पैसे बचाने के आसान तरीके (15 Tips to Save Money in Hindi)


अंग्रेजी की एक कहावत हैं :

A penny saved is a penny earned (आपके द्वारा एक-एक पैसा बचाना, पैसे कमाने के बराबर हैं)”

बचत करना Financial Freedom (अमीर बनने) की दिशा में उठाया गया पहला कदम हैं| अगर आप एक मिडिल क्लास आदमी है तो अधिक से अधिक पैसा कमाने से आपकी Financial Problems का समाधान नहीं होगा जब तक कि आप Money Save करना न सीख जाएँ|

जब आप धीरे-धीरे पैसा बचाना सीख जाते हैं और सही जगह निवेश करना शुरू कर देते हैं तो कुछ वर्षों बाद, आपका बचाया हुआ प्रत्येक पैसा आपके लिए पैसा कमाने लगता हैं और अमीर लोगों के अधिक अमीर बनने का यही रहस्य हैं|

“आपको पैसे पर नियंत्रण करना आना चाहिए, नहीं तो जिंदगी भर यह आपको गुलाम बना सकता हैं “

आज के ज़माने में बचत करना बहुत आवश्यक हैं और भारत के लोगो के पास कुछ आसान तरीके हैं जिससे वे ज्यादा बचत कर सकते हैं| हमें अपने भविष्य के लिए अभी से तैयारी करनी चाहिए और इसलिए लोग निवेश करते हैं| SIP और Mutual Fund एक सबसे अच्छा निवेश विकल्प हैं क्योंकि इसमें लोग हर महीने अपनी छोटी छोटी बचत के अनुसार निवेश कर सकते हैं जो आगे जाकर हमें अच्छा Return दे सकते हैं |

लोगो क पास बहुत आसान तरीके हैं जिससे वो बचत कर सकते हैं, उसमे से Money Saving के कुछ तरीके इस प्रकार हैं:

Easy Tips to Save Money (Hindi Guide) – बचत करने के आसान तरीके 

#1 Monthly Budget (बजट बनाये)

सभी लोगो को महीने का बजट बनाना चाहिए जिससे यह पता चले के Income और Expenses कितनी हैं| ज्यादातर लोग इसे गंभीरता से नहीं लेते लेकिन इससे आप बहुत सारा पैसा बचा सकते हैं| इसका सीधा सा तरीका हैं कि आप अपने खर्चों का हिसाब रखना शुरू कर दीजिये फिर महीने के अंत में उसमें से फालतू खर्चे हटा दीजिये और उसके आधार पर अगले महीने का बजट बना दीजिये|

आप Excel sheet या अपने फ़ोन में Play Store से कोई भी App Download कर सकते हैं और महीनें में होने वाले खर्च की एक सूची बना सकती हैं। इस सूची में  Shopping, Gifting और Partying इत्यादि जैसे खर्चों को भी शामिल करें।

जिन लोगो को सही में बचत करनी हैं वो हमेशा अपने वेतन से कुछ पैसे निकल दे और बचे हुए राशि से घर का बजट बनाये| सभी तरह के खर्च इस बजट में लिखने चाहिए जिससे बिन ज़रुरी खर्च को रोका जा सके |

#2 Use Induction Stoves (इंडक्शन चूल्हे का इस्तेमाल)

LPG खाना बनाने का सबसे सस्ता तरीका नहीं हैं| रसोई गैस पर भी बचत हो सकती हैं यदि इंडक्शन चुल्हा इस्तेमाल किया जाये| खाना बनाते समय बहुत से व्यंजन होते हैं जिससे सीधे गैस की ज़रुरत नहीं होती तो उस समय इंडक्शन का इस्तेमाल करना चाहिए| यह चूल्हे बिजली पर चलते हैं पर इसमें बहुत कम बिजली का उपयोग होता हैं और इस तरह हम रसोई गैस पर बचत कर सकते हैं |

#3 Fixed Deposit (फिक्स्ड डिपोजिट)

