MobiKwik IPO: सेबी ने दी मंजूरी, नये साल आईपीओ हो सकता है लॉन्च


MobiKwik IPO

SEBI के द्वारा मंजूरी मिलने के बाद Paytech कम्पनी MobiKwik अब जल्द ही अपना IPO ला सकती है| इस आईपीओ में कम्पनी का इशू साइज़ करीब ₹1900 करोड़ ($255 Million) रहने वाला है| जिसमे से ₹1500 के शेयर फ्रेश इशू होंगे और बाकी ₹400 करोड़ के लिए ऑफर फॉर सेल किया जायेगा| MobiKwik का अप्रैल वैल्यूएशन $700 Million के आसपास था और अब वह दिवाली से पहले आईपीओ लाने की बात कह रही है जिसमे उन्हें $1 Billion के वैल्यूएशन की उम्मीद है|

Offer For Sale के लिए निम्न Shareholders तैयार है –

NameAmount In Cr.
American Express ₹9.98
Bajaj Finance ₹68.98
Sequoia Capital ₹95
Cisco Systems ₹11.48
Tree Line Asia Master Fund ₹24.41
Bipin Preet Singh ₹113.33 
Upasana Taku ₹78.82 

MobiKwik IPO Details

IPO DateNA
Allotment DateNA
IPO Listing DateNA
Total Issue Size[.] Rs. 1,900 Cr. (Nearly)
Fresh Issue Size[.] Rs. 1500 Cr.
Offer For Sale[.] Rs. 400 Cr.
Employee Reservation Portion[.]
Issue Price RangeNA
Minimum Lot SizeNA
Maximum Lot Size[.] Rs. 2,00,000
Equity SharesNA
Grey Market PremiumNA

About The MobiKwik Company

MobiKwik की शुरुवात 2009 में बिपिन प्रीत सिंह और उपासना टाकू ने की थी और यह जल्द ही भारत की पहली लिस्टेड डिजिटल पेमेंट कम्पनी बनने वाली है| पिछले 12 सालों में कम्पनी के कुल 10 करोड़ से ज्यादा का Userbase बनाया है जिसमे मुख्यतौर पर कम्पनी के ये 3 Business Model है –

  1. MobiKwik Wallet
  2. Payment Gateway
  3. Buy now, Pay Later

MobiKwik Financial Statement

MobiKwik DRHP के अनुसार कम्पनी के फाइनेंसियल & होल्डिंग कुछ इस प्रकार है –

CashFlow Statement

EPS Statement

ShareHolders Holding

Strength & Risk

कम्पनी का कहना ही की भारत एक युवा देश है और डिजिटल पेमेंट की तरफ काफी तेजी से बढ़ रहा है| ऐसे में MobiKwik कई तरह से इस मार्केट में कस्टमर को काफी बेहतरीन सर्विसेज देने की कोशिश कर रही है और उन्हें उम्मीद है की Future Opportunities काफी बड़ी होंगी|

This image has an empty alt attribute; its file name is Non-Cash-Transaction-By-Country.jpg

MobiKwik Merchant Acquisition

Bottom Line

MobiKwik IPO की नई जानकारी आते ही यहाँ भी Update कर दी जायेगी| साथ ही अगर आप IPO में आवेदन करना चाहते है तो Zerodha के साथ अपना ट्रेडिंग अकाउंट खोल सकते है|


अभिषेक राजस्थान से हैं और वे हैप्पीहिंदी.कॉम पर बिज़नेस, इन्वेस्टमेंट और पर्सनल फाइनेंस के विषयों पर पिछले 4 वर्षों से लिख रहे हैं| उनसे [email protected] पर संपर्क किया जा सकता हैं|

0 Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी डीमेट अकाउंट खोलकर इन्वेस्टिंग शुरू करें!