Top 10 Franchise Business Ideas in Hindi 2020 (Low Investment Plan)


Top 10 Franchise Business Ideas in Hindi

यदि आप भी किसी तरह की Job ना करके खुद के दम पर अपना Business Start करना चाहते है तो यह पोस्ट आपके लिए काफी Useful होने वाली है|

क्योकि इसमें मैं उन बेहतरीन Franchise Business Ideas की बात करने वाला हैं जिससे आप लाखों की कमाई कर सकते है|

इसके साथ ही यदि आप Small Investment Business Ideas के बारे में जानना चाहते है तो इस लिंक पर जा सकते है|

Contents

What is Franchise Business

किसी कंपनी के Brand का नाम इस्तेमाल करके उस कंपनी की Branch को अपने शहर में शुरू करना फ्रेंचाइजी कहलाता है|

इसके लिए आपको उस कंपनी से Agreement करना पड़ता है और इसके कुछ शुल्क (Charge) का भी भुगतान करना पड़ता है|

जिसके बाद आप उस Company के नाम की फ्रेंचाइजी खोल सकते है और उस कंपनी के ब्रांड, उसके व्यापार करने के तरीके, उसके द्वारा निर्धारित मूल्य एवं तकनीक का इस्तेमाल कर अपना बिज़नेस स्टार्ट कर सकते हैं|

Best Franchise Business Ideas In India

फ्रेंचाइजी पर इनवेस्टमेंट इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस क्षेत्र में इन्वेस्ट करना चाहते हैं और आपका बजट क्या है|

आइए जानते हैं कुछ ऐसे 10 Sectors के बार में जहां आप कम बजट में भी फ्रेंचाइजी लेकर अच्छी कमाई कर सकते हैं –

#1 Health & Fitness

आप अपने शहर में किसी अच्छी मेडिकल कंपनी के नाम की Pharmacy, Clinic या Gym की फ्रेंचाइजी खोल सकते हैं| इसके लिए जरूरी है कि वो जगह जहाँ बिज़नेस किया जाना है वो किस मार्केट या साफ वातावरण में होनी चाहिए|

इस सेक्टर के कुछ उदाहरण है, जिनमे आप निवेश करके व्यापार शुरू कर सकते है –

Ideas Investment Space (sq ft)
Pharmacy 10-20 lakh 300-400
Diagnostic Centre 3-5 lakh 250-400
Saloon-Spa 35-40 lakh 600-800
Gym 35-50 lakh 1500-2500

#2 Food Center

इसमें Coffee shop या Restaurant की फ्रेंचाइजी ली जा सकती है| आप इन्हें किसी स्कूल, कॉलेज या ऑफिस वाले क्षेत्र में खोल सकते हैं ताकि बिजनेस में तरक्की होने के अवसर बढ़ सके|

Food Business में आप इन Ideas को इस्तेमाल कर सकते है –

Ideas Investment Space (sq ft)
Coffee Shop 5-10 lakh 200-700
Ice Cream Parlour 10-15 lakh 250-400
Take-

aways

5-10 lakh 100-300
Restaurants 10-20 lakh 200-500

#3 Garment & Footwear

Fashion Market बहुत ही तेजी से बदल रहा है जिसमें  सबसे ज्यादा Impact कपड़ों पर पड़ता है|

इसलिए यदि आप किसी बड़े फैमस ब्रांड की फ्रेंचाइजी लेकर ऐसे एरिया या मार्केट में लगाते है जहाँ कोम्पीटीशन कम हो तो इससे आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते है|

गारमेंट्स के लिए कुछ बेहतर आइडियाज – 25 Best Clothing Business Ideas

Ideas Investment Space (sq ft)
Ready-

mand

Garment

40-50 lakh 1500-2000
Ethnic Wear 10-15 lakh 400-1000
Footwear 30-40 lakh 800-1200

#4 Education

Education के क्षेत्र में व्यापार दिनों दिन तरक्की कर रहा है| इसमें आप स्कूल, कोचिंग सेंटर, ट्रेनिंग सेंटर जैसे कई सेक्टर में फ्रेंचाइजी ले सकते हैं|

सबसे जरुरी बात जो इसमें आती है की शिक्षा की गुणवत्ता बेहतर होनी चाहिए, क्योकि उसके बिना कोई मतलब नहीं है|

1. Coaching Centre

आप स्कूल के छात्रों से लेकर Engineering, Medical या Management में काम कर रही कंपनियों की फ्रेंचाइजी ले सकते हैं –

  • इन्वेस्टमेंट: 2-5 lakh
  • स्पेस: 1,000-4,000 sq ft

2. Skill Development Centre

इसमें आप Computer Training, Handicraft, Repairing या English Speaking की ट्रेनिंग देने वाली फ्रेंचाइजी ले सकते हैं –