ज्यादात्तर लोगों का बहुत सारा पैसा Saving Account में पड़ा रहता हैं जहाँ पर आपको 4% ब्याज मिलता हैं| कई ऐसे Banks हैं जिनके Saving Account पर आप 6% तक ब्याज पा सकते हैं, इसके अलावा आप Auto Sweep Facility का उपयोग कर सकते है जिससे कि Saving Account में पड़ा अधिक पैसा Automatically फिक्स्ड डिपाजिट में कन्वर्ट हो जाए और आपको FD के बराबर ब्याज मिले| इससे सम्बंधित पूरी पोस्ट यहाँ पर पढ़ सकते हैं :

Saving Bank Account पर High Interest कैसे कमायें

#4 Invest Your Money (अपने पैसे को इन्वेस्ट करें)

ज्यादातर लोगों का पैसा या तो Saving Account में पड़ा रहता हैं या फिर वे FD या LIC में निवेश करते हैं| कुछ लोग Mutual Fund में निवेश करते हैं और Risk उठाने से घबराते हैं|

Insurance और Investment को Mix ना करें और अपने Future Plan के अनुसार कुछ पैसा Term Insurance खरीद लें और बाकी का पैसा अलग अलग Investment Schemes जैसे Fixed Deposit, Mutual Fund, Equity आदि में निवेश करके अपना एक मजबूत Investment Portfolio बना लें|

थोड़ी सी Risk उठायें और शेयर मार्केट की सिक्योरिटीज जैसे Equity, Bond आदि में भी कुछ पैसा इन्वेस्ट करें| Shares या Equity में Risk होती हैं लेकिन सही ज्ञान और रिसर्च के साथ Long Term Approach से Invest करने पर सबसे अधिक Return शेयर्स में ही मिलता हैं| इन्वेस्टमेंट आप्शन के बारे में अधिक जानकारी के लिए यह लेख देखिये – पैसा कहाँ निवेश करें – Best Investment Options 

#5 Save Money on Mobile and Internet Expenses (मोबाइल खर्चे पर बचत)

Mobile और Internet आज ज़रुरत बन गई हैं और इस पर लोग बहुत खर्च भी करते हैं| बचत के लिए सबसे पहले इसी खर्च पे कटौती करनी चाहिए| अगर आप पोस्टपेड प्लान उपयोग कर रहे हैं तो अपने इस्तेमाल के अनुसार प्रीपेड कनेक्शन ले लेना चाहिए जिससे हम अति प्रयोग न करे| इंटरनेट रिचार्ज हो तो बात करने के लिए वाट्सएप्प जैसी एप्लिकेशन का इस्तेमाल करना चाहिए, इससे बैलेंस की बचत होती हैं|

आजकल कई जगह मुफ्त वाई – फाई मिलता हैं तो उसका इस्तेमाल करना चाहिए| हमें अपने महीने के आवश्यकता के अनुसार बैलेंस और इंटरनेट रिचार्ज करवाना चाहिए|

JIO के आने के बाद Data सस्ता हो गया हैं और कुल Mobile Expenses में कमी आई हैं लेकिन आपको यह बात ध्यान रखनी होगी कि जितनी जरुरत हो उतना ही Data का प्लान ले| वर्तमान में सभी टेलिकॉम कम्पनीज कम्पटीशन और Market पर कब्ज़ा करने लिए आपको अधिक अधिक Data सस्ते में दे रही ताकि आपको इसकी आदत पड़, फिर धीरे धीरे Plans की Price बढ़ा दी जाएगी|

#6 Save Electricity, Save Money (बिजली की बचत)

बिजली के बिल पे भी बचत की जा सकती हैं लेकिन हममें से ज्यादातर लोग अपनी आलस के कारण इसे अनदेखा कर देते हैं, पर ये गलत हैं|

