भारतीय अर्थव्यवस्था में लोगों की बढ़ती Income के साथ Fast Internet Connectivity शेयर मार्केट में भेड़-चाल को बढ़ा रही है और किसी एक निवेशक की कमाई को देखकर दूसरे लोग भी इस फील्ड में आ रहे हैं।
जबकि कुछ ऐसे इन्वेस्टर भी है जो हाई रिस्क लेकर छोटी प्राइस वाले शेयर्स यानी पैनी स्टॉक्स में पैसा लगाकर अच्छे रिटर्न कमा रहे है| लेकिन क्या Penny Stocks में इन्वेस्ट करना हर किसी के लिए एक फायदेमंद सौदा है| आज इस पोस्ट में हम जानेंगे की पैनी स्टॉक्स क्या होते है और क्या आपको इसमें निवेश करना चाहिये?
Contents
Penny Stocks क्या होते है?
“Penny” शब्द का अर्थ होता है सिक्का यानी जिससे कम मूल्य की चीजे ख़रीद जा सके| इसी आधार पर यह नाम रखा गया है जिसका मतलब है वे Small & Micro Cap कम्पनियाँ जिनके स्टॉक की प्राइस बहुत ही कम होती है और जिन्हें छोटे राशि के साथ भी ख़रीदा जा सकता है ऐसे शेयर्स को Penny Stocks कहा जाता है|
असल में इसकी कोई Clear Defination तो नहीं है लेकिन अमेरिका में जो भी शेयर $5 डॉलर से नीचे होता है उसे पैनी स्टॉक माना जाता है| जबकि भारत में ₹50 रुपयें से नीचे के स्टॉक्स को इस श्रेणी में शामिल किया जाता और यह NSE & BSE या अन्य छोटे Stock Exchange में सबसे निचले पायदान पर पाये जाते है|
Penny Stocks इतने पॉपुलर क्यों है?
कई सारी वजह है जिनके कारण भारत में पैनी स्टॉक्स काफी पॉपुलर है और कई जगह तो इन्हें Multibagger भी कहाँ जाता है|
1 छोटी राशि से किया जा सकता है अधिक मुनाफा
कम Liquidity और कंपनी का Low Market Cap होने की वजह से शेयर में उतार-चढाव बहुत ही ज्यादा होता है| जिसके कारण इस प्रकार के स्टॉक्स में निवेश करने वाले निवेशक बहुत ही कम समय में बड़ा नुकसान करवा सकते हैं या बहुत अधिक मुनाफा भी कमा सकते हैं|
2 स्माल कंपनियों के लिए होते है लाभकारी
बड़ी कम्पनियों में तो निवेश करने के लिए बड़े निवेशक मिल जाते है पर छोटी कम्पनियों को Public Funding जुटाने और अपने Business को बड़ा करने में इस प्रकार के Stocks का बहुत योगदान होता है|
3 कम कीमत के कारण अधिक संभावनाएँ
कीमत कम होने के कारण प्राइस ऊपर जाने के चांसेस भी काफी हाई रहते है| कई बार यह पैनी स्टॉक्स Multibagger भी साबित हुए है जहाँ इनकी कीमत 2 से 5 गुना भी हुई है|
4 होते है बहुत ही ज्यादा रिस्की और रिवॉर्ड
किसी भी अन्य पॉपुलर शेयर्स की तुलना में इन पैनी स्टॉक्स पर भरोषा नहीं किया जा सकता| उसका कारण है इनका छोटा Market Capitalization, Low Profit और Week Future Plan जो कंपनी के फ्यूचर पोटेंसिअल के बारे में नहीं बताता|
5 इन्हें खोजना होता है आसान
स्टॉक मार्केट में करीब 2200+ स्टॉक ऐसे है जिनकी कीमत 50 रुपये से नीचे है और पैनी स्टॉक माने जाते है| आप Screener पर जाकर उन्हें आसानी से खोज सकते है|
भारत के टॉप 10 पैनी स्टॉक्स
नीचे इंडिया के Top Penny Stocks की लिस्ट दी गई है, जिनकी परफॉरमेंस देखकर आप एक अंदाजा लगा सकते है _
Company | Sector | Market Cap (CR.) |
DISH TV INDIA | Broadcasting and Cable Tv | 1897 |
GMR INFRASTRUCTURE | Airport Service | 15090 |
HFCL | Cable Network | 3391 |
VODAFONE IDEA LTD. | Telecom Service | 28735 |
INDIAN OVERSEAS BANK | Banking | 27861 |
NBCC LTD. | Construction and Development | 8631 |
RAIL VIKAS NIGAM | Construction | 6182 |
TV18 LTD | Broadcasting | 5006 |
TRIDENT LTD. | Textile | 7236 |
NHPC LTD. | Electronic transmission | 24761 |
[Note – ऊपर दी गई लिस्ट केवल एजुकेशन के उद्देश्य से है हम किसी को भी पैनी स्टॉक्स में निवेश करने की सलाह नहीं देते|]
Penny Stocks और Blue Chip में फर्क?
