यदि आप क्रेडिट कार्ड लेने की सोच रहे है या आप जानना चाहते है की आपके लिए कौनसा कार्ड बेस्ट रहेगा तो आप सही जगह पर है – इस पोस्ट में हम आपको Best Credit Card In India की जानकारी देनें वाले है|
जिसमें हम उन सभी टॉप क्रेडिट कार्ड की डिटेल इनफार्मेशन देंगे जो हर सेक्टर में बेस्ट है और साथ ही यह भी बतायेंगे की आपके लिए कौनसा Credit Card बेस्ट रहेगा|
Contents
Best Credit Card List (2020)
Best Credit Card | Annual Fees |
---|---|
ICICI Amazon Pay Card Card | Nil |
SBI Simply Click Card Card | Rs. 499 |
American Express Platinum Credit Card | Rs. 3500 |
Standard Chartered Super Value Titanium Credit Card | Rs. 1000 |
Standard Chartered Platinum Credit Card | Rs. 250 |
किसी भी क्रेडिट कार्ड को सेलेक्ट करने से पहले उसके सभी Important Points को चेक होता है, जैसे –
- कार्ड किसके लिए चाहिये?
- Annual Fees कितनी है?
- लेट पेमेंट चार्जेज कितने है?
- अप्रूवल कितना आसान है?
- क्रेडिट कार्ड की लिमिट कितनी है, आदि|
इस पोस्ट की हेल्प से आपको ये सभी काम करने की जरुरत नहीं पड़ेगी|
क्योकि हम आपको आपकी Requirement के हिस्साब से केवल Best Credit Card की ही जानकारी देंगे|
Credit Card Eligibility
क्रेडिट कार्ड लेने के लिए निम्न योग्यताएं होना जरुरी है –
- उम्र: 25-65 साल हो|
- आय: एक अच्छी इनकम सोर्स होना जरुरी है|
- क्रेडिट स्कोर: भी कम से कम 750 होना चाहिये|
- एड्रेस: आपका रेजिडेंशियल एड्रेस इंडिया का होना चाहिये|
- डॉक्यूमेंट: आइडेंटिटी प्रूफी और एड्रेस प्रूफ आवश्यक है|
Also Check: क्रेडिट स्कोर कैसे बढ़ाये?.
1 ICICI Amazon Pay Card
(Best Credit Card For Online Shopping)
अगर आप शॉपिंग का शौक रखते है तो कई सारे बैंक और कम्पनियाँ है जो आपको Shopping Credit Card प्रोवाइड करती है|
जिनकी मदद से आप हर खरीदारी पर Discount, Cash Back और Reward Point जीत सकते है|
ICICI Amazon Pay Card भी उनमे से एक है –
Annual Fees: Rs. 0 (Nil)
Late Payment Charges: Rs. 750
Eligibility: 750+ Credit Score
Approval: Easy 🙂
✦ Amazon Prime Member को हर अमेज़न खरीदारी पर मिलेगा 5% का Cashback.
✧ जबकि Non-Member को मिलगा हर खरीदारी पर 3% का Cashback.
✦ बिल पेमेंट और रिचार्ज पर 2% Reward Points और
✧ 100+ Amazon Pay Partner Merchants पर भी 2% Cashback.
✦ साथ ही Rs. 3,000 से ज्याद की खरीदारी पर मिलेगा 3 से 6 महीनों का No Cost EMI Plan.
✧ किसी भी अन्य पेमेंट पर 1% का कैशबेक (1 Reward point = 1 Rupee)
किन्हें लेना चाहिये?
अगर आप ज्यादातर टाइम Amazon से अपनी Shopping करते है तो यह कार्ड आपके लिये बेस्ट है – क्योकि यह बिलकुल फ्री है (No Annual Fees) और साथ ही हर अमेज़न खरीदारी पर आपको मिलता है कैशबेक|
2 SBI Simply Click Card Card
(Best Credit Card For Online Shopping)
Annual Fees: Rs. 499
Minimum Income: Rs. 20,000 (Per Month)
Late Payment Charges: Rs. 400-1300 (Depend on Payment Due)
Approval: Easy 🙂
✦ आप Amazon, BookMyShow, Lenskart आदि पर शॉपिंग करके 10X Reward Point कमा सकते है|
✧ इसके साथ ही बाकी अन्य ऑनलाइन खर्च पर 5X Rewards Point कमायें जा सकते है|
✦ कार्ड लेते ही आपको अमेज़न का Rs. 500 का Welcome Gift Card मिलता है|
✧ आप कभी भी क्रेडिट कार्ड लिमिट का 80% कैश निकाल सकते है|
✦ साथ ही हर 1 लाख के ऑनलाइन खर्च पर ₹2,000 का E-voucher मिलता है|
किन्हें लेना चाहिये?
