UP Scholarship Status 2022 [Last Date & Helpline Number] यूपी स्कॉलरशिप


Up Scholarship Scheme

UP Scholarship Update (01 April) UP Govt द्वारा प्रदान की जाने वाली Student Scholarship की अंतिम तारीख 31 मार्च 2022 थी, जो की निकल चुकी है लेकिन अभी तक की सारे छात्रों को उनकी छात्रवृत्ति प्राप्त नहीं हुई है| ऐसे मे योगी सरकार के द्वारा भी कोई Official बयान नहीं आया है की कब तक Scholarship दी जाएगी| इसके कारण 9th, 10th, 11th और 12th तक के सभी छात्र परेशान है और इसमे देरी होने की वजह जानना चाहते है|

Contents

1. उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति योजना (UP Scholarship NIC)

उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा फाइनेंसियल तौर पर कमजोर छात्रों की मदद करने के लिए यह सुविधा लोंच की गई है| जिसके माध्यम से 9, 10, 11, 12 या उससे भी आगे की पढाई करने वाले छात्र, अपनी वित्तीय परिस्थिति ठीक ना होने के कारण Scholarship ले सकते है| हर साल कई लाखों की संख्या में स्टूडेंट इस योजना में आवेदन करते है और अपनी पढाई के लिए स्कॉलरशिप प्राप्त करते है|

ऐसे की नये स्टूडेंट है जिन्हे इस योजना की जानकारी है लेकिन वे यह नहीं जानते की UP Scholarship Scheme मे Apply करने के लिए क्या योग्यताएं है, इसके लिए क्या डाक्यमेन्ट लगेंगे और छात्रवृत्ति कैसे प्राप्त होगी|

इन सभी समस्याओं के समाधान के लिए यूपी सरकार ने UP Scholarship Yojana से जुडी Website की भी शुरुवात की है, जिसके तहत आप आवेदन, स्टेटस, रिन्यूअल जैसी कई सारी चीजे कर सकते है|

तो आइये जानते है की कैसे एक छात्र इस Official Site के द्वारा UP Scholarship प्राप्त कर सकता है|

व्यापार के लिए लोन प्राप्त करे अभी – PM Mudra Yojana For Loan

2. Online Apply For UP Scholarship (2022)

अगर आप एक यूपी के छात्र है और स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करना चाहते है तो यह जरूरी है की आप इससे पहले आवेदन की अंतिम तारीख और जरूरी डाक्यमेन्ट की जांच कर ले| जिसके बाद Online Apply करने के लिए आप नीचे दी गई Step By Step प्रोसेस को फॉलो कर सकते है –

1. सबसे पहले Up Scholarship की ऑफिसियल वेबसाईट (scholarship.up.nic.in) पर जाए|

2. जिसके बाद आपको Home Page पर एक फॉर्म प्राप्त होगा, जिसे आपको फाइल करना है|

3. फॉर्म में आपको अपनी जाती का चुनाव करना होगा – SC, ST, General / OBC / Minority

4. फिर अपनी बाकी की सारी जानकारी को सही तरीके से भर देनी है|

UP Scholarship Reg form

5. जिसके बाद Form Submit कर देना है और आपका UP Scholarship रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा|

कैसे करे सुरक्षित निवेश – Best Post Office Scheme For Investment

3. UP Scholarship Required Document

UP स्कॉलरशिप फॉर्म भरने के लिए आपको निम्न डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी –

  • Email ID
  • Aadhar Card
  • Address Proof
  • Bank Statement
  • Cast Certificate
  • Mobile Number
  • Income Certificate
  • School Fee Receipt
  • Last Year Scholarship Statement
  • Marksheet of 8th,9th,10th,11th,12th.Etc.

4. Check UP Scholarship Status 2022

अब बात करते है की फॉर्म भरने के बाद की सारे छात्रों की शिकायत रहती है की उनकी Scholarship लास्ट डेट के बाद भी नहीं आई है| ऐसे मे मैं आपको बता दूँ की इसके 2 कारण हो सकते है –

  1. पहला की Govt के पास फंड नहीं होने के कारण वह दी गई Last Date को आगे बढ़ा देते है|
  2. जबकि दूसरे केस मे स्टूडेंट की Scholarship ही कई कारणों से रिजेक्ट हो जाती है

ऐसे मे आप पहले ही Scholarship Status Check कर सकते है और पता लगा सकते है की आपकी स्कॉलरशिप को Accept कर लिया गया है या फिर Reject कर दिया गया है|

UP Scholarship Status चेक करने के लिए नीचे दिए गए बहुत Simple Step को Follow करे –

जॉब छोड़कर बिजनेस कैसे शुरू करे – Best Business Ideas For High Income

For Fresh Login

यह Process उन लोगो के लिए है जो पहली बार (Fresh) Scholarship प्राप्त कर रहे है – 

1. Status Check करने के लिए सबसे पहले UP Scholarship Website पर जाए|

2. जिसके बाद Fresh Login After Registration पेज पर पहुंचे|

3. फिर आपके सामने कुछ इस तरह का Interface होगा|

Fresh Login After Registration

4. यहाँ आपको Registration Number, DOB, Password और Captcha Code भर देने है और उसके बाद Submit कर देना है और आप अपने Account में login हो जाएँगे, जिसके बाद आप आसानी UP Scholarship Status Check कर पाएँगे|

5. Forgot Password की स्थिति में आप हाई स्कूल रोल नंबर का इस्तेमाल कर सकते है या Password बदल सकते है|

For Renewal Login

अब बात करते है उन लोगो की जो पहले भी Scholarship प्राप्त कर चुके है और एक बार फिर से प्राप्त करना चाहते है| तो यह प्रोसेस भी उसी की तरह है, बस अबकी बार आपको Renewal Login पर जाना होगा और आपको इस तरह का फॉर्म मिलेगा –

Renewal Login after Registration

यहाँ पर भी आपको वही Registration Number, DOB, Password और Captcha Code आदि भर कर Submit कर देना है और फिर login होने के बाद Status देख सकते है|

जाने अब – घर बैठे Instagram से पैसे कैसे कमायें?

