प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना क्या है? (ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे)


PM Swamitva Yojana Kya Hai
दिनाकं 24 अप्रैल 2020
योजना प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना
उद्देश्य मालिकाना हक़ प्रदान करना
विभाग पंचायती राज मंत्रालय
किसके द्वारा शुरू की गई पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा

1 स्वामित्व योजना क्या है

प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा ड्रोन की मदद से गाँव की सभी सम्पतियों को मापा जाएगा और एक डिजिटल नक्शा तैयार किया जायेगा| इस ड्रोन मैपिंग से हर तरह की प्रॉपर्टी की ऑनलाइन इनफार्मेशन दर्ज की जाएगी, जिसके बाद सम्पति के असली मालिक को उसका मालिकाना हक़ प्राप्त हो सकेगा|

अभी के लिए स्वामित्व योजना भारत के कुल 6 राज्यों के 763 गाँवों में शुरू की गई है, इसमें महाराष्ट्र, कर्नाटक, हरियाणा, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश शामिल है लेकिन इसे 2024 तक 6 लाख से अधिक गाँवों में बढ़ाया जाएगा|

इन्हें भी देखे –

स्वामित्व योजना का उद्देश्य

भारत के कई सारे गाँव में नागरिकों के पास अपने घर, दूकान या जमीन के आधिकारित कागजात नहीं होते है और इसकी कारण से वे कई सारे सरकारी फायदों से वंचित रह जाते है|

ऐसे में स्वामित्व योजना के तहत उन्हें उनकी Property के लिए सम्पति कार्ड प्रदान किया जाएगा, ताकि वे जमीनी धोखाधड़ी से बच सके|

Image

इस योजना से क्या लाभ होगा?

एक बार मैपिंग हो जाने के बाद सभी को सम्पति कार्ड प्रदान कर दिया जाएगा, इससे जमीन का असली मालिक जमीन पर क़ानूनी रुप से लोन लेने, उसे बेचने और गिरवी रखने के लिए इस्तेमाल कर पाएगा|

साथ ही जमीन का सटीक नक़्शे उपलब्ध होने पर इसका उपयोग टैक्स वसूलने, घर या भवन के निर्माण, अवैध कब्जे रोकने, रिकॉर्ड ऑफ़ राइट्स और परमिट जारी करने के लिए किया जा सकेगा|

2 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे?

प्रधानमंत्री द्वारा स्वामित्व योजना के 6 महीने बाद करीब एक लाख ग्रामीण नागरिकों को उनके सम्पति कार्ड ऑनलाइन प्रदान किये जा चुके है|

यदि आपके पास भी प्रॉपर्टी के क़ानूनी कागजात नहीं है तो आप भी PM Swamitva Yojana में ऑनलाइन सम्पति कार्ड Download कर सकते है|

ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

1. देखिये इस योजना में आपको आवेदन करने की कोई भी आवश्यकता नहीं है|

2. सरकार के द्वारा सभी ग्राम पंचायत में इसके लिए निशुल्क कार्यवाही की जा रही है|

3. जिसके लिए करीब 300 से ज्यादा कार्यालय बनायें गए है|

4. उनकी सहायता से ड्रोन द्वारा सभी तरह की सम्पति की मैपिंग की जाएगी, और

5. उसके बाद सभी को ऑनलाइन सम्पति/स्वामित्व कार्ड प्रदान कर दिया जाएगा|

6. इस योजना को 4 चरणों में 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है|

योजना की अधिक जानकारी?

स्वामित्व योजना की अधिक जानकारी के लिए आप सरकारी पोर्टल पर जा सकते है –

यहाँ आपको हर एक Important Information प्राप्त हो जाएगी|

साथ ही आप स्वामित्व योजना के लिए Comment Box में भी अपने सवाल पूछ सकते है|

Related Post –


अभिषेक राजस्थान से हैं और वे हैप्पीहिंदी.कॉम पर बिज़नेस, इन्वेस्टमेंट और पर्सनल फाइनेंस के विषयों पर पिछले 4 वर्षों से लिख रहे हैं| उनसे [email protected] पर संपर्क किया जा सकता हैं|

0 Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी डीमेट अकाउंट खोलकर इन्वेस्टिंग शुरू करें!