MTAR Technologies IPO: 03 मार्च से खुलेगा नया आईपीओ (कमाई का मौका)


MTAR Technologies IPO Details

Contents

MTAR Technologies Limited IPO Details

MTAR Technologies Limited एक इंजीनियरिंग प्रोडक्शन कंपनी है जो स्पेस, असेम्बली, परीक्षण निर्माण आदि में काम करती है और यह 03 मार्च से 05 मार्च के बीच में अपना IPO ला रही है, जिसमे कुल 596.41 करोड़ का फण्ड एकत्रित करने के लिए 10,372,419 Equity Shares को इशू किया जायेगा|

आप मिनिमम 26 शेयर्स के एक लोट के लिए ₹574 से ₹575 प्रति शेयर की प्राइस पर अप्लाई कर सकते है, जबकि अधिकतम लोट साइज़ 13 रखी गई है जिसे खरीदने के लिए आपको टोटल ₹1,94,350 का भुगतान करना होगा|

अभी भारत के टॉप डीमेट अकाउंट में अपना खाता खोले और सिर्फ 5 मिनट में IPO में अप्लाई करे|

[maxbutton id=”2″ ]

1 MTAR Technologies Limited Overview

MTAR Company की शुरुवात 1999 में हुई थी और आज यह एक टेक्नोलॉजी सटीक इंजीनियरिंग उद्योग में काफी प्रमुख कंपनी बन चुकी है जो अपने सटीक मशीनिंग, असेंबली, विशेष निर्माण, परीक्षण और गुणवत्ता नियंत्रण प्रक्रियाओं के माध्यम से महत्वपूर्ण कार्यों में लगी हुई है|

इसके कई सारे क्षेत्रों में काम होते है जैसे लिक्विड प्रोपल्शन इंजन, GSLV मार्क III, बेस श्राउड असेंबली, अग्नि प्रोग्राम्स के लिए एयरफ्रेम इंजन, LCA के लिए एक्चुएटर्स, LCA के लिए एक्ट्यूएटर्स, ईंधन कोशिकाओं के लिए बिजली इकाइयों, फ्यूल मशीनिंग हेड, ब्रिज, ड्राइव मैकेनिज्म और थिम्बल पैकेज आदि|

हेवी इंजीनियरिंग और डिफिकल्ट प्रोडक्शन सेक्टर्स में यह कम्पनी भारतीय परमाणु, रक्षा और अंतरिक्ष क्षेत्र के कई जरुरी उपयोगिताओं को पूरा करती है साथ ही इसका इसरो, एनपीसीआईएल, डीआरडीओ, ब्लूम एनर्जी, राफेल, एलबिट जैसे कई कस्टमर के साथ एक अच्छा रिलेशन है| (Read more about mtar company)

 

2 MTAR Technologies Limited IPO Details

Rating: 4.2/5 ★★★★☆

Open Date:  03 March 2021
Close Date: 05 March 2021
Issue Price: ₹574 – ₹575 Per Share
Total IPO Size:  ₹596.41 Crores (Approx.)
Minimum Lot Size: 26 Shares (1) (₹14,950)
Maximum Lot Size: 338 Shares (13) (₹1,94,350)

Face Value: ₹10 Per Equity Share

Listing: NSE & BSE
Issue Size: 10,372,419 Equity Shares of ₹10
(₹596.41 Cr)

Related Post –

3 MTAR Technologies Limited Dates

Allotment Finalization 10 March 2021
Initiation of Refunds 12 March 2021
Credit to Demat Account 15 March 2021
IPO Listing Date 16 March 2021

4 MTAR Technologies Limited Revenue

MTAR Company के पिछले 3 साल के फाइनेंसियल डेटा कुछ इस प्रकार है –

Year Total Revenue
(
₹ in Million)
Profit After Tax
(₹ in Million)
Mar 2018 1,605.45 54.23
Mar 2019 1,859.10 391.99
Mar 2020 2,181.42 313.18
Sep 2020 1,779.91 280.69

5 MTAR Technologies IPO GMP

मटार कंपनी का पिछले कुछ दिनों का Grey Market Premium कुछ इस प्रकार है –

25 Feb 2021 ₹120-130
26 Feb 2021 ₹170-180
27 Feb 2021 ₹170-180
28 Feb 2021 ₹170-180
01 March 2021 ₹340-350
02 March 2021 ₹400-410
03 March 2021 ₹430-440
04 March 2021 ₹460-470
05 March 2021 ₹480-490

6 MTAR IPO Subscription Status

Category IPO Subscription
QIB 164.99 Times
NII 650.79 Times
RII 28.40 Times
Employee [.] Times
Total 63.61 Times

7 MTAR IPO Lead Managers

  1. IIFL Holdings Limited
  2. JM Financial Consultants Private Limited

Company IPO Prospectus

8 IPO Registered Office Details

KFintech Private Limited
Selenium Building, Tower-B, Plot No 31 & 32,
Financial District, Nanakramguda, Serilingampally,
Rangareddi, Telangana India – 500 032.
Phone: 1-800-3454001
Email: [email protected]
Website: https://karisma.kfintech.com/

9 Company Contact Details

MTAR Technologies Limited
18, Technocrats Industrial Estate
Balanagar, Hyderabad 500 037
Phone: +91 40 4455 3333
Email: [email protected]
Websitehttps://mtar.in/

[maxbutton id=”1″ ]

10 Apply For MTAR IPO

नीचे दी गई प्रोसेस को फॉलो करे और बहुत ही आसानी से Zerodha में IPO के लिए Apply करे

Step:1 यदि आप Mobile इस्तेमाल कर रहे है तो Zerodha Kite App में Login करे और नहीं तो console.zerodha.com/portfolio/ipo पर जाकर लॉग इन करे|

Step:2 अपनी प्रोफाइल या अकाउंट में Console के आप्शन के नीचे IPO पर क्लिक करे| (For Mobile Only)

Step:3 अब Curerent IPO में MTAR में BID पर क्लिक करे|

Step:4 अपनी UPI ID डाले और Shares की Quantity सेट करे|

Step:5 फिर सबसे नीचे वाले चेकबॉक्स पर क्लिक करे और सबमिट कर दे|

Step:6 आखिर में पेमेंट कर दे और आपका आईपीओ एप्लीकेशन पूरा हो जायेगा|

Important Note:

इस पोस्ट में दी गई MTAR Technologies IPO की जानकारी केवल Education Purpose के लिए दी गई है – हम किसी भी व्यक्ति को आईपीओ या स्टॉक्स में इन्वेस्ट करने की Advise नहीं देते है| इसलिए निवेश करने से पहले पूरी रिसर्च करे या फिर अपने फाइनेंसियल एडवाइजर से बात करे| इसके साथ ही आप आईपीओ से जुड़ा कोई भी सवाल हमें Comment Box में पूछ सकते है|


अभिषेक राजस्थान से हैं और वे हैप्पीहिंदी.कॉम पर बिज़नेस, इन्वेस्टमेंट और पर्सनल फाइनेंस के विषयों पर पिछले 4 वर्षों से लिख रहे हैं| उनसे [email protected] पर संपर्क किया जा सकता हैं|

0 Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी डीमेट अकाउंट खोलकर इन्वेस्टिंग शुरू करें!