5 सर्वश्रेष्ठ और लाभदायक एलआईसी योजनाएं – 2019 Best LIC Plans


best lic plan for everyone

Life Insurance (जीवन बीमा) हमारे जीवन का एक Important Part है जो हमारे मरने के बाद भी हमारे परिवार की Life को आसान और सुरक्षित बनाता है| भारत में जीवन बीमा के लिए सबसे अच्छी कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) है तो यदि आप भी जीवन बीमा लेना चाहते है तथा जीवन बीमा के सबसे अच्छे विकल्प को चुनने में असमंजस (Confusion) में है तो यह Article आपके लिए है| इस आर्टिकल में आपको LIC (भारतीय जीवन बीमा निगम) से जुडी पांच सबसे अच्छी योजनाओं के बारे में बताया जा रहा है|

Read Also – National Pension Scheme in Hindi

 

Best LIC Schemes and Policies.

LIC Schemes Name

Scheme Type

Entry Age

Policy Period

Maximum Maturity Age

Sum Assured (Min – Max)

एलआईसी न्यू एंडोमेंट

गैर-लिंक एंडोमेंट योजना 8 से 55 वर्ष 12 से 35 साल 75 साल 1,00,000 – No limit 

एलआईसी-ई टर्म

प्योर टर्म बीमा योजना 18 से 60 वर्ष 10 से 35 साल 75 साल 25,00,000 – No limit

LIC जीवन आनंद

पार्टिसिपेटिंग पारंपरिक एंडोमेंट प्लान 18 से 50 वर्ष 15 से 30 साल 75 साल 1,00,000 – No Limit

न्यू चिल्ड्रेन मनी बैक प्लान

पारंपरिक मनी बैक चाइल्ड प्लान 0 से 12 वर्ष 25 साल 25 साल 1,00,000 – No Limit

LIC जीवन सरल

एंडोमेंट प्लान 12 – 60 साल 10 – 35 साल 70 साल 250 गुना मासिक प्रीमियम – No Limit
 

 

#1 एलआईसी न्यू एंडोमेंट योजना (New Endowment Plan] 

LIC New Endowment Plan एक ऐसी योजना है जो ग्राहकों को Security एवं Savings का Combination अर्थात सुरक्षा और बचत का मिश्रण प्रदान करती है| इस योजना का सबसे अधिक चलन में होने का कारण यह है की इसमें Plan Maturity अर्थात योजना के परिपक्व होने से पहले ही Insured व्यक्ति अर्थात जिसके बीमा लिया हुआ है, उसके परिवार को आवश्यक वितीय सेवा प्रदान की जाती है|

इस योजना में प्रवेश की आयु 8-50 साल तक की है तथा इसमें भुगतान का प्रकार मासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक तथा वार्षिक है| इस Plan की सुनिश्चित राशि पॉलिसी के लिए Minimum Basic Insurance Coverage 1,00,000 रु. जबकि बीमा राशि के लिए Maximum Limit नहीं है।

इसमें दो तरह के वैकल्पिक लाभ (Alternative Benefits) भी है ->

  1. विकलांगता लाभ राइडर्स
  2. LIC दुर्घटनाग्रस्त मौत

Check – आयुष्मान भारत योजना 2018 (Free Healthcare)

 

#2 ई टर्म [LIC e-Term Plan]

एलआईसी ई-टर्म में बीमित व्यक्ति के परिवार को Unexpected Accident के मामले में पूर्ण Financial Help देता है| इस पॉलिसी को आप Online Buy कर सकते है, इसके लिए आपको किसी एजेंट की आवश्यकता नहीं है| इस योजना में प्रवेश की आयु 18-60 साल तक की है तथा Minimum Policy अवधि 10 साल है जबकि Maximum 35 वर्ष है| LIC e-Term में न्यूनतम प्रीमियम 4600 रुपये है तथा प्रीमियम का भुगतान वार्षिकी है|

 

#3 एलआईसी जीवन आनंद प्लान

एलआईसी जीवन आनंद प्लान या योजना एक Participating Non-Linked Policy है जो LIC New Endowment Plan की तरह सुरक्षा और बचत का मिश्रण या सयोंजन प्रदान करता है| इस पॉलिसी को लेने की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 50 वर्ष होनी चाहिए। इसमें ऋण सुविधा एवं धारा 80 सी के तहत कर लाभ उपलब्ध है| LIC जीवन आनंद प्लान में परिपक्वता के समय ग्राहक एकमुश्त भुगतान कर सकते हैं।

यह बीमा पॉलिसी सबसे ज्यादा बेची गई है तथा इसमें वैकल्पिक लाभ के स्वरूप एलआईसी आकस्मिक मौत लाभ या अक्षमता लाभ भी उपलब्ध है| इस योजना द्वारा दी गई Minimum Insurance Coverage 1,00,000 रूपए है|

 

#4 LIC New Children Money Back Plan

जैसा की इसके नाम से पता चलता हिया New Children Money Back Plan बच्चो के लिए एलआईसी स्कीम है| जो की युवाओं की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए अधिक महत्वपूर्ण पॉलिसी है| इस पॉलिसी में प्रवेश की आयु 0-12 साल की है तथा इस पॉलिसी का प्रीमियम मोड ईसीएस के माध्यम से या एसएसएस मोड के माध्यम से वार्षिक, अर्ध-वार्षिक, त्रैमासिक या मासिक हो सकता है|

न्यू चिल्ड्रेन मनी बैक प्लान की अवधि 25 साल है तथा इसमें चिकित्सा परीक्षण की जरूरत नहीं है| इस पॉलिसी का न्यूनतम खरीद मूल्य अथवा प्रीमियम मूल्य 24,000 रुपये है तथा इसमें उच्च बीमा राशि का चयन करने पर छूट भी प्रदान की जाती है|

 

#5 एलआईसी जीवन सरल स्कीम  

एलआईसी जीवन सरल बीमा स्कीम LIC के Special Planning Section के अंतर्गत आती है जो की Endowment Policy होने के साथ – साथ एक लचीली Policy है| इस Policy में प्रवेश की आयु 12-60 साल है और पौलिसी का न्यूनतम मूल्य 50 वर्ष से कम आयु वाले लोगों के लिए 250 रुपये तथा 50 वर्ष से ऊपर की उम्र वाले लोगों के लिए 400 रुपये है| LIC जीवन सरल प्लान की अधिकतम परिपक्वता आयु 75 साल है तथा इसमें धारा 80C के तहत कर कटौती लाभ भी उपलब्ध है|

 

Related Post – 


अभिषेक राजस्थान से हैं और वे हैप्पीहिंदी.कॉम पर बिज़नेस, इन्वेस्टमेंट और पर्सनल फाइनेंस के विषयों पर पिछले 4 वर्षों से लिख रहे हैं| उनसे [email protected] पर संपर्क किया जा सकता हैं|

अभी डीमेट अकाउंट खोलकर इन्वेस्टिंग शुरू करें!