Paytm IPO: कमाई का मौका (जाने सबसे बड़े आईपीओ की ये 10 बातें)


Paytm IPO

भारत की लीडिंग पेटेक कम्पनी Paytm (One97 Communications) करीब ₹18,300 Cr. की राशी के लिए 08 से 10 नवम्बर के बीच अपना आईपीओ लेन वाली है| निवेशकों के लिए ये आकर्षक इसलिए है क्योकि यह देश का अब तक का सबसे बड़ा IPO होने वाला है जो दीवाली के तुरंत बाद आयेगा|

आईपीओ के लिए फाइल किये गये डॉक्यूमेंट के अनुसार पेटीएम के पास 33.7 करोड़ Register User, 2.18 करोड़ Registered Merchants और 11,000 से ज्यादा कर्मचारी है| (30 June 2021 Report) जबकि वैल्यूएशन की बाद करे तो यह 1.5 लाख करोड़ से ज्यादा माना जा रहा है|

कम्पनी पहले ₹16,600 Cr. जुटाने वाली थी, लेकिन कुछ बदलाव के बाद यह अमाउंट ₹1,700 Cr. से बढ़ा कर ₹18,300 करोड़ कर दिया गया है| आईपीओ में Retail का कोटा 10% रहने वाला है जबकि इसकी इशू प्राइस ₹2,080 – ₹2,150 होने वाली है|

Paytm IPO Details

Opening 08 Nov 2021
Closing 10 Nov 2021
Face Value ₹1 Per Equity Share
Issue Price ₹2080 – ₹2150
Issue Size ₹18,300 Cr [.]
Offer For Sale ₹10,000 Cr [.]
Fresh Issue ₹8,300 Cr [.]
Minimum Lot Size 1 Lot (6 Shares) ₹12,900
Maximum Lot Size 15 Lot (90 Shares) ₹193,500
Listing At NSE & BSE
QIB, NII, Ratial 75%, 15%, 10%

Paytm IPO Date Table

IPO Open Date 08 Nov 2021
IPO Close Date 10 Nov 2021
Allotment Date 15 Nov 2021
Refund Rate 16 Nov 2021
Share Credit Date 17 Nov 2021
IPO Listing Date 18 Nov 2021

Paytm IPO Subscription Status

Qualified Institutional Buyer 2.79x
Non-Institutional Investors 0.24x
Retails Investor 1.66x
Employees x
Others x
Total 1.89x

Paytm IPO Documents

Paytm DRHP Document
Paytm RHP Document

About The Company

One 97 Communications Ltd की शुरुवात वर्ष 2000 में हुए| कम्पनी ने 2009 में अपना पहला डिजिटल मोबाइल पेमेंट ऐप्प निकालना, जिसके आज आप Paytm App के तौर पर जानते है| असल में यह पहले यह ऐप्प केवल Cashless Transaction करने के लिए यूजर की हेल्प करता था| लेकिन धीरे धीरे कई सारे अलग अलग फीचर जोड़े गये और कुछ ही सालों में यह भारत का Largest Payment Platform बन गया|

2020 की रिपोर्ट के मुताबिक Paytm का Valuation करीब $6.3 Billion थी, जबकि आज की तारीख में यह करीब $20 Billion पहुँच गई है| इसके ऐप्प में Cashless Transactions, Top-up Mobile Phones, Online Money Transfers, Pay Bills, Access Digital Banking Services, Purchase Tickets, Play Games Online, Buy Insurance, Make Investments, E-commerce Store और कई अन्य Features भी है|

Financial Statement

अन्य Startup की तरह ही Paytm एक Loss Making Company है और Promoters का मानना है की निकटम भविष्य में भी Net Loss जारी रह सकता है –

Paytm IPO Lead Manager

Axis Capital Limited
Goldman Sachs (India) Securities Private Limited
HDFC Bank Limited
ICICI Securities Limited
J.P. Morgan India Private Limited
Morgan Stanley India Company Pvt Ltd
Citigroup Global Markets India Private Limited

Risk & Strength

पेटीएम ने अपने Advertising & Marketing पर होने वाले खर्चों के कारण लगातार घाटा दर्ज किया है| कंपनी ने अपने आईपीओ डॉक्यूमेंट DRHP में कहा है की “हम निकट भविष्य के लिए Net Loss जारी रखने की उम्मीद करते हैं| यह देखते हुए कि वह अपने प्लेटफॉर्म पर ज्यादा User और व्यापारियों को लाकर अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने की कोशिश करेंगे|

पेटीएम GMV के प्रतिशत के आधार पर व्यापारियों से वसूले जाने वाले लेनदेन शुल्क के माध्यम से Revenue कमाता है। यह Travel और Movies की टिकट बुकिंग के साथ कुछ लेनदेन के लिए Customers से सुविधा शुल्क भी लेता है| कम्पनी का मानना है की आगे ऐसे Charges में बढ़ोत्तरी की जा सकती है जो की उनके लिए एक Risk Factor है|

How to Apply For (Name) IPO in Zerodha

Zerodha Account
  1. Zerodha के Console में लॉग इन करे|
  2. अपने Portfolio के सेक्शन में IPOs पर क्लिक करे|
  3. अब ‘Paytm IPO’ में ‘Bid’ बटन को टैब करे|
  4. UPI ID, Quantity और Price दर्ज करे|
  5. आईपीओ एप्लीकेशन फॉर्म को ‘Submit’ करे|
  6. जिसके बाद पेमेंट करते ही एप्लीकेशन सबमिट हो जायेगी|

(अगर आपके पास डीमेट अकाउंट नहीं है तो आप ज़ेरोधा के साथ अकाउंट खोल सकते है|)

Related IPO Post –



अभिषेक राजस्थान से हैं और वे हैप्पीहिंदी.कॉम पर बिज़नेस, इन्वेस्टमेंट और पर्सनल फाइनेंस के विषयों पर पिछले 4 वर्षों से लिख रहे हैं| उनसे [email protected] पर संपर्क किया जा सकता हैं|

0 Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी डीमेट अकाउंट खोलकर इन्वेस्टिंग शुरू करें!