Penny Stocks शेयर मार्केट में Low Market Cap वाली कंपनी के द्वारा जारी किए जाते हैं साथ ही छोटे और अधिक रिस्क लेने वाले निवेशक इस प्रकार के Stock को ज्यादा Prefer करते हैं| कभी कम रिटर्न तथा कभी ज्यादा रिटर्न के साथ इस प्रकार के निवेश में नुकसान भी झेलना पड़ता है, रिटेल इन्वेस्टर मुख्यतया Penny Stocks को खरीदने में ही रुचि रखते हैं|
जबकि Blue Chip Stocks बहुत ही भरोसेमंद, पॉपुलर, हाई मार्केट कैप वाली कम्पनियाँ होती है जो Financial Level पर मजबूत होती है| यह सेक्टर और मार्केट लीडर्स होती है जो कई बड़े उतार-चढाव में भी टिकी रहती है और लॉन्ग रन में इन्वेस्टर्स को काफी अच्छे रिटर्न प्रदान करती है| उदाहरण है – HDFC Bank, TATA Steel, Reliance etc.
क्या पैनी स्टॉक में इन्वेस्ट करना चाहियें?
मेरी राय में एक समझदार और वेल्थ क्रिएट करने वाला Investor हमेशा ही ऐसे स्टॉक से दूर रहता है क्योकि उनका मानना है की अच्छे रिटर्न के लिए अच्छी और फाइनेंसियली स्ट्रोंग कम्पनियों को चुनना ही सबसे जरुरी काम है|
लेकिन फिर भी ऐसी कई कम्पनियाँ होती है जिनकी Future Growth Possibility हाई रहती है लेकिन उनकी शेयर की कीमत वास्तव कीमत से कम चल रही होती है| ऐसे में उन पैनी स्टॉक में किया गया निवेश काफी फायदे का सौदा माना जा सकता है|
लेकिन अब सवाल आता है की उन Penny Stocks को कैसे सेलेक्ट किया जाये|
इसके जवाब के लिए आप नीचे दी गई बातों को ध्यान में रखे
1 शेयर की कीमत और वैल्यूएशन
Valuation को जानने के लिए इस उदाहरण को समझें –
◆ Company A
Total Outstanding Shares: 10000
Per Share Price: 10 Rupees
Market Cap: 10×10000 = One Lakh Rupees
◆ Company B
Total Outstanding Share: 1000
Per Share Price: 100 Rupees
Market Cap: 1000×100 = One Lakh Rupees
Note – दो कंपनियों की एक समान मार्केट कैप होने की स्थिति में कम स्टॉक प्राइस वाली कम्पनी के Penny Stocks को ज्यादा वरीयता देवें, इससे मुनाफा कमाने की अधिक संभावना होती है|
2 मार्केट कैप का ध्यान रखे
आप Small Cap कंपनियों के शेयर को चुनने की बजायें, ऐसे Penny Stocks को भी सेलेक्ट कर सकते है जो Mid Cap हो, क्योकि ऐसे में अच्छे रिटर्न मिलने के चांसेस ज्यादा होते है|
3 Bubble Burst से बचें
कई बार Penny Stock जारी करने वाली कंपनियां, मार्केट में झूठी खबर फैलाकर अपनी कंपनी के निवेश को बढ़ाने की कोशिश करती है| इस तरह की खबरों के पीछे सत्यता की जांच करें और Bubble Burst से बचकर Real Market Value को पहचानने की कोशिश करें|
4 फाइनेंसियल डाटा देखे
Most Importantly पैसा निवेश करने से पहले कम्पनी के बैलेंस शीट को जरुर चेक करे और Compare करे की वह कम्पनी अपनी ही तरह की अन्य कम्पनियों की तुलना में कैसा परफॉर्म कर रही है और साथ ही पिछले वर्षो में किस तरह के रिटर्न दिए है|
Penny Stocks में निवेश कैसे करे?
- Firstly आपके पास एक डीमेट और ट्रेडिंग अकाउंट होना चाहिये|
- जो की आप भारत के टॉप ब्रोकर Zerodha में खोल सकते है|
- उसके बाद आपको Kite App डाउनलोड करनी है और लॉग इन कर लेना है|
- जिसके बाद आप अपने सेलेक्ट किये गये स्टॉक पर अपना निवेश कर सकते है|
- शेयर खरीदने के लिए पहले स्टॉक को सर्च करे, फिर उस पर क्लिक करे और अपनी Quantity एंटर करके ऑडर प्लेस कर ले|
- जिसके बाद कुछ ही दिनों में आपके अकाउंट में शेयर क्रेडिट कर दिए जायेंगे|
Note – आप इसके लिए SIP भी Create कर सकते है और अपने Monthly Budget के Investment शुरू कर सकते है|]
निष्कर्ष (Summary)
In Conclusion: इस प्रकार हमने जाना Penny Stocks क्या होते हैं और किस प्रकार की विशेषताओं के कारण Retail Investors के द्वारा इन्हें अधिक प्राथमिकता दी जाती है| हमें आशा है कि इस पोस्ट से आपको Penny Stocks तथा इन Stocks को Outstand करने वाली कंपनियों को समझने में मदद मिली होगी|
और जानने के लिए या हमसे कोई भी सवाल पूछने के लिए Comment जरुर करे|
मुझे penny stocks के बारे में WOLF OF WALL STREET movie देख के पता चला।