  • इन्वेस्टमेंट: 50,000-5 lakh
  • स्पेस: 4000-600 sq ft

3. Vehicle Training Centre

युवा से लेकर बुजुर्ग, आज हर कोई Car या Bike चलाना चाहता है तो लोगों को वाहन चलाना सिखाना भी आपके आय का स्रोत बन सकता है –

  • इन्वेस्टमेंट: 20-45 lakh
  • स्पेस: 3000-6,000 sq ft

Famous Post – Online Services For Make Money

#5 Retail Business

बाजार में ऐसे Brands की भरमार है जो Networking या Chain System बना कर लोगों को अपना सामान बेचते हैं|

खाने-पीने के सामान से लेकर रोजमर्रा की हर जरूरतों को आज रिटेल सेक्टर पूरा कर रहा है|

इसमें आप Brand Outlet, Grocery Store या Supermarket जैसी कई फ्रेंचाइजी खोल सकते हैं|

1. FMCG

इस सेक्टर में आप घरेलु जरूरतों के सामान बेचने वाली कंपनी की फ्रेंचाइजी ले सकते हैं –

  • इन्वेस्टमेंट: 10-20 lakh
  • स्पेस: 200-400 sq ft

2. Supermarket

Easy Day और D Mart ने यह साबित कर दिया है की आज के Online ज़माने में भी सुपरमार्केट की फ्रेंचाइजी से लाखों की कमाई की जा सकती है –

  • इन्वेस्टमेंट: 40 lakh – 1 Crore
  • स्पेस: 1500-10000 sq ft

3. Consumer Electronics and Appliances

इसमें घर के लिए Electric सामान बनाने वाली कंपनी की फ्रेंचाइजी ली जा सकती है, साथ ही आप Electronic Products की अच्छी सर्विस देकर भी पैसे कमा पाएँगे –

  • निवेश – 20-30 lakh
  • स्पेस: 1500-2000 sq ft

#6 Garage & Service Center

Service Centre या Garage किसी खुली और बड़ी जगह में होनी चाहिए साथ ही बेहतर होगा की वहां आसानी से पहुंचा जा सके|

आप Car, Bike या Commercial वाहन की सर्विस या कल-पुर्जे, इंजन आयल, टायर कंपनी की फ्रेंचाइजी ले सकते हैं|

1. Car Wash

कार वाश गराज छोटे जगह और कम इन्वेस्टमेंट पर भी खोल सकते है, यह फ्रेंचाइजी खासकर मेट्रो शहरों में काफी सफल है –

  • Investment: 15-25 lakh
  • Space: 1500-2500 sq ft

2. Service Centre

वाहन कंपनियों की फ्रेंचाइजी ली जा सकती हैं, जहाँ आप इनके Authorized सर्विस सेंटर खोल सकते हैं –

  • Investment: 5-15 lakh
  • Space: 1500-3500 sq ft

3. Spare Parts Outlet

  • Investment: 15-20 lakh
  • Space: 500-700 sq ft

#7 Hotel & Tourism

Hotel के लिए फ्रेंचाइजी किसी Tourist Spot के नजदीक होनी चाहिए अथवा Transport के भी साधन उपलब्ध होने चाहिए|

क्योकि यह पूरा बिज़नेस फ्रेंचाइजी Service पर आधारित है, इसलिए आपकी सेवाए बेहतर होनी चाहिए|

1. Travel Agency

ट्रांसपोर्ट में व्यापर की आपार संभावनाएं हैं, Holiday अथवा Tour package प्रदान करने वाली कंपनियों की फ्रेंचाइजी ली जा सकती है –

  • इन्वेस्टमेंट: 20-50 lakh
  • स्पेस: 400-700 sq ft

2. Hotel and Resort

होटल या रिसोर्ट कंपनियां भी फ्रेंचाइजी देती हैं, इस क्षेत्र में ऑनलाइन कंपनियों के आने से व्यापार की संभावनाएं काफी बढ़ गईं हैं –

  • इन्वेस्टमेंट: 50 lakh-2 crore
  • स्पेस: 2500-5000 sq ft

3. Taxi and Rental

आप Rental Taxi सर्विस शुरू कर सकते हैं, बाजार में कई Online Cabs Companies टैक्सी चलाने की फ्रेंचाइजी देती हैं –

  • इन्वेस्टमेंट: 15-30 lakh
  • स्पेस: 500-1000 sq ft

Related Post –

#8 Automobiles

इस क्षेत्र में फ्रेंचाइजी खोलने के लिए बड़ी जगह की जरूरत है| आप कार, बाइक या कमर्शियल वाहन की शो-रूम या डीलरशिप ले सकते हैं, इसके लिए जरूरी है फ्रेंचाइजी रिहायशी इलाके में हो|