5. UP Scholarship Last Dates 2021-22

UP Scholarship 2021 से जुडी सभी प्रकार की Last Dates की जानकारी नीचे दी गई है –

Application Begin Date 20/07/2021
Deadline for Registration 10/01/2022
Deadline to Submit Printout to the College 24/01/2022

Pre Matric 09-10th Students

आवेदन शुरू होने की डेट23 July 2021
ऑनलाइन एप्लीकेशन लास्ट डेट25 Oct 2021
कम्पलीट फॉर्म लास्ट डेट 27 Oct 2021
हार्ड कॉपी सबमिट करने की डेट 28 Oct 2021
करेक्शन की डेट2-10 Nov 2021
PFMS स्टेटस डेट22 Oct – 01 Nov 2021
Scholarship बैंक खाते
में प्राप्त होने की डेट
27 Nov 2021

Pre Matric 11-12th Students

आवेदन शुरू होने की डेट20 July 2021
ऑनलाइन एप्लीकेशन लास्ट डेट21 Oct 2021
कम्पलीट फॉर्म लास्ट डेट 24 Oct 2021
हार्ड कॉपी सबमिट करने की डेट 27 Oct 2021
Scholarship बैंक खाते
में प्राप्त होने की डेट
30 Nov 2021

Postmatric Other Than Intermediate / Dashmottar Other Course

आवेदन शुरू होने की डेट20 July 2021
ऑनलाइन एप्लीकेशन लास्ट डेट21 Oct 2021
कम्पलीट फॉर्म लास्ट डेट 24 Oct 2021
हार्ड कॉपी सबमिट करने की डेट 27 Oct 2021
करेक्शन की डेट 11-16 Nov 2021
Scholarship बैंक खाते
में प्राप्त होने की डेट
Nov-Dec 2021

6. UP Scholarship Toll Free Numbers

यहाँ पर उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति योजना के तहत टोल फ्री नंबर दिए गए है, जिन पर आप इस स्कीम से जुडी जानकारी प्राप्त कर सकते है –

1. श्री पी के त्रिपाठी (संयुक्त निदेशक)

Number – 0522-2209270, Time – Morning 10:00 AM to 12:00 PM (Except Holidays)

2. पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश

Toll Free Number – 1800-1805-131

3. श्री अजित प्रताप सिंह (उप निदेशक)

Number – 0522 – 2288861 (Expect Holidays)

4. अल्प-संख्यक कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश

Toll Free Number – 1800-1805-229.

7. FAQ’s

Q. यूपी स्कॉलरशिप फॉर्म कैसे भरे? (How to Fill UP Scholarship Form)

सबसे पहले आपको यूपी सरकार की आधिकारित वेबसाईट पर जाकर न्यू स्कॉलरशिप फॉर्म पर क्लिक करना है| जिसके बाद आपके सामने एक फॉर्म होगा, जिसे सावधानी पूरक भरने के बाद आपको सभी जरूरी दस्तावेज अटैच कर देने है और सबमिट कर देना है| जिसके बाद आपका रेजिस्ट्रैशन कम्प्लीट हो जाएगा|

Q. यूपी स्कॉलरशिप स्टैटस कैसे चेक करे? (How to Check UP Scholarship Status)

UP Scholarship Website पर जाये, उसके बाद चेक स्टैटस पर क्लिक करे और अपने Registration Number, DOB, Password और Captcha Code भर देने है और उसके बाद Submit कर देना है| जिसके बाद आपका Status आपके सामने होगा|

Q. यूपी स्कॉलरशिप के पैसे कब आयेंगे? (When UP Scholarship Money Will Come)

जैसा की मैंने पहले बताया इसकी एक फिक्स्ट डेट होती है जो की 2021 मे किए गए आवेदन के लिए scholarship प्राप्त करने की तारीख 30 मार्च 2022 थी| ऐसे मे अगर आपकी रेजिस्ट्रैशन एक्सेप्ट हुए है तो आपको छात्रवृत्ति मिल जाएगी|


UP सरकार के द्वारा समय समय पर स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है और जरुरत पड़ने पर आवेदन की तारीख भी आगे बढाई जाती है| यदि कोई जानकारी मुझसे मिस्स हो गई है या आपका कोई सवाल है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है|


अभिषेक राजस्थान से हैं और वे हैप्पीहिंदी.कॉम पर बिज़नेस, इन्वेस्टमेंट और पर्सनल फाइनेंस के विषयों पर पिछले 4 वर्षों से लिख रहे हैं| उनसे [email protected] पर संपर्क किया जा सकता हैं|

अभी डीमेट अकाउंट खोलकर इन्वेस्टिंग शुरू करें!