Syndicate Bank का Balance कैसे चेक करे(2022)


Syndicate Bank Balance Check

Syndicate Bank भारत का काफी पुराना बैंक है, लेकिन कुछ ही समय पहले इसे Canara Bank में Merge कर दिया गया है – जिसका प्रभाव 1 April 2020 से शुरु हो गया है|

Syndicate Bank Balance

>>>Check Online Bank Balance<<<

अपने सिंडिकेट बैंक का खाता बैलेंस या मिनी स्टेटमेंट चेक करने के लिए आप Missed Call Number की सहायता ले सकते है –

#1 Register Your Number

Syndicate Bank Register Mobile Number

Missed Call Facility शुरु करने के लिए अपने बैंक खाते से लिंक मोबाइल नंबर से नीचे दिया हुआ Message Type करके 9210332255 पर भेज दे|

  • SREG<Space>Customer-ID

Note: Customer ID की जानकारी आप अपनी पासबुक से प्राप्त कर सकते है|

सिंडिकेट बैंक का बैलन्स चेक करने के लिए आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते से लिंक होना जरूरी है| यदि आपका Mobile Number ही आपके खाते से link नहीं है या आप अपने खाते से link नंबर भूल चुके है तो इसके लिए –

  • सबसे पहले अपनी बैंक ब्रांच पहुंचे|
  • फिर मोबाइल नंबर चेंज करने का फॉर्म प्राप्त करे|
  • अब उसमे अपने नंबर भरकर आधार कार्ड के साथ जमा करवा दे|
  • अगले 24 घंटों में आपका खाता उससे लिंक हो जाएगा|
  • और फिर आप Missed Call Facility शुरु कर पाएँगे|

#2 Missed Call Number

Syndicate Bank Missed Call Number

जब आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर हो जाए तो आप अपने Register Mobile Number से 9210332255 पर Missed Call देकर अपना Account Balance चेक कर सकते है|

Missed Call देने पर 2 रिंग के बाद कॉल ऑटोमेटिक कट हो जाएगा और आपको बैलेंस का विवरण मैसेज द्वारा प्राप्त हो जाएगा|

#3 USSD Code

Syndicate Bank Balance USSD Code

USSD Code से बैलेंस चेक करना और भी आसान है –

  • अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से *99*55# Dial करे|
  • कुछ सेकंड्स में ही आपको एक मैसेज प्राप्त होगा|
  • जिसमे बैलेंस चेक करने के साथ साथ कई अन्य ऑप्शन भी मिल जायेंगे|
  • फिर आप उसके अनुसार Reply देकर अपना बैलेंस देख पाएँगे|

#4 Internet & Mobile Banking

Syndicate Bank Mobile Banking

Mobile Banking –

इसके लिए आपको आप मुख्य रूप से 3 Mobile Apps में से किसी भी एक ऐप्प का इस्तेमाल करके बैलेंस चेक कर पाएँगे –

  1. >Synd Mobile
  2. >Synd e-Passbook
  3. >Synd UPI

Net Banking –

अगर आपके पास Internet Banking है तो आप Username और Password डालकर, अपने Net Banking में Login करके अपना Syndicate Account Balance Check कर सकते है|

#5 ATM Banking

Syndicate Bank ATM Banking

  • यहाँ आप ATM के द्वारा भी अपने सिंडिकेट बैंक का बैलेंस चेक कर सकते है|
  • लेकिन मैं आपको यहाँ पर यही सलाह दूंगा की इसका इस्तेमाल कम से कम करे|
  • क्योंकि आप जानते है की बैंक ATM Transaction/Balance Enquiry पर एक लिमिट रखता है|
  • और उस लिमिट से ज्यादा Transaction होने पर वह चार्ज लगाता है|
  • इसीलिए केवल ऊपर दिए गए तरीको से ही अपने सिंडिकेट बैंक का बैलेंस चेक करे|
  • जिसे आप आसनी से घर बैठे ही कर सकते है|

Related Post –


अभिषेक राजस्थान से हैं और वे हैप्पीहिंदी.कॉम पर बिज़नेस, इन्वेस्टमेंट और पर्सनल फाइनेंस के विषयों पर पिछले 4 वर्षों से लिख रहे हैं| उनसे [email protected] पर संपर्क किया जा सकता हैं|

0 Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी डीमेट अकाउंट खोलकर इन्वेस्टिंग शुरू करें!