PolicyBazaar IPO: आज खुला है आईपीओ (निवेश का शानदार मौका)


PolicyBazaar IPO

PB Fintech (PolicyBazaar.Com) भारत की टॉप Online Insurance Platform में से एक अपना आईपीओ ला चुकी है| यह IPO में करीब ₹5,710 करोड़ का फण्ड एकत्रित करने के लिए 01 से 03 नवम्बर के बीच खुला रहेगा| जिसकी इशू प्राइस ₹940-980 में रहने वाली है और रिटेल इन्वेस्टर अधिकतम 195 शेयर्स (₹191,100) के लिए निवेश कर सकते है|

आईपीओ में निवेश करने से पहले जाने ये जरुरी बातें –

  1. PB Fintech की शुरुवात 2008 में हुई थी और आज पॉलिसी बाजार के साथ यह इंडिया की लीडिंग ऑनलाइन बीमा प्लेटफार्म बन गया है|
  2. FY20 की रिपोर्ट के मुताबिक पॉलिसीबाजार के पास भारत में सभी डिजिटल बीमा बिक्री का 65.3% मार्केट शेयर था, जबकि बेची गई नीतियों की संख्या के आधार पर 93.4% बाजार हिस्सेदारी थी|
  3. कम्पनी के वेबसाइट पर 51 से ज्यादा इन्शुरन्स पार्टनर 340 से अधिक टर्म, हेल्थ, मोटर, होम, और ट्रेवल का बीमा प्रदान करते है|
  4. आईपीओ के दौरान टोटल इशू साइज़ ₹5,710 करोड़ का रहने वाला है जिसमे से ₹3750 Cr. के शेयर्स Fresh Issue और ₹1960 Cr. के शेयर्स Offer for Sale किये जायेंगे|
  5. सोर्स के अनुसार Policybazaar GMP करीब ₹150 पर चल रहा है यानी इन्वेस्टर्स को 15 Nov को लिस्टिंग के दौरान एक अच्छे Gain की उम्मीद है|
  6. कम्पनी का वैल्यूएशन $6.15 billion ( ₹ 44,051 Cr.) बताया जा रहा है जो इस Insurance Sector में सबसे बड़ा माना जा रहा है|

Related IPO –

PolicyBazaar IPO Details

Opening 01 Nov 2021
Closing 03 Nov 2021
Face Value ₹2 Per Equity Share
Issue Price ₹940 – ₹980
Issue Size ₹5,710 Cr [.]
Offer For Sale ₹1,960 Cr [.]
Fresh Issue ₹3,750 Cr [.]
Minimum Lot Size 1 Lot (15 Shares) ₹14,700
Maximum Lot Size 13 Lot (195 Shares) ₹191,100
Listing At NSE & BSE

PolicyBazaar IPO Date Table

IPO Open Date 01 Nov 2021
IPO Close Date 03 Nov 2021
Allotment Date 10 Nov 2021
Refund Rate 11 Nov 2021
Share Credit Date 12 Nov 2021
IPO Listing Date 15 Nov 2021

PolicyBazaar IPO Subscription Status

Qualified Institutional Buyer 24.89x
Non-Institutional Investors 7.82x
Retails Investor 3.31x
Employees
Others
Total 16.59x

PolicyBazaar IPO Documents

Paytm DRHP Document
Paytm RHP Document

Financial Statement

Paytm IPO Lead Manager

  1. Citigroup Global Markets India Private Limited
  2. HDFC Bank Limited
  3. ICICI Securities Limited
  4. IIFL Securities Ltd
  5. Jefferies India Private Limited
  6. Kotak Mahindra Capital Company Limited
  7. Morgan Stanley India Company Pvt Ltd

Apply For PolicyBazaar IPO in Zerodha

Zerodha Account
  1. Zerodha के Console में लॉग इन करे|
  2. अपने Portfolio के सेक्शन में IPOs पर क्लिक करे|
  3. अब ‘PolicyBazaar IPO’ में ‘Bid’ बटन को टैब करे|
  4. UPI ID, Quantity और Price दर्ज करे|
  5. आईपीओ एप्लीकेशन फॉर्म को ‘Submit’ करे|
  6. जिसके बाद पेमेंट करते ही एप्लीकेशन सबमिट हो जायेगी|

(अगर आपके पास डीमेट अकाउंट नहीं है तो आप ज़ेरोधा के साथ अकाउंट खोल सकते है|)

Disclaimer – यह पोस्ट केवल इनफार्मेशन उद्देश्य के लिए है इसे इन्वेस्टमेंट एडवाइस ना माने|


अभिषेक राजस्थान से हैं और वे हैप्पीहिंदी.कॉम पर बिज़नेस, इन्वेस्टमेंट और पर्सनल फाइनेंस के विषयों पर पिछले 4 वर्षों से लिख रहे हैं| उनसे [email protected] पर संपर्क किया जा सकता हैं|

0 Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी डीमेट अकाउंट खोलकर इन्वेस्टिंग शुरू करें!