of Refunds 24 Feb 2021
Credit to Demat Account 24 Feb 2021
IPO Listing Date 26 Feb 2021

4 RailTel Revenue Report

रेलटेल कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया के पिछले 3 साल के फाइनेंसियल डेटा कुछ इस प्रकार है –

Year Total Revenue
(
₹ in Million)
Profit After Tax
(₹ in Million)
Mar 2018 10,212.18 1,340.06
Mar 2019 10,382.66 1,353.56
Mar 2020 11,660.05 1,410.66
Sep 2020 5,537.84 455.84

5 Railtel IPO Subscription Status

Category IPO Subscription
QIB 65.14x
NII 73.25x
RII 16.78x
Employee 3.35x
Total 42.39x

Related Post –

6 RailTel IPO Lead Managers

  1. ICICI Securities Limited
  2. IDBI Capital Market Services Limited
  3. SBI Capital Markets Limited

Company IPO Prospectus

7 IPO Registered Office Details

KFintech Private Limited
Selenium Building, Tower-B, Plot No 31 & 32,
Financial District, Nanakramguda, Serilingampally,
Rangareddi, Telangana India – 500 032.
Phone: 1-800-3454001
Email: [email protected]
Website: https://karisma.kfintech.com/

8 Company Contact Details

RailTel Corporation of India Limited
Plate – A, 6th Floor, Office Block, Tower-2
East Kidwai Nagar, South Delhi
New Delhi 110023, India
Phone: +91 11 2290 0600
Email: [email protected]
Website: http://www.railtelindia.com/

[maxbutton id=”2″ ]

9 How to Apply In RailTel IPO

आप इसके लिए Zerodha में अपना डीमेट खाता खोल सकते है और जिरोधा द्वारा IPO में आवेदन कर सकते है, जिसकी प्रोसेस नीचे दी गई है –

1. Zerodha Kite App में Login करे|

Zerodha Kite Login

2. अपने Account में Console के नीचे IPO पर क्लिक करे|

Zerodha Console IPO Option

3. अब Railtel में BID पर क्लिक करे|

Bid On RailTel IPO

4. अपनी UPI ID डाले और शेयर्स की क्वांटिटी सेट करे|

Enter UPI ID

5. सबसे नीचे वाले चेकबॉक्स पर क्लिक करे और Submit कर दे|

6. आखिर में पेमेंट ऐप्प में जाकर पेमेंट कर दे और

7. आपका आईपीओ एप्लीकेशन लग जाएगी|

10 RailTel IPO FAQ’s

Q.1 RailTel IPO क्या है?

रेलटेल कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया 819.24 करोड़ का Fund Rise करने के लिए ₹93 से ₹94 Per Share की प्राइस पर 16 से 18 तारीख के बीच में अपना आईपीओ ला रही है| इसका अल्लोत्मेंट 23 फरवरी जनवरी को होगा और लिस्टिंग 26 फ़रवरी को होगी|

Q.2 क्या मुझे RailTel के आईपीओ में निवेश करना चाहियें?

रेलटेल कारपोरेशन 100% सरकारी कम्पनी है जिसके Business Model में मोनोपॉली है और Revenue भी काफी हद तक अच्छा है| एक्सपर्ट का मानना है की इसमें 12% से 15% का Annual Return एक्स्पेक्ट किया जा सकता है| इसी के बेस पर यह कहा जा सकता है की आप इसमें Long Term के लिए निवेश कर सकते है|

Q.3 RailTel IPO में Apply कैसे करे?

यह बहुत ही आसान है आपके पास एक Demat Account होना चाहिए जो आप भारत के टॉप स्टॉक ब्रोकर के साथ खोल सकते है| जिसके बाद आप ट्रेडिंग ऐप्प, नेट बैंकिंग या ब्रोकर को फ़ोन करके इस आईपीओ में आवेदन कर सकते है|

Q.4 रेलटेल कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया आईपीओ की Allotment और Listing कब होगी?

Allotment Date: 23 Feb 2021

Share Credit In Demat Account: 24 Feb 2021

Listing On Stock Market: 26 Feb 2021

Important Note:

हम यहाँ केवल एजुकेशन पर्पस के लिए IPO और Investment से जुड़ी जानकारी प्रदान करते है| हम किसी भी User को आईपीओ या स्टॉक्स में इन्वेस्ट करने की सलाह (Advise) नहीं देते है – यह पूरी तरह उन पर निर्भर करता है|


अभिषेक राजस्थान से हैं और वे हैप्पीहिंदी.कॉम पर बिज़नेस, इन्वेस्टमेंट और पर्सनल फाइनेंस के विषयों पर पिछले 4 वर्षों से लिख रहे हैं| उनसे [email protected] पर संपर्क किया जा सकता हैं|

0 Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी डीमेट अकाउंट खोलकर इन्वेस्टिंग शुरू करें!