Central Bank of India Account Balance Enquiry By Missed Call Number & SMS


Central Bank Balance Enquiry Number

Central Bank of India भारत का काफी पुराना बैंक है जिसके साथ लाखो ग्राहक जुड़े हुए है| आज हम उनके लिए Account Balance Check करने सम्बन्धी जानकारी लाए है जिससे वे केवल अपने Phone के माध्यम से ही सीर्फ 1 मिनट में बैलेंस चेक कर पाएँगे|

Contents

Central Bank Account Balance

नीचे दिए गए तरीको का उपयोग करने के लिए यह जरुरी है की आपका Mobile Number आपके सेंट्रल बैंक के खाते से लिंक होना चाहिये|

Register Your Number

अगर नंबर रजिस्टर नहीं है तो आप अपने बैंक में जाकर KYC Form भरकर, उसे आधार कार्ड या किसी भी ID Proof के साथ जमा करवा दे| जिसके बाद अगले कुछ ही घंटो में आपका नंबर link कर दिया जाएगा|

1 Misscall Number

Central Bank Missed Call Number

इसके लिए बस आपको नीचे दिए नंबर पर अपने Register Mobile Number से Missed Call देना है –

2 SMS Alert

Central Bank Balance SMS Alert

SMS द्वारा अकाउंट बैलेंस विवरण प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए मैसेज को Type करके 9967533228 पर भेज दे –

  • BALAVL<space>Account Number<space>MPIN

3 Phone Banking

Central Bank Balance Mobile Banking

Phone Banking के लिए आप कुछ Apps का इस्तेमाल कर अपने Account Balance को किसी भी समय कभी भी देख सकते है –

आप Cent Mobile और MobLite से Money Transfer करने, Balance देखने, Mini Statement देखने, NEFT और UPI जैसे कई काम कर पाएंगे|

जबकि अप Cent m-Passbook से अकाउंट लेनदेन के सभी Details को जान पाएँगे|

4 USSD Code

Central Bank USSD Code

Central Bank USSD Code का इस्तेमाल करने के लिए भी जरुरी है की आपका Mobile Number आपके खाते से link हो, जिसके बाद –

  • अपने रजिस्टर नंबर से *99*51# Dial करे|
  • कुछ सेकंड्स में ही आपके सामने कई सारे विकल्प होंगे|
  • उसमे से A/C Balance या Balance Enquiry को Select करे|
  • और उसके अनुसार अपना Reply करे|
  • फिर अपने UPI PIN डाले| और अंत में
  • आपको खाता बैलेंस दिखाई देने लगेगा|

5 ATM Banking

Check Central Bank Balance By ATM

ATM का इस्तेमाल करना तो सभी जानते – फिर भी जो लोग नहीं जानते वे नीचे दिए गए तरीके से अपने Central Bank के Account Balance का विवरण देख पाएँगे –

  • सबसे पहले ATM में अपना Debit Card स्वाइप करे|
  • जिसके बाद 4 अंकों का PIN दर्ज करे|
  • अब “Balance Enquiry/Mini Statement पर जाए|
  • और आपका बैलेंस आपके सामने होगा|

6 Toll Free Number

Central Bank of India Toll Free Number

खाता धारक Toll Free Number 1800 22 1911 पर भी Call करके अपने Account Balance की Enquiry कर सकता है|

Related Post –


अभिषेक राजस्थान से हैं और वे हैप्पीहिंदी.कॉम पर बिज़नेस, इन्वेस्टमेंट और पर्सनल फाइनेंस के विषयों पर पिछले 4 वर्षों से लिख रहे हैं| उनसे [email protected] पर संपर्क किया जा सकता हैं|

0 Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी डीमेट अकाउंट खोलकर इन्वेस्टिंग शुरू करें!