6.75% RBL हाई इंटरेस्ट खाता कैसे खोले (Opening RBL Digital Saving Account)


Open RBL Digital Online Saving Account

Contents

RBL Digital Saving Account

आरबीएल बैंक एक ऐसी बैंक है जो अपने ग्राहकों को 5% से 6.75% सालाना ब्याज देने के लिए जानी जाती है|

अगर आप इस बैंक में आपना खाता खोंलना चाहते है तो आप बिना बैंक जाये ऑनलाइन ही खाता खोल कर कई सारे फायदे उठा सकते है –

Interesting Post – Earn 9% Interest on Bank Account

RBL Account Benefits

Zero Balance Account
RBL 6.75% High Interest
Instant Account Opening Process
Get Instant Digital ATM Card
No limited on ATM Trans.
Net Banking – Anytime

तो अगर आप RBL  में खाता खोलने की सोच रहे है तो इसकी बाकी जरुरी जानकारियों के बारे में भी जान ले –

Eligibility & Documents

1. आप भारतीय नागरिक होने चाहिए|
2. उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए|
3. ID Proof के लिए – आधार कार्ड
4. PAN Card भी होना जरुरी है|
5. साथ ही Mobile Number आधार और PAN से लिक होना चाहिए|

Famous Post – सिर्फ एक क्लिक पर बैंक बैलेंस चेक करे

Minimum Balance

मिनिमम बैलेंस की बात करे तो यह Types of Accounts और अलग अलग लोकेशन पर निर्भर करता है –

1. Basic Savings Account

  • मेट्रो सिटीज | सेमी अर्बन | रूरल – Nil

2. Classic Savings Account

  • मेट्रो सिटीज Rs.2500
  • सेमी अर्बन – Rs.1000
  • रूरल – Rs.500

3. Seniors First Savings Account

  • मेट्रो सिटीज | सेमी अर्बन | रूरल – Rs.5000

4. Prime Savings Account

  • मेट्रो सिटीज – Rs.5000
  • सेमी अर्बन – Rs.2500
  • रूरल – Rs.1000

5. Prime Edge Savings Account

  • मेट्रो सिटीज | सेमी अर्बन | रूरल – Rs.10,000

6. Advantage Savings Account

  • मेट्रो सिटीज | सेमी अर्बन | रूरल – Rs.25,000

तो आपने देखा की आप RBL कई तरह के अकाउंट खोल सकते है, वो भी अलग अलग Minimum Balance पर|

Must Read – Best Zero Balance & High Interest Saving Account

Fees & Charges

RBL सेवाए चार्जेज
डुप्लीकेट पासबुक Rs.50
नए कार्ड के लिए Rs.50
चेक डिपोसीटेड Rs.100
डिमांड ड्राफ्ट Rs.50
पैड चेक रिपोर्ट Rs.50

Interest Rate of RBL Bank

आरबीएल बैंक के बचत खाते पर ब्याज तीन तरह से मिलता है – (Interest Rate Update on 1 Oct 2019)

बैलेंस वार्षिक ब्याज
1 लाख तक 5%
1 लाख से 10 लाख तक 6%
10 लाख से 5 करोड़ तक 6.75%

How To Open RBL Savings Bank A/C

1. सबसे पहले आपको RBL App Download करना होगा या फिर आप बैंक की साईट पर जा सकरे है – Site

2. अब आपको “Open A Savings Account” पर क्लिक करना है –

RBL Account

3. जिसके बाद आपको अपने Mobile Number डालकर OTP से Verify करना होगा|

4. फिर अपना आधार कार्ड और पेन कार्ड नंबर डाकर Submit करे –

5. उसके बाद आपको एक Form मिलेगा, जिसमे पूछी गयी जानकारी भरनी होगी और NEXT पर Click करना होगा –

6. आखिर में आपको एक बार फिर से OTP Verification करना हिगा जिसके बाद आपका RBL Digital Account Open हो जाएगा और आप डिजिटल एटीएम कार्ड भी मिल जायेगा|

7. अब आगे अगर आपने जो भी अकाउंट सेलेक्ट किया है उसके मिनिमम बैलेंस के हिसाब से पैसे जमा कर दे|

Related Post –


अभिषेक राजस्थान से हैं और वे हैप्पीहिंदी.कॉम पर बिज़नेस, इन्वेस्टमेंट और पर्सनल फाइनेंस के विषयों पर पिछले 4 वर्षों से लिख रहे हैं| उनसे [email protected] पर संपर्क किया जा सकता हैं|

अभी डीमेट अकाउंट खोलकर इन्वेस्टिंग शुरू करें!