एलन मस्क से जुड़े बेहतरीन फैक्ट – Elon Musk Facts In Hindi


इस दुनिया के सबसे अमीर आदमी (Richest Person of The World) एलन मस्क को तो कौन नहीं जानता है| एलन मस्क जो Tesla और SpaceX के CEO है, और जो 2021 से विश्व के सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट मे सबसे ऊपर है| जब से एलन मस्क का नाम रिचेस्ट पर्सन ऑफ दी वर्ल्ड की सूची मे सबसे ऊपर आया है तब से वह दुनिया भर मे मशहूर हो चुके है और हमेशा चर्चा मे रहते है| 

इसलिए आज इस पोस्ट मे हम आपको बताएंगे एलन मस्क के बारे मे रोचक तथ्य जिनके बारे मे जानकर आप भी Elon Musk के फैन बन जाएंगे| तो आइए जानते है एलन मस्क से जुड़ी खास बातें

Interesting Facts About Elon Musk

1. एलन मस्क को बचपन मे डे ड्रीमींग की बहुत आदत थी| एलन मस्क ने सिर्फ 9 साल की उम्र मे ही Encyclopedia Britannica पढ़ डाली थी और दिन मे 10-10 घंटे तक वे Science Fiction Novels पढ़ा करते थे| एलन को किताबें पढ़ने का बहुत शौक है, वह आज भी किताबें पढ़ने मे अपना काफी समय देते है|

2. बचपन मे एलन को उनकी स्कूल मे बहुत बुरी तरह से मारा गया था| कुछ लड़कों के ग्रुप द्वारा एलन को सीडियों से नीचे धक्का दे दिया गया था जिसके बाद उन्हे हॉस्पिटलाइज़ होना पड़ा| 

3. आज कल हर कोई Entrepreneur बनना चाहता है, लेकिन क्या आप जानते है, एलन मस्क सिर्फ 12 साल की उम्र मे ही एक Entrepreneur बन गए थे, एलन ने केवल 12 साल की उम्र मे एक विडिओ गेम बनाया Blastar नाम से जिसे उन्होंने बाद मे 500 डॉलर मे बेच दिया| यह गेम आज भी इंटरनेट पर उपलब्ध है|

4. हर व्यक्ति के अपने-अपने सपने होते है जिन्हे वह पूरा करना चाहते है, लेकिन क्या आपने सोचा है की वह व्यक्ति तो दुनिया का सबसे अमीर आदमी है उसका क्या सपना हो सकता है जिसे वह पूरा करना चाहता है| एलन मस्क का ड्रीम सुनकर शायद आप हैरान हो जाए, जी हाँ एलन मस्क का सपना है की उनकी मौत मंगल ग्रह (Mars) पर हो ना की धरती पर|

5. एलन अपने स्कूल के समय से ही मनी मैनिज्मन्ट किया करते थे| एलन मस्क अपने कॉलेज के टाइम मे अपने खाने पर 1 डॉलर से ज्यादा नहीं खर्च करते थे|

6. एलन मस्क बचपन से ही एक बिजनेस माइंडेड व्यक्ति थे, एलन ने अपने स्ट्रगल के दिनों मे दोस्त के घर को किराये पर लिया और वह उस घर को हर वीकेंड की रात को Nightclub मे बदल देते थे और अपने कॉलेज के दोस्तों को 5 डॉलर की एंट्री फीस पर इन्वाइट करते थे|

7. एलन मस्क स्पेस एक्स के हेडकुआटर पर एक स्कूल चलाते है जिसमे वे अपने बच्चों को भी पढ़ने के लिए भेजते है|

Read More :


गोपाल राजस्थान से है और इन्होंने B.Com से ग्रैजवैशन किया है| गोपाल एक अनुभवी कंटेन्ट राइटर है तथा इन्हे फाइनैन्स, इनवेस्टमेंट और डायरेक्ट टैक्स के बारे मे काफी अनुभव है|

0 Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी डीमेट अकाउंट खोलकर इन्वेस्टिंग शुरू करें!