बैंक ऑफ बड़ौदा कस्टमर केयर नंबर & शिकायत नंबर (24×7) Bank of Baroda


बैंक ऑफ बड़ौदा कस्टमर केयर नंबर

यदि आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा के ग्राहक है और Baroda Saving Accountकरंट अकाउंट या किसी भी अन्य प्रोडक्ट-सर्विस से जुड़ी सहायता चाहते है तो आप नीचे दिये गए बैंक ऑफ बड़ौदा कस्टमर केयर नंबर पर कॉल कर सकते है –

Contents

1 बैंक ऑफ बड़ौदा टोल फ्री नंबर

Bank Of Baroda की किसी भी सर्विस और डेबिट कार्ड से जुड़ी प्रॉब्लम के लिए इन Toll-Free Number का इस्तेमाल करे – 📞

✦ Toll-Free Number 1800 258 4455

✧ Toll-Free Number 1800 102 4455

✦ Debit Card Number 1800 220 400

2 PMJDY कस्टमर केयर नंबर

अगर आप BOB में प्रधानमंत्री जनधन खाता खुला हुआ है या खुलवाना चाहते है तो उसकी इनफार्मेशन के लिए Toll-Free Number 1800 102 7788 पर कॉल (06.00 am to 10.00 pm) के दौरान कर सकते है|

3 Baroda NRI कस्टमर केयर नंबर

BOB ने NRI Customer की समस्याओ के लिए कुछ Toll-Free Number जारी किये है, जो निम्न है –

( From Overseas Locations )

4 बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर

Bank Of Baroda के क्रेडिट कार्ड से जुड़ी प्रोब्लम के लिये नीचे दिये गये नंबर का इस्तेमाल कर सकते है –

✦ Credit Card Block (24×7)

✦ Credit Card PIN & Queries Related

( 10.00 am to 06.30 pm, Monday To Friday)

Email ID – [email protected]

5 BOB मिस्डकॉल नंबर

BOB में मिस्डकॉल द्वारा अपना बड़ौदा बैलेंस चेक करने के लिए –

6 बैंक ऑफ बड़ौदा हेल्पलाइन नंबर 

बड़ौदा के Gift, Pre-Paid, Re-loadable Card के लिए नीचे दिए गये नंबर का Use करे –

7 BOB एसएमएस बैंकिग नंबर

SMS Banking द्वारा बैलेंस चेक करने या अकाउंट रजिस्टर करवाने के लिये नीचे दिए गये मैसेज को टाइप करे और 8422009988 पर भेज दे-

डिटेल्स मैसेज टाइप
1 Balance Enquriry BAL
2 Mini Statement MINI
3 Cheque Status CHEQ
4 Registration A/C No REG

8 बैंक ऑफ़ बड़ौदा सिटी वाईज हेल्पलाइन नंबर

     शहर     नंबर
1 अहमदाबाद 07925473061
2 पुना 02025937107
3 पटना 06122557643
4 मुंबई 022 22613969
5 नई दिल्ली 011 23322949
6 लखनऊ 05226677607
7 बरोडा 02653966600
8 चेन्नई 04423454213
9 बैंगलोर 08025130700
10 कोलकाता 03323401602
11 भोपाल 07554289103
12 बरेली 05812420563

9 बैंक ऑफ़ बड़ौदा में शिकायत कैसे दर्ज करे?

Bank Of Baroda के Customer Care Number से आपकी प्रोब्लम का हल नही हुआ है तो आप इस Process से बैंक ऑफ बड़ौदा में शिकायत कर सकते है –

बैंक ऑफ बड़ौदा शिकायत नंबर – 1800 102 44 55

BOB Complaint Process

1. BOB में ऑनलाइन कंप्लेंट फाइल करने के लिए यहाँ Click करे|

2. उसके बाद आपको कुछ इस तरह का Form मिलेगा|

3. आपको इसमे अपनी कुछ डिटेल्स देनी होगी, जैसे-

  • Account Number
  • Mobile Number
  • Email Id
  • Complaint Related To

4. फिर Captcha Code डालकर सबमिट कर दे|

5. आपकी Complaint दर्ज हो जायेगी और आपको Reference Number मिल जायेगे|

Check Bank of Baroda Complaint Status

अपनी शिकायत को ट्रेक करने के लिए यह Click करे| फिर इसमे Reference Number, Mobile Number व Captcha Code भरकर Submit करना है, जिसके बाद आपको Complaint Status की जानकारी मिल जाएगी|

Other Bank Customer Care No –

  1. Axis Customer Care Number
  2. Andhra Customer Care Number
  3. ICICI Customer Care Number
  4. PNB Customer Care Number

Summary –

बैंक ऑफ बड़ौदा कस्टमर केयर नंबर से जुड़ी सारी जानकारी ऊपर दी गयी है इसके अलावा अगर आपका कोई सवाल या प्रोब्लम है तो हमे Comment Box में बता सकते है|


अभी डीमेट अकाउंट खोलकर इन्वेस्टिंग शुरू करें!