ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के तरीके | 7 Ways To Make Money From Blogging [2023]


Best Ways To Make Money From Blog

अगर आपके ब्लॉग पर 2k से 5k तक का Daily Traffic आता है तो आप आसानी से महीने के $1000 तक कमा सकते है|

लेकिन किसी भी Blog के लिए सबसे पहली जरुरत होती है एक अच्छा खासा User Base.

जब आप Consistent Good Traffic की Requirement को पूरा कर देते है तो उसके बाद आप कई तरीकों से अपने ब्लॉग को Monetize कर सकते है|

इस पोस्ट में – मैं आपकों उन 7 Different तरीकों के Insides बताने वाला हूँ जिनसे आप अपने Blog या Website पर काफी अच्छी Earning कर सकते है|

How to Make Money Form Blog
[Best Adsense Alternatives]

आपके Blog पर कितने ज्यादा तरीकों का इस्तेमाल करते हुए पैसे कमायें जा सकते है – यह आपके ब्लॉग के Niche & Topic पर Depend करता है|

Contents

#1 Google Adsense (Beginners)

Google Adsense अपने ब्लॉग को Monetize करने का सबसे आसान तरीका है|

In Fact World की 11 Million से ज्यादा वेबसाइट पैसा कमाने के लिए गूगल ऐडसेंस का इस्तेमाल करती है|

आपको बस इसके लिए Google Adsense का Approval लेना पड़ता है और Ads आपके Blog पर Show होने लगती है|

जिसके बाद Cost Per Click के Base पर आपकी गूगल ऐडसेंस से Earning Start हो जाती है|

यह Cost Per Click यानी CPC मुख्यतौर पर Topic of Post, User Location और Showing Ads पर Depend करती है|

India User पर आपको Average CPC $0.01 से $0.07 तक मिल जाती है, जबकि United States, Australia, Canada के User पर यही CPC 5 से 100 गुना तक बढ़ जाती है|

[Note – यह Beginners के लिए एक अच्छा Earning Model है जो काफी अच्छा Support करता है| लेकिन आपकी Site पर बहुत ही ज्यादा Traffic है और उसकी Authority भी काफी High है तो Adsense इसके लिए सबसे लास्ट ऑप्शन बचता है]

यह भी देखे 🙂

> How to Start a Website

> SEO to Increase Website Traffic

> Increase Google Adsense Earning

#2 Direct Display Ads

Direct Display Ads

जब आपकी Website एक Brand के तौर पर उभरने लगती है और उसकी Domain Authority भी काफी अच्छी हो जाती है तो आप Direct Display Ads का इस्तेमाल करके High Income Generate कर सकते है|

काफी सारी Companies अपने Direct Ads के लिए Website Owners को उनकीं Rate के हिस्साब से Payment करती है – जो Normally Google Adsense से कई ज्यादा होती है|

शुरुवात में आप भी कम्पनियों या ब्रांड को सामने से Direct Ads के लिए Contact कर सकते है|

#3 Affiliate Marketing

Affiliate Marketing

इसमें आपको एक Company का Product प्रमोट करना होता है और जब भी कोई उस Affiliate Link से प्रोडक्ट को Buy करता है तो आपको उसका एक Fixed Commission प्राप्त हो जाता है|

मैं India में कई ऐसे Bloggers को जनता हूँ जो सिर्फ Affiliate Marketing के दम पर ही महीने के 1 लाख से 10 लाख तक कमा लेते है|

आप इन Affiliate Marketing Networks से जुड़ का Earning Start कर सकते है –

1 Amazon Affiliate Program
2 Commission junction
3 vCommission
4 Admitad India
5 MaxBounty
6 ClickBank
7 DGM India
8 Optimise
9 CJ.com
10 ShareASale
11 iCubesWire
12 AdUncle
13 Komli
14 ShareASale
15 ClixGalore

Also Read –

How to Make $1000 on Instagram Post

#4 Sponsored Posts

Sponsored Posts

Sponsor Post का मतलब होता है की आप किसी Brand या Company के बारे में एक प्रमोशनल पोस्ट पब्लिश करते है और वे इसके लिए आपको One Time Payment करते है|

काफी सारी कम्पनियां Bloggers को Sponsor Post के लिए Approach करती है और अपने Service & Product का प्रमोशन करवाती है|

आपको इसके लिए क्या करना होगा –

  • अपने ब्लॉग को Attractive बनायें|
  • Authority और User पर घ्यान दे|
  • Useful Articles को पब्लिश करे|
  • Sponsor Market को समझे|

फिर जब आपको इसके बारे में Knowledge हो जाए तो आप Sponsored Post Publish करके कंपनियों से एक अच्छी Fees चार्ज कर सकते है|