1. Bike Showroom

बाजार में मौजूद लगभग सभी बाइक कंपनियां फ्रेंचाइजी Offer करती हैं –

  • इन्वेस्टमेंट: 30-60 lakh
  • स्पेस: 800-1000 sq ft

2. Car Showroom

देशी अथवा विदेशी कार कंपनियों की फ्रेंचाइजी के लिए –

  • इन्वेस्टमेंट: 30-90 lakh
  • स्पेस: 1200-2000 sq ft

3. Commercial Vehicle

कमर्शियल वाहन जैसे Truck, Tractor, Pick-Up Van की फ्रेंचाइजी लेकर भी बिज़नेस किया जा सकता है –

  • इन्वेस्टमेंट: 30-50 lakh
  • स्पेस: 1200-2000 sq ft

Most Likely Post – Get 20 Lakh Easy Business Loan

#9 IT Services

Software, Advertisement Agency या Investment कंपनियों की फ्रेंचाइजी लेने के लिए जरुरी है की आपके पास मार्केट या शहरी इलाके में कोई जगह हो –

1. Advertisement and Media

आप अपने Client के प्रोडक्ट या सेवाओं की Ad करके भी आमदनी कमा सकते हैं –

  • इन्वेस्टमेंट: 5-15 lakh
  • स्पेस: 500-1500 sq ft

2. Logistics

इसमें Courier अथवा Delivery सर्विस की फ्रैंचाइजी लेना भी फायेदमंद है| बेहतर नेटवर्क और टाइम मैनेजमेंट के साथ व्यापार को आगे बढ़ाया जा सकता है –

  • इन्वेस्टमेंट: 10-30 lakh
  • स्पेस: 500-700 sq ft

3. IT Services

  • इन्वेस्टमेंट: 5-25 lakh
  • स्पेस: 500-1500 sq ft

4. Consultancy

किसी कंपनी को Manpower प्रदान कर आप उनसे Profit कमा सकते हैं –

  • इन्वेस्टमेंट: 5-15 lakh
  • स्पेस: 500-1500 sq ft

5. Financial

आप Stock या Commodity मार्केट में निवेश करने वाली कंपनी की फ्रेंचाइजी का बिज़नेस कर सकते है –

  • इन्वेस्टमेंट: 5-10 lakh
  • स्पेस: 500-1000 sq ft

#10 Dealer & Distributors

आप किसी अच्छी कंपनी की Dealership ले सकते हैं, इसके लिए आपको उस कंपनी के Product बेचने होंगे|

इस सेक्टर में फ्रेंचाइजी लेना बहुत फायदेमंद है साथ ही आप अपने घर पर या कहीं गोडाउन से ही इसका काम शुरू कर सकते हैं|

1. Office Supplies

ऑफिस में उपयोग होने वाली Stationary आइटम की फ्रेंचाइजी अच्छा ऑप्शन है –

  • इन्वेस्टमेंट: 4-8 lakh
  • स्पेस: 500-700 sq ft

2. Home Supplies

होम सप्लाइज जैसे गैस, पानी अथवा ग्रॉसरी आइटम की फ्रेंचाइजी भी एक अच्छा व्यापार है –

  • इन्वेस्टमेंट: 5-8 lakh
  • स्पेस: 500-1000 sq ft

3. Medical and Hospital Supplies

इसमें आप दवाई अथवा Surgery उपकरण देने वाली कंपनी की फ्रेंचाइजी खोल सकते हैं –

  • इन्वेस्टमेंट: 5-10 lakh
  • स्पेस: 500-1000 sq ft

4. Building & Construction

इसमें आप Cement, Steel Road, Tiles या Marble की फ्रेंचाइजी खोल सकते हैं –

  • इन्वेस्टमेंट: 5-15 lakh
  • स्पेस: 700-1200 sq ft

Note – मैंने आपको भारत के 10 सेक्टर से जुड़े कुछ बेहतर Franchise Ideas दिए है| तो अगर आपका फ्रैंचाइज़ी या बिज़नेस से जुड़ा कोई सवाल है तो हमें Comment Box में पूछे|


अभिषेक राजस्थान से हैं और वे हैप्पीहिंदी.कॉम पर बिज़नेस, इन्वेस्टमेंट और पर्सनल फाइनेंस के विषयों पर पिछले 4 वर्षों से लिख रहे हैं| उनसे [email protected] पर संपर्क किया जा सकता हैं|

10 Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  1. hello sir m mens wear ki branded franchise open karne ka intrested hu, but my maximum investment 20 lakh,space 300 sq.ft h aur company space ka rent pay kar sake. aise koi company ho to comimg soon bataye.

  2. Sir m taskar health care Mall ki franchise lena chahta hoon kya aap bata sakte hain future m ye company market m tiki rahegi ya fir bhag jayegi

  3. आपने हमे बिज़नेस की जानकारी दी बहुत बहुत आभार , मगर हमारे पास इतना पैसा नहीं है 10हजार से 50,60 हजार तक का कोई बिज़नेस बताए आपका बहुत आभार होगा

अभी डीमेट अकाउंट खोलकर इन्वेस्टिंग शुरू करें!