IPO Grey Market Premium (Live IPO GMP & Listing Price)

Grey Market Premium

Grey Market Premium (GMP) Latest IPO की लिस्टिंग से पहले Unregulated Market में आईपीओ खरीदने और बेचने के लिए इस्तेमाल किया जाता है| असल में वो इन्वेस्टर जिन्हें IPO Allot नहीं होता और IPO Buy करना चाहते है या वो जिन्हें IPO Allotment होता है लेकिन वे लिस्टिंग डे का रिस्क ना लेकर पहले ही शेयर्स बेचना चाहते है उनके लिए Grey Market लेनदेन का एक माध्यम है|

GMP को बस एक Indicator के तौर पर देखा जाता है और माना जाता है की आईपीओ की लिस्टिंग इसके आस पास हो सकती है| हालाँकि यह कतई जरुरी नहीं है की ऐसा ही क्योकि पास्ट में कई ऐसे भी IPO हुए है जिनका GMP बहुत ज्यादा था लेकिन लिस्टिंग उसकी इशू प्राइस से कम पर हुई|

IPO Grey Market Premium List

नीचे दी गई लिस्ट में आप Running & Recent IPOs की Issue Price, Grey Market Price and Listing Price देख सकते है –

Initial Public OfferIssue (₹)GMP (₹)Listing (₹)
Latent View Analytics IPO 190-197----
Sapphire Foods India IPO1120-1180125--
Paytm IPO2080-2150 120--
PolicyBazaar IPO940-980100--
S.J.S. Enterprises Limited IPO531-54225--
Sigachi Industries IPO161-163160--
Nykaa IPO1085-1125650--
Fino Bank IPO560-577----
Aditya
Birla AMC
695-7120-35699.65
Paras
Defence
175220469
Sansera
Engineeri.
74465811
VDC
Ltd.
5310540
Ami
Organics
610150910
Aptus
VHF
3530333
Chemplast5410550
Nuvoco5700485
CarTrade16185101505
Krsnaa9543201005
Devyani
Interna.
9055141
Exxaro 12015126
Windlas46085437
Rolex
Tings
9004501250
Glenmark 72090750
Tatva 108311002111
Zomato 7625126
Clean
Scie. &
Tech
9006201784
GR
Infra-
projects
8375601716
Inida
Pesticides
29665350
Krishna
Institute
8251101009
Dodla
Dairy
42895550
Sona
BLW
2915301
Shyam
Metalics
306135380
Powergrid
Trust
1000104
Macrotech4860-30436
Barbeque5000482
Suryoday 3050293
Nazara Tech11017001990
Kalyan87074
Laxmi Org13045155
Craftsman1490321359
Anupam55570520
Easy Trip187140212
MTAR5755001050
Heranba627270900
RailTel819.2415109
Nureca40080615
Brookfield2750281
Stove
Kraft
38565298
Home First518150618

What is Grey Market Premium?

Grey Market Premium वह प्रीमियम है जो लोग स्टॉक एक्सचेंज पर IPO List होने से पहले Grey Market में आईपीओ ट्रेड करने पर चुकाते या प्राप्त करते है| इसमें जिस प्राइस पर Buyer & Seller अपना ट्रेड करने लिए Agree होते है उसे Grey Market Price कहा जाता है और यह इशू प्राइस से जितनी ज्यादा होती है, उस डिफरेंस को Grey Market Premium कहाँ जाता है|

GMP Explained

Example के लिए – XYZ IPO की Issue Price ₹200 है और ग्रे मार्केट में कीमत ₹280 है, इसका मतलब है की ग्रे मार्केट प्रीमियम ₹80 (40% High) चल रहा है| जो की यह इंडीकेट करता है की उस IPO की डिमांड ज्यादा है और लिस्टिंग भी High Gain के साथ हो सकती है|

Is Grey Market Legal?