#5 Launch Online Course

Launch Online Course

अगर हम Online Business Ideas की बात करे तो Internet पर टॉप एअर्निंग Online Course Sell करके की जाती है|

Example 🙂

4 Month पहले मैंने एक Webinar Join किया था|

जिसमे एक बड़े Blogger ने केवल 20 मिनट के अन्दर ही अपने Course को Online बेचकर ₹25,000 की Earning की थी|

इससे भी ज्यादा चौकाने वाली बात यह की वो कोर्स कई सारे दुसरे Courses में से एक था, जो की हर हफ्ते बेचे जाते थे|

तो इससे आप एक अंदाजा लगा सकते है की Online Courses का Market कितना बड़ा है और इसमें कितनी ज्यादा Possibilities छुपी हुई है|

आपको क्या करना है –

  • आपको किसी एक Niche में Expert बनना पड़ेगा|
  • फिर उससे जुडी लोगो की Problem और Benefits को समझना होगा|
  • उसके बाद एक Useful Course तैयार कर होगा|
  • जिसके बाद आप उसे अपने Blog और कई अलग अलग Platform पर Promote कर सकते है|

जिस कोर्स की बात मैंने ऊपर की है वो Content Marketing से जुड़ा था|

वैसे ही आप SEO, Digital Marketing, Affiliate Marketing, Share Market, Blogging आदि से जुड़े Course को Launch कर सकते है|

(Note: किसी भी Course को Launch करने से पहले यह जरुरी है की आपको उस Topic & Niche के बारे में Deep Knowledge हो – क्योकि उसके बिना आपका कोर्स कोई नहीं खरीदेगा)

Related Post –

#6 Consulting Service

Consulting Service

Blogging की दुनिया में एक Consulting Services Provide करना भी एक Best Earning Source है|

लेकिन यह तभी हो सकता है जब आप किसी Filed में Expert हो और लोगो को उसकी बहुत जरुरत हो|

Example 🙂

जैसे किसी व्यक्ति का Niche है – Share Market और वह Trading & Investment से Related Articles को अपने Blog पर Publish करता है|

इसके साथ ही वह शेयर मार्केट से जुड़े हर टॉपिक को समझने लगता है, जिसके कारण वह कुछ समय बाद शेयर मार्केट एक्सपर्ट बन जाता है|

जिसके बाद वह Per Call ₹500 चार्ज करते हुए अपनी Consulting Services Provide कर सकता है और जहाँ पर कोई Uper Limit नहीं है|

यह तो सिर्फ एक उदाहरण था, आप अपने Niche से जुड़ी कंसल्टिंग सर्विसेज शुरु कर सकते है और आपके Blog के User ही आपके Client बनते जाएँगे|

#7 Sell Digital Product

Sell Digital Product

आप अपने Blog पर खुद के कई Useful Digital Product भी बेच सकते है, जो लोगो को एक Value प्रोवाइड करते है|

जैसे –

  • E-books
  • Software
  • Research Files
  • Images & Graphics
  • Video & Audio Files
  • Digital Art & Templates

ये कुछ ऐसे प्रोडक्ट्स है जो वाकई टाइम बचाते है और कम प्राइस होने के कारण लोग इसे आसानी से खरीद लेते है|

एक सिंपल E-Book जो आपके Niche Research से जुड़ी हुई है अगर आप उसे 50 में भी Sale करते है और दिन के 20 e-book भी बिकती है तो आप केवल उसी से महीने के ₹30,000 कमा लेंगे|

5 Other Earning Ways 🙂

ऊपर दिए गए 7 Best Ways To Earn Money Form Blog के आलावा भी कुछ अन्य तरीके है|

जिन्हें इस्तेमाल करके आप अपने ब्लॉग से Extra Earning कर सकते है –

8. Provide Freelance Services

9. Host Paid Webinar

10. Paid Newsletter

11. Collaboration of Brand

12. Product Reviews (Paid)

Summery –

ऊपर दी गई जानकारी में उन बेस्ट तरीकों को बताया गया है जिससे इस्तेमाल करते हुए आप अपने Blog से काफी अच्छी Earning कर सकते है|

इसके साथ ही यदि आपका Blogging से जुड़ा कोई सवाल है तो मुझे Comment Box में पूछ सकते है|


अभिषेक राजस्थान से हैं और वे हैप्पीहिंदी.कॉम पर बिज़नेस, इन्वेस्टमेंट और पर्सनल फाइनेंस के विषयों पर पिछले 4 वर्षों से लिख रहे हैं| उनसे [email protected] पर संपर्क किया जा सकता हैं|

अभी डीमेट अकाउंट खोलकर इन्वेस्टिंग शुरू करें!