क्रेडिट सुधार – लोन लेने के लिए CIBIL Score कैसे ठीक करें


Credit Score kaise sudhare

CIBIL Score या क्रेडिट स्कोर, आपके द्वारा लोन लेने की प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हैं और अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा हैं तो आपको सरलता से लोन या Credit Card मिल जाता हैं लेकिन अगर आपका Cibil Score खराब है तो आपको अनेक मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है जैसे कि आपको बैंक लोन नहीं देगी, आपको क्रेडिट कार्ड जारी नहीं होगा या क्रेडिट कार्ड की लिमिट अधिक नहीं होगी|

CIBIL Score क्या हैं

सिबिल स्कोर या Credit Score आपके पिछले कर्ज और क्रेडिट कार्ड के भुगतानों के आधार पर तैयार किया गई क्रेडिट रिपोर्ट या स्कोर होता हैं जो आपकी क्रेडिट क्षमता या लोन चुकाने की क्षमता को दर्शाता हैं|अगर आपने समय पर पिछले लोन या क्रेडिट कार्ड का भुगतान कर दिया हैं तो आपका Credit Score ज्यादा होगा, लेकिन अगर आपने लोन समय पर नहीं चुकाया तो आपका क्रेडिट स्कोर कम होगा|

700 से ज्यादा का CIBIL Score अच्छा माना जाता हैं और इस स्थिति में लोन लेने में आसानी रहती हैं| लेकिन अगर आपका Credit स्कोर 700 अंको से कम हैं तो बैंक से लोन लेना मुश्किल हो जाता हैं, ऐसी स्थिति में आपको जल्द से जल्द CIBIL Score में सुधार करने के प्रयास करने चाहिए|

क्रेडिट स्कोर के बारे में पूरी जानकारी के लिए इस लेख को देखें – Credit Score क्या हैं और Loan प्राप्त करने के लिए Cibil Score कितना होना चाहिए

CIBIL Score खराब क्यों होता है?

ऐसी बहुत से कारण है जो आपके क्रेडिट स्कोर अथवा सिबिल स्कोर को प्रभावित करते है ये कारण निम्न है:-

Loan या Credit Card के भुगतान में देरी – आपका क्रेडिट स्कोर आपके भुगतान के तरीको पर निर्भर करता है| अगर आपने EMI भरने मे गलती या देरी की या फिर अन्य भुगतान में देरी की है तो यह आपके क्रेडिट स्कोर पर गलत प्रभाव डालेगा जिससे आपका क्रेडिट स्कोर गिर सकता है|

कम समय मे बार-बार Loan लेना- अगर आप कम समय मे बार-बार लोन ले रहे है या एक साथ कई सारे Credit Card ले रहे हैं तो इससे आपका क्रेडिट स्कोर कम हो सकता है क्योकि ज्यादा loan लेने पर यह शंका रहती है कि व्यक्ति loan चुका पाएगा या नहीं|

क्रेडिट सीमा से अधिक उपयोग- आप अपनी क्रेडिट सीमा से अधिक राशी का उपयोग करेगे तो आपका क्रेडिट स्कोर स्वतः ही कम होने लगेगा, इसलिए अपने क्रेडिट कार्ड का उसकी सीमा तक ही उपयोग करे|

जॉइंट लोन के समय- अगर आपने किसी अन्य साथी के साथ मिलकर जॉइंट लोन लिया है तो आपके साथी का खराब सिबिल स्कोर आपका Cibil स्कोर भी कम कर सकता है|

असुरक्षित लोन- असुरक्षित लोन को जल्दी से जल्दी चुका दे क्योकि यह आपके क्रेडिट स्कोर को प्रभावित करता है और आपका Cibil स्कोर धीरे-धीरे कम होने लगता है|

How to Improve Credit Score – सिबिल स्कोर मे सुधार कैसे करें

आप अपने CIBIL Score को आसानी से सुधार सकते है| इसके लिए आपको कुछ सामान्य बातो को ध्यान मे रखना होगा जिससे आपका सिबिल स्कोर प्रभावी रूप से सुधर सकता है|

सिबिल स्कोर मुख्य रूप से चार Factors के आधार पर तय होता हैं|  30% Cibil Score आपके द्वारा समय पर लोन चुकाने, 25% Secured या Unsecured Loan पर, 25% क्रेडिट एक्सपोज़र और 20% Loan के उपयोग पर तय होता हैं|

सिबिल स्कोर को सुधारने के लिए आपको निम्न बातो को ध्यान मे रखना जरूरी है:

  • अपने सारे भुगतान समय पर कर दे|
  • सुरक्षित लोन को ज्यादा अहमियत दे तथा असुरक्षित लोन से दूर रहे|
  • क्रेडिट कार्ड मे लिमिट से ज्यादा लोन न ले|
  • अपने अकाउंट से लेन देन जारी रखे अथवा अपने अकाउंट को बंद न करे|
  • हमेशा अपने अकाउंट तथा अपने क्रेडिट स्कोर की जानकारी रखे|
  • बैंक से लिए गये लोन को समय पर तथा जल्दी से भुगतान कर दे|
  • लोन या वित्तीय कार्य के लिए गारंटी देने वाला व्यक्ति सक्षम होना चाहिए और गारंटी देने वाले व्यक्ति के अकाउंट की जानकारी रखनी चाहिए|
  • ज्यादा लोन न ले, जितना हो सके लोन लेने से बचे क्योकि ज्यादा लोन का भार आपके क्रेडिट स्कोर को बिगाड़ सकता है|

 

 


अभिषेक राजस्थान से हैं और वे हैप्पीहिंदी.कॉम पर बिज़नेस, इन्वेस्टमेंट और पर्सनल फाइनेंस के विषयों पर पिछले 4 वर्षों से लिख रहे हैं| उनसे [email protected] पर संपर्क किया जा सकता हैं|

अभी डीमेट अकाउंट खोलकर इन्वेस्टिंग शुरू करें!