Grey Market एक Secondary Market है जहाँ इन्वेस्टर Unauthorized Parties के द्वारा IPO Buy और Sell कर सकते है| हालाँकि यह White & Black Market से अलग है, इसकी कारण यह पूरी तरह से illegal & Regulated नहीं है|

Grey-Market-Explained
Types of Market

तो अब सवाल आता है की अगर Grey Market Unofficial है तो लोग इसमें ट्रेड क्यों करते है?

ऐसा इसलिए है क्योकि डिमांड ज्यादा होने पर IPO Subscription कई गुना तक बढ़ जाता है और बहुत से लोगो को आईपीओ अल्लोट नहीं हो पाता|

जबकि कुछ ऐसे भी होते है जिन्हें IPO Allotment मिल जाता है और ज्यादा प्रीमियम देखकर उन्हें लगता है की लिस्टिंग डे का वेट ना करते हुए आज ही शेयर क्यों ना बेच दिए जाए|

तो इसी Demand-Supply को पूरा करने के लिए लोग Grey Market का सहारा लेते है|

What is the Importance of GMP?

असल में यह एक अनुमानित कीमत है जो Underwriters के द्वारा ट्रेड के दौरान तय की जाती है| जो उन्हें IPO की मांग और लिस्टिंग प्राइस का अंजादा लगाने में मदद करती है| जबकि जरुरी नहीं की ऐसा ही हो क्योकि पहले ऐसे आईपीओ आ चुके है जिन्होंने GMP को पूरी तरह से नकार दिया था और उनके खिलाफ चले गये|

What is the Kostak Rate?

Grey Market में IPO Application पर भी ट्रेड किये जाते है और इस ट्रेड के दौरान जो प्रीमियम लगता है उसे Kostak Rate कहते है|

Kostak Rate Explained

जब लोगो के पास Demat Account होते है लेकिन वे IPO को सब्सक्राइब नहीं करना चाहते तो ऐसे में वे आईपीओ एप्लीकेशन को सेल कर देते है| जिसके बाद Subject to Sauda काम आता है जिसमे आईपीओ सब्सक्राइब होने पर रेट पे कर दी जाती है और ना होने पर सौदा कैंसिल कर दिया जाता है|

How to Calculate GMP?

साफ़तौर पर कहूँ तो Grey Market Premuim को Calculate करने का कोई तरीका नही है| क्योकि यह Over The Counter Market में होता है जहाँ चीजे Unofficial होती है, इसलिए जब तक IPO Trade शुरू नहीं हो जाते तब तक GMP की गणना मुमकिन नही है|

वैसे कई सारे एक्सपर्ट अपनी तरफ से मांग-पूर्ति और कम्पनी के Valuation को देखते हुए अपनी तरफ से एक अनुमानित GMP बताते है| लेकिन ये सही हो भी सकती है और नहीं भी, क्योकि कई सारे दुसरे कारण इसको प्रभावित कर सकते है|

Check Related Post

Should I Trade in Gray Market?

Unauthorized होने के कारण हम आपको Grey Market में ट्रेड करने की सलाह बिलकुल नहीं देते| क्योकि अगर कोई गलती या फ्रोड होता है तो उसको देखने के लिए SEBI और NSE जैसी कोई भी आधिकारित संस्था नहीं| इसलिए जरुरी है की आप White Market के साथ ही Investment करे और ग्रे मार्केट से दूर रहे|

Bottom Line

IPO में Grey Market Premium कई अन्य फैक्टर्स में से एक है| जो इन्वेस्टर्स को आईपीओ की डिमांड-सप्लाई और मार्केट में उसके सेंटीमेंट का अंजादा लगाने में मदद करता है| इसे ट्रेड करने के लिए कोई अथॉरिटी नहीं है इसलिए Genuine Investors को इसमे नहीं पड़ना चाहिये|

अभी डीमेट अकाउंट खोलकर इन्वेस्टिंग शुरू करें!