यदि ट्यूब लाइट और पंखे की ज़रुरत न हो तो हमें उसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए । हमेशा ध्यान रखे जब  कमरे से बाहर जाये तब सभी स्विच बंद कर दीजिये और यह अपने घर मैं बच्चो को भी सिखाये| मोबाइल अगर चार्ज हो गया हो तो अवश्य चार्जर को सौकिट से निकल दे और स्विच बंद कर दीजिये| अगर हम अपने ऑफ़िस और घर में यह सब का ध्यान रखे तो बिजली के बिल पे बचत हो सकती हैं |

यदि आप बिजली के खर्च को बिलकुल ही बंद करना चाहते है तो आप अपने घर में सोलर पैनल लगवा सकते है जिससे आपके लिए बिजली के बिल का खर्चा हमेशा के लिए बंद हो जायेगा| आजकल सभी लोग अपने घर में सोलर पेनल्स लगवा रहे है और सरकार भी इसे बढ़ावा दे रही है इसलिए आपको सोलर सिस्टम पर सरकार की और से सब्सिडी भी मिल सकती है|

#7 Sale Your Old Stuff (पुराना सामान बेचकर करे बचत)

आज कल बहुत सी ऐसे ऑनलाइन साइट हैं जहाँ हम पुराना या बिना ज़रुरी सामान बेच कर उससे कुछ पैसे कमा सकते हैं| सामान जिसकी ज़रुरत न हैं और न होगी यह पता हो तो ऐसे साइट पे फोटो डालकर ऑनलाइन बेच देना चाहिए | इससे घर से बेकार सामान भी निकल जायेगा और उसके बदले में कुछ पैसे भी कमा सकते हैं |

#8 Save Tax (सेव टैक्स)

ज्यादात्तर Salaried Employees अगर प्रयास करे तो बहुत सारा टैक्स बचा सकते हैं| इसके लिए कई सारे विकल्प और Investment Schemes होती हैं जिसमें Invest करने पर Income Tax में डिडक्शन मिलता हैं| Provident Fund, PPF, Sukanya Samridhi Yojana, Term Deposit, ELSS Mutual Fund में निवेश करके आप आसानी से Income Tax बचा सकते हैं|

#9 Shopping (खरीददारी)

हमेशा खरीदारी की सूची बनानी चाहिए जिससे हमें पता चले कि किस वस्तु की आवश्यकता हैं और हम बिना जरुरत की चीजें लेकर नहीं आये| जब भी मार्किट जाते हैं तो सभी वस्तु देख कर आकर्षित हो जाते हैं और बिना ज़रुरी सामान भी ले लेते हैं जिससे महीने का बजट बिगड़ जाता हैं|

इसके साथ ही आपको योजना बना कर खरीददारी करनी चाहिए जैसे अगर आप किसी महीने कोई ड्रेस या नई साड़ी लेने का सोच रही हैं तो इसकी प्लानिंग आपको पिछले कुछ महीनों पहले से ही करनी होगी| हर महीनें थोड़ा-थोड़ा पैसे बचाने से, आपका बजट भी नहीं बिगड़ेगा।

ध्यान रखें कि बाजारों में और Shopping Stores पर वस्तुओं को इस तरह से व्यवस्थित किया जाता हैं और उसकी Price इस तरह से फिक्स की जाती हैं कि कस्टमर आकर्षित होकर खरीद ले| Online Shopping Sites पर भी ऐसा ही होता हैं| आकर्षित होकर बिना जरूरत की वस्तुएं ना खरीदें, Money Save करें|

#10 Save Money on Traveling (ट्रेवलिंग पर करे बचत)

पेट्रोल 100 रुपये से ऊपर है ऐसे में आजकल सभी लोग अपने वाहन का इस्तेमाल करते हैं ऑफ़िस के लिए जिस से पेट्रोल खर्च और साथ ही प्रदुषण बढ़ता हैं| लोगो को सार्वजनिक परिवाहन का इस्तेमाल करना चाहिए जिससे पेट्रोल का खर्च काम किया जा सके| यदि मार्केट पास ही हो तो वाहन की जगह पैदल चल कर जाना चाहिए |

