युनाइटेड बैंक ऑफ़ इंडिया बैलेंस चेक | Missed Call Number & SMS Banking


United Bank Balance Enquiry Number

Contents

United Bank of India Account Balance Check करने के लिए अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 09015431345 पर Missed Call दे|

यदि आपका मोबाइल नंबर युनाइटेड बैंक खाते से link नहीं है तो आप उसे कुछ इस तरह से Register कर सकते है –

1 Register Mobile Number

  1. पहले नजदीकी ब्रांच में जाएँ|
  2. अपने Mobile Number Register के लिए KYC फार्म ले|
  3. उसमे अपने Mobile Number और बाकि Details को दर्ज करे|
  4. फिर उसके साथ अपने ID Proof को Attach करे|
  5. जिसके बाद सबमिट करने के 24 घंटों में नंबर लिंक कर दिया जाएगा|

2 Missed Call Number

आप अपने Register Mobile Number से नीचे दिए गये नंबर पर मिस्ड कॉल करके अपना बैलेंस चेक कर सकते है –

Balance Enquiry: 09015431345

3 SMS Banking

SMS Banking द्वारा अपना बैलेंस चेक करने के लिए नीचे दिए गये मैसेज को टाइप करे और 9223173933 पर भेज दे –

  • Check Balance: BAL<MPIN>
  • Mini Statement: MINI<MPIN>

4 USSD Code

1. अपने Register Mobile Number से *99*63# या *99# को डायल करे|

2. जिसके बाद आपको एक फ़्लैश मैसेज प्राप्त होगा|

3. जिसमें बैलेंस चेक करने के लिए 1 और मिनी स्टेटमेंट के लिए 2 एंटर करके Replay कर दे|

4. जिसके बाद आपको अपना MPIN Enter करना होगा|

5. और आपको SMS के माध्यम से बैलेंस की जानकारी मिल जाएगी|

5 Mobile Banking

नीचे दिए गये App को डाउनलोड करके भी आप युनाइटेड बैंक बैलेंस चेक कर सकते है –

6 Net Banking

Net Banking से बैलेंस चेक करने का तरीका –

  1. पहले United Bank Of India की वेबसाइट पर जाए|
  2. फिर अपनी User ID से लॉग इन करे|
  3. फिर उसमे “Account Summary” का ऑप्शन जाए |
  4. उस पर क्लिक करके अपना बैलेंस चेक कर ले|

7 Via ATM

ATM से बैलेंस चेक करने के लिए –

  1. अपने नजदीकी ATM में जाएँ|
  2. और अपना कार्ड स्वाइप करे|
  3. फिर 4 अंको का पिन डाले|
  4. उसके बाद “Balance Enquiry” पर क्लिक करे|
  5. और अपना Balance Check कर ले|

8 Customer Care Number

इन सभी सुविधाओ के अलावा आप Customer Care Number पर भी कॉल कर सकते है – (Toll-Free Number) 1800 345 0345

रिलेटेड पोस्ट –

> सभी बैंकों का बैलेंस कैसे देखे?

> अल्लाहाबाद बैंक बैलेंस इन्क्वारी|

> यूनियन बैंक बैलेंस कैसे चेक करे?

> सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया बैलेंस चेक|

> सिंडिकेट बैंक बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट|

तो कुछ इस तरह से आप अपने United Bank का बैलेंस देख सकते है, इसके आलावा यदि आपके मन में कोई और भी सवाल है तो हमें Comment Box में पूछ सकते है|


अभिषेक राजस्थान से हैं और वे हैप्पीहिंदी.कॉम पर बिज़नेस, इन्वेस्टमेंट और पर्सनल फाइनेंस के विषयों पर पिछले 4 वर्षों से लिख रहे हैं| उनसे [email protected] पर संपर्क किया जा सकता हैं|

0 Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी डीमेट अकाउंट खोलकर इन्वेस्टिंग शुरू करें!