इनकम टैक्स रिटर्न फाइलिंग डेट [2022-23] ITR Filing Deadline


TaxpayersLast Date of Return Filing (FY 20222-23)
Individual / HUF/ AOP/ BOI
(जिनको Books of Account की ऑडिट जरुरी नहीं है)
31st July 2023
Businesses (जिनको ऑडिट करवाना जरुरी है)31st October 2023
Businesses (International/Specified Domestic Transactions)30th November 2023
Revised Return (रिवाइज्ड रिटर्न)31st November 2023
Belated Return (लेट रिटर्न फाइलिंग)31st November 2023

Read : GST क्या है और यह कैसे काम करता है?

लेट ITR फाइल करने पर पेनल्टी और ब्याज

यदि आप उपर दी गई डेट के बाद Income Tax Return File करते है तो आपको इसके लिए Late Fee Pay करनी होगी –

  • आय ₹5 लाख कम – ₹1,000 Fee
  • आय ₹5 लाख से ज्यादा – ₹5,000 Fee

अगर आपकी इनकम पांच लाख से कम है तो आपको 1000 रुपये की Late Fee देनी होगी और अगर आपकी इनकम पांच लाख से ज्यादा है तो आपको 5000 रुपये की लेट फी देनी होगी|

Due Dates के बाद अपना रिटर्न फाइल करने पर आपको Interest भी Pay करना पडेगा| यह ब्याज आपको Monthly 1% के हिसाब से भुगतान करना होगा|

Frequently Asked Questions

1 क्या Due Date के बाद इनकम टैक्स रिटर्न फाइल किया जा सकता है?

हाँ, अगर आपने Return File करने में देरी कर दी है तो आप ड्यू डेट के बाद भी अपना रिटर्न भर सकते है| इसके लिए आपको अपना रिटर्न भरते समय Interest और Late Fee देनी पड़ेगी|

2 कंपनी के लिए ITR फाइलिंग की लास्ट डेट क्या है?

डोमेस्टिक कंपनी के लिए इनकम टैक्स फाइल करने की लास्ट डेट 31 अक्टुम्बर 2023 है और ईएसआई कंपनी जिसके International Transaction या Specified Domestic Transaction है उसके लिए ITR Filing की Due Date 30 नवम्बर 2023 है|

3 इनकम टैक्स ऑडिट क्या होती है?

ऑडिट का मतलब करदाता के Accounts की जांच करना है| ऑडिट में यह देखा जाता है की करदाता द्वारा रखे गए Books of Accounts को सही तरीके से बनाया गया है या नहीं| ऑडिट सभी करदाताओं की नहीं होती है, केवल आयकर अधिनियम के तहत अधिक आय की श्रेणी में आने वाले करदाताओं को ही ऑडिट करवाने की आवश्यकता होती है|

Read More :

अपना क्रेडिट स्कोर कैसे चेक करें

स्टॉक मार्किट से पैसे कैसे कमाये

2023 में सबसे अच्छे क्रेडिट कार्ड

India के सबसे अच्छे सेविंग बैंक अकाउंट


गोपाल राजस्थान से है और इन्होंने B.Com से ग्रैजवैशन किया है| गोपाल एक अनुभवी कंटेन्ट राइटर है तथा इन्हे फाइनैन्स, इनवेस्टमेंट और डायरेक्ट टैक्स के बारे मे काफी अनुभव है|

0 Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी डीमेट अकाउंट खोलकर इन्वेस्टिंग शुरू करें!