इसके साथ ही यदि आप पेट्रोल खर्च को और कम करना चाहते है तो आप इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद सकते है| यह केवल बिजली पर ही चलता है जिससे आपके वाहन का खर्च कम हो जायेगा|

#11 Online Shopping and Offers (ऑनलाइन खरीददारी और ऑफर्स)

आज कल बहुत सी ऑनलाइन साइट हैं जिस से हम सभी ज़रुरत का समान खरीद सकते हैं| हमें एसी ही वेबसाइट से खरीदी करनी चाहिए क्योंकि इससे समय की बचत होती हैं और साथ ही पेट्रोल का भी खर्च बच सकता हैं| ऑनलाइन साइट से खरीदारी करने से कैशबैक भी मिलता हैं जिससे हम और जरुरी खरीदारी कर सकते हैं| बहुत सी ऐसी साइट हैं जो काफी अच्छी छूट देती हैं जो हमें बचत करवा सकती हैं |

Online Shopping से पहले सभी Websites पर Price को Compare कर लें और इससे सम्बंधित Coupons और Discount Offers भी सर्च कर लें|

कुछ लोग यह भी ट्रिक लगते हैं कि वे खरीदने से कुछ दिन पहले उस आइटम को Shopping Cart में Add करके रख देते हैं और जब E-Commerce कंपनी इसको ट्रैक करती हैं तो वे Customer को Discount Codes Offer करती हैं ताकि Customer उसे खरीद ले| इस तरह आप कुछ जगह पर इस ट्रिक से Discount पा सकते हैं, लेकिन यह हर समय काम नहीं करती|

लेकिन Buy 2, Get 1 जैसे ऑफर्स से बचें क्योंकि ज्यादातर परिस्थितियों में यह आपके लिए सही साबित नहीं होते| एक साथ तीन जीन्स या शर्ट खरीदने का क्या फायदा?

#12 Eating Out (बाहर खाना)

होटल में खाना बहुत ही महँगा हो गया हैं इसलिए लोगो को घर में ही तरह तरह के स्वादिष्ट व्यंजन बनाने चाहिए| घर में पार्सल मंगवाने से भी होटल के बिल पे कटौती हो सकती हैं| आजकल ऑनलाइन फ़ूड डिलीवरी कंपनियां जैसे स्विगी और ज़ोमेटो बहुत प्रचलन में है और ये कंपनियां कभी-कभी ग्राहकों को घर पर खाना मंगवाने के लिए अच्छे ऑफर्स  भी देती है आप इनका इतेमाल भी कर सकते है|

#13 Rent (किराया)

घर या ऑफ़िस का किराया हमारे वेतन में से काफी बड़ा हिस्सा ले जाता हैं इसलिए हमें किराये पे घर लेते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए| हमें हमारे ज़रुरत के अनुसार घर लेना चाहिए जिससे अधिक किराया न देना पड़े| यदि हमें अपने ऑफ़िस के पास ही किराये पे घर मिल जाता हैं तो वाहन का खर्च बच सकता हैं |

#14 Use Debit Card (डेबिट कार्ड का प्रयोग करे)

क्रेडिट कार्ड पर शॉपिंग करने से आपको ख़र्चों का पता नहीं चलता और अंत में जब बिल आता है तो आपको पता चलता है| इसलिए बेहतर है कि आप शॉपिंग करते समय डेबिट कार्ड का प्रयोग करें|

इसके साथ ही इस बात का भी ध्यान रखे की हमेशा जिस बैंक में आपका एकाउंट है उसी बैंक के ATM से पैसे निकालें| क्योकि एक महीने में 5 बार से ज्यादा किसी अन्य बैंक के ATM का प्रयोग करने से 20 से 23 रुपए हर Transaction पर एक्स्ट्रा चार्ज लगता है|