वो व्यक्ति जो क्रडिट कार्ड की फिल्ड में नए है और एक ऑनलाइन शॉपिंग पर Discount और Cash Back चाहते है तो इस कार्ड के साथ जा सकते है|
3 American Express Platinum Travel Credit Card
Best Credit Card For Miles (Travel)
अगर आप एक Travelling Lover है और हर महीने कही ना कही ट्रेवल करते रहते है तो इस क्रेडिट कार्ड से आप काफी पैसा बचा सकते है – American Express
Annual Fees:
- पहले साल : Rs. 3500
- दुसरे साल : Rs. 5000
Minimum Monthly Income:
- Rs. 50,000
✦ 1 Reward Point हर Rs. 50 रुपयें के खर्च पर (Fuel, Insurance, Utilities, Cash Transactions, and EMI)
✧ साल में 1.9 लाख के ट्रेवल खर्चो पर मिलेगा Rs. 6,360 का Trevel Voucher.
✦ सालाना 4 लाख के ट्रेवल खर्च पर Rs. 9,440 का अतिरिक्त Trevel Voucher.
✧ आप कभी भी क्रेडिट कार्ड लिमिट का 80% कैश निकल सकते है|
✦ साथ ही Taj, SeleQtions और Vivanta Hotels की बुकिंग पर मिलेगा Taj Experiences Rs. 10,000 का E-Gift Card.
Other Benefits –>
- Offer and Discount In MakeMyTrip
- Lost Card Liability is Zero
4 Standard Chartered Super Value Titanium Credit Card
(Best Credit Card For Fuel)
Petrol & Diesel के दाम में बहुत ज्यादा बढौतरी हुई है| ऐसे में Fuel Expences खर्च भी बढ़ गया है लेकिन Standard Chartered Super Value Card आपको इस खर्च में थोड़ी राहत दे सकता है –
Annual Fees: Rs. 1000
Spending: Rs. 90,000 In a Year
Minimum Income: Rs. 55,000 Per Month
✧ 5% का Cashback अपने Fuel, Phone, and Bill Payment पर|
✦ Spent करे Rs. 150 और पाए 1 Reward Point.
✧ 5X Rewards किसी भी International POS Transactions पर|
✦ साथ बैलेंस ट्रान्सफर करने और लोन की फैसिलिटी भी|
✦ पहले 90 दिन में 1500 के Fuel खर्च पर पायें 100% Cashback (One Time)
Note: अगर आप बिल पेमेंट और फ्यूल आदि पर ज्यादा खर्च करते है तो आपके लिए यह क्रेडिट कार्ड बेस्ट रहेगा|
Related Post:-
5 Standard Chartered Platinum Credit Card
Best Credit Card For Salaried Person With Easy Approval
Annual Fees: Rs. 250
Minimum Salary: Rs. 25,000 (Per Month)
Approval Process: Easy 🙂
✧ पहले 60 दिनों में Use करने पर 1000 Reward Points मिलते है|
✦ Dining और Fuel पर हर Rs. 150 के खर्च पर 5x Reward Point.
✧ Uber Rides पर 20% तक का Cashback.
✦ इसके के साथ ही कई Shopping और Travel Offers मिलते रहते है|
Note: इस कार्ड के लिए अप्लाई करना बहुत ही आसन है और इसके चार्जेज भी बहुत कम है|
Conclution:
Q. आपके लिए इन सब में से Best Credit Card कौनसा है जो आपको लेना चाहिये?
यह आप पर Depend करता है| यदि आपके ज्यादातर खर्चे Shopping पर होते है तो आपको ICICI Amazon Pay Credit Card सेलेक्ट करना चाहिये|
उसी तरह यदि आपके Travelling Expences तो आपको उसके लिए American Express Platinum Card लेना चाहिये|
Note: Credit Card से जुड़ा कोई भी सवाल आप Comment Box में पूछ सकते है|
Mere pass icici wala credit card hai…)
ICICI Credit Card Best Hai – Usme Aapko Kaafi Offers & Cashback Milte Rahte Hai 👍
Icic bank account open kaise kare
Check this link – ICICI ऑनलाइन जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट खोले सिर्फ 5 मिनट में (Zero Balance)