इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक बैलेंस इंक्वायरी | IPPB Missed Number & SMS Banking


India Post Payments Bank Balance Enquiry

इंडिय पोस्ट पेमेंट्स बैंक में सेविंग अकाउंट और करंट अकाउंट का बैलेंस देखने के कई सारे तरीके नीचे दिये गए है| जिसका इस्तेमाल कर आप कही भी और कभी भी बैलेंस चेक सकते है

Contents

1 मिस्डकॉल बैंकिंग

मिस्डकॉल बैंकिंग एक्टिव ना होने पर आप कुछ इस तरह से अपने मोबाइल नंबर उसमे रजिस्टर कर सकते है –

Activate Mobile Banking –

मोबाइल नंबर से 8424054994 पर मिस्डकॉल दे|

इसके बाद आप इन नंबर पर Missed Call देकर बैलेंस चेक कर सकते है –

सेवाएँ मिस्डकॉल दे
बैलेंस इन्क्वारी 8424046556
मिनी स्टेटमेंट 8424026886

2 एसएमएस बैंकिंग

IPPB’s SMS Banking के द्वारा एक SMS भेजकर आप खाता बैलेंस देख सकते है|

Activate SMS Banking –

टाइप करे REGISTER और 7738062873 पर भेजे|

बैलेंस चेक करने के लिए –

अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से नीचे दिया गया मैसेज टाइप करके 7738062873 पर भेज दे|

  • अकाउंट बैलेंस के लिए – “BAL
  • मिनी स्टेटमेंट के लिए – “MINI

3 मोबाइल बैंकिंग

इसके लिए आपको IPPB Mobile App डाउनलोड करना होगा, फिर रजिस्टर करने के लिए –

1: IPPB ऐप्प को ओपन करे|

2: अब निम्न जानकारी दर्ज करे –

  • खाता नंबर
  • डेट ऑफ़ बर्थ
  • कस्टमर आईडी
  • रजिस्टर मोबाइल नंबर

3: सबमिट करने के बाद आपको एक OTP प्राप्त होगा|

4: उसे MPIN Set करने के बाद Verify करदे|

5: और आप IPPB मोबाइल बैंकिंग में रजिस्टर हो जाएँगे|

IPPB App में बैलेंस कैसे देखे –

ऐप्प को खोले और Menu में Account Balance पर क्लिक करे, फिर MPIN डालते ही आपके समाने अकाउंट बैलेंस Show होगा|

4 फ़ोन बैंकिंग

आप IPPB की Phone Banking Services का भी इस्तेमाल करके बैलेंस देख सकते है| इसके लिए टोल फ्री नंबर 155299 पर कॉल करे|

इसके साथ ही आप कई साड़ी अन्य सेवाओं का लाभ एक साथ ले सकते है, जैसे –

  • IPPB’s Products/Services
  • Last 5 Transactions
  • Interest Rates Queries
  • Account Information
  • Balance & Transaction Details etc.

(आप IPPB की Sweep In & Sweep Out Facility का भी युस कर सकते है)

5 टोल फ्री नंबर

किसी भी सहायता के लिए IPPB के निम्न टोल फ्री नंबर कॉल करे –

Toll Free Number:

Email Id:

Address:

  • India Post Payments Bank Ltd., Corporate Office, 2nd Floor, Speed Post Centre, Bhai Veer Singh Marg, Market Road, New Delhi-110001.

Related Post –

Summery –

तो इन तरीकों से आप इंडिय पोस्ट पेमेंट्स बैंक का Account Balance जान सकते है| इसके साथ ही बैंकिंग से जुड़े अपने सवाल हमें Comment Box में पूछे|


अभिषेक राजस्थान से हैं और वे हैप्पीहिंदी.कॉम पर बिज़नेस, इन्वेस्टमेंट और पर्सनल फाइनेंस के विषयों पर पिछले 4 वर्षों से लिख रहे हैं| उनसे [email protected] पर संपर्क किया जा सकता हैं|

0 Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी डीमेट अकाउंट खोलकर इन्वेस्टिंग शुरू करें!