#15 Other Tips To Save Money

  • अगर आप नया एंड्राइड फ़ोन लेने का सोच रहे हैं तो बस कुछ महीनों का इंतज़ार करें| क्योकि अक्सर गैजेट्स का प्राइस कुछ दिनो के बाद कम होने लगता है|
  • समय-समय पर इन्टरनेट पर बहुत से वेबसाइट नए-नए ऑफर निकालते हैं, ऐसे ऑफर को आप चेक कर सकते हैं और अपनी जरूरतों की चीजों को उसी समय खरीद सकते हैं|
  • शॉपिंग जाते समय लिस्ट बना कर ले जाएँ| बचत करने का यह एक बेहतरीन तरीका है| इसलिए अगली बार जब आप शॉपिंग पर जाएँ तो उससे पहले अपने जरूरतों के हिसाब से लिस्ट बना लें|
  • अगर आप किसी पार्टी करने का प्लान बना रहे हैं तो बाहर जाकर किसी रेस्टोरेंट में पार्टी करने की बजाय घर पर ही पार्टी करने का प्लान बनाए| इससे आप कम खर्च में ही ज्यादा एन्जॉय करेंगे|
  • अगर आपको सिगरट या शराब इत्यादि का शौक है तो इसे छोड़ने का प्रयास करें क्योकि ऐसा करने से पैसों के साथ-साथ, आपकी सेहत का भी नुक्सान होता है|

 

हो सकता है कि आपको ऐसा लगे कि इन तरीकों से आप ज्यादा पैसा नहीं बचा पाएंगे, लेकिन आप इन तरीकों को अपना कर देखें| शायद शुरू में आप ज्यादा पैसा न बचा पाए लेकिन इन पैसों की एहमियत आपको तब पता चलेगी जब आपको इनकी जरुरत होगी|

 

अपने पैसों को बढाने का प्रयास करे  

केवल पैसों की बचत करने से पैसे की सारी समस्याओं का समाधान नहीं निकल सकता इसलिए बचत के साथ-साथ आपको अपनी इनकम को बढाने के लिए कुछ ऐसा करना होगा की आपकी मेन इनकम के साथ-साथ साइड इनकम भी होती रहे| साइड इनकम के लिए 2 सबसे बेस्ट तरीके जिन्हें आप फॉलो कर सकते है –

 

#1 अपनी हॉबीज से पैसे कमाने का प्रयास करे 

यह सबसे अच्छा तरीका है साइड इनकम का, यदि आपकी कोई ऐसी हॉबी है जिसे लोग सीखना चाहते है तो आप उससे पैसे कमा सकते है| अगर आपको बेकिंग का शौक है तो आप अपने खाली समय में बेकिंग कर सकते हैं ऐसा करने से आप अपने काम को एन्जॉय भी सकते हैं और पैसे भी कमा सकती हैं|

इसके अलावा अगर आपको डांसिंग, म्यूजिक, एयरोबिक्स इत्यादि चीजों का शौक है तो आप इससे पैसे भी कमा सकती हैं| आपको बस लोगो को अपनी हॉबी सिखानी आनी चाहिए| इस काम के लिए Youtube भी एक अच्छा विकल्प है| 

#2 पार्ट टाइम जॉब 

आज कल बहुत से ऐसे Part-Time जॉब उपलब्ध हैं जैसे- Content Writer, BPO Executives, Transcriptionists इत्यादि, इनसे आप पैसे कमा सकते हैं| Part Time Jobs के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप इस आर्टिकल को पढ़ सकते है – घर बैठे काम करके पैसे कमाए 

 

पैसों की कमी को पूरा करने के इन आर्टिकल को भी जरुर पढ़ें :

 

 

 


अभिषेक राजस्थान से हैं और वे हैप्पीहिंदी.कॉम पर बिज़नेस, इन्वेस्टमेंट और पर्सनल फाइनेंस के विषयों पर पिछले 4 वर्षों से लिख रहे हैं| उनसे [email protected] पर संपर्क किया जा सकता हैं|

4 Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  1. mujhe yh post पैसे बचाने के आसान तरीके bhut achchhi lgi ab hum bhi in ke dwara apne pese bcahyege or oro ko bhi iski slah denge.

अभी डीमेट अकाउंट खोलकर इन्वेस्टिंग शुरू करें!