[IRFC IPO Details] आज खुल रहा है नया आईपीओ – निवेश से पहले जाने ये ख़ास बातें|


IRFC IPO Details

IRFC IPO Subscription Status – 3.49 Times

IRFC IPO Details – भारतीय रेलवे फाइनेंस कारपोरेशन (IRFC) 18 से 20 तारीख के बीच में अपना आईपीओ ला रही है इस दौरान कम्पनी 1,782,069,000 शेयर्स पर करीब ₹4,633 करोड़ का फण्ड एकत्रित करना चाहती है| जिसके लिए लोट साइज़ 575 और प्राइस बैंड ₹25 से ₹26 तक रखा गया है|

इसलिए अगर आप भी Indian Railway Finance Corporation Limited के IPO में निवेश करने की सोच रहे है तो उससे पहले आपको IRFC IPO Details जरुर देखनी चाहियें|

[maxbutton id=”1″ ]

IRFC Company Overview

🎯 मुख्य संगठन: भारतीय रेलवे

📍 स्थापना: दिसम्बर 1986

🏤 मुख्यालय: नई दिल्ली

💰 रेवेन्यु: 13,823 करोड़ (2020)

IRFC की शुरुवात 12 दिसम्बर 1986 में हुई थी और यह पूरी तरह सरकार द्वारा संचालित एक पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज है जो रेलवे के लिए एसेट्स और फाइनेंस मैनेजमेंट का काम करती है| इसमें अन्य कार्य भी शामिल है जैसे –

  • रेलवे इन्फ्रास्ट्रक्चर एसेट्स को पट्टे पर देना|
  • रोलिंग स्टॉक एसेट्स का अधिग्रहण, सुधार और मैनेजमेंट|
  • रेलवे मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली संस्थाओं को ऋण देना है, आदि|

New IPO – Indigo Paints IPO (पैसे कमाने का शानदार मौका)

IRFC IPO Details

Rating: 3.8/5 ★★★★☆

Open Date: 18 Jan 2021
Close Date: 20 Jan 2021
Issue Price: ₹25-26 Per Share
Total IPO Size:  ₹4633 Crores (Approx.)
Minimum Lot Size: 575 Shares (1) (₹14,950)
Maximum Lot Size: 7475 Shares (13) (₹194,350)

Face Value: ₹10 Per Equity Share

Issue Size: 1,782,069,000
Fresh Issue: 1,188,046,000
Offer for Sale: 594,023,000

IRFC IPO Allotment & Listing

Allotment Finalization 25 Jan 2021
Initiation of Refunds 27 Jan 2021
Credit to Demat Account 28 Jan 2021
IPO Listing Date 29 Jan 2021

IRFC Revenue Report

कम्पनी की पिछले 3 साल के लाभ कुछ इस प्रकार रहे है –

Year Total Revenue
(
₹ in Million)
Profit After Tax
(₹ in Million)
2018 92,078 20,014
2019 1,09,873 21,399
Mar 2020 1,34,210 31,920
Sep 2020 73,848 18,868

IRFC IPO Lead Managers

  1. IDFC Bank Limited
  2. ICICI Securities Limited
  3. SBI Capital Markets Limited
  4. HSBC Securities & Capital Markets Pvt Ltd

IRFC Company Strength

  • Important Role in Indian Railways Growth.
  • Good Rating: CRISIL AAA/A1+ & ICRA AAA/A1+.
  • Strong financial performance.
  • Experienced asset-liability management team.

IRFC IPO Prospectus

IRFC IPO Registered Office Details

KFintech Private Limited
Selenium Building, Tower-B, Plot No 31 & 32,
Financial District,Nanakramguda, Serilingampally,
Rangareddi, Telangana India – 500 032.Phone: 1-800-3454001
Email: [email protected]
Websitehttps://karisma.kfintech.com/

IRFC Contact Details

Indian Railway Finance Corporation Limited
UG-Floor, East Tower, NBCC Place
Bisham Pitamah Marg, Pragati Vihar, Lodhi Road
New Delhi – 110 003Phone: 91 (11) 2436 9766
Email: [email protected]
Websitehttp://www.irfc.nic.in

[maxbutton id=”2″ ]

IRFC IPO FAQ’s

Q.1 IRFC IPO क्या है?

भारतीय रेलवे फाइनेंस कारपोरेशन (IRFC) अपने 1,782,069,000 इक्विटी शेयर्स के साथ 18 से 20 तारीख के बीच में आईपीओ ला रही है| इस शेयर्स की फेस वैल्यू ₹10 Per Share है जबकि इसका प्राइस बैंड ₹25-26 रुपयें रखा गया है|

Q.2 क्या मुझे IRFC के आईपीओ में निवेश करना चाहियें?

एक्सपर्ट का कहना है IRFC एक बहुत ही बेहतरीन सरकारी कम्पनी है और इसका Profit Ratio भी काफी अच्छा है लेकिन इक्विटी शेयर साइज़ बहुत बड़ा होने के कारण यह ज्यादा तेजी से मूव नहीं करेगा| इसलिए इस आईपीओ में Long Term Investment करना एक स्मार्ट विकल्प हो सकता है|

Q.3 IRFC IPO में Apply कैसे करे?

इसके लिए आपके पास डीमेट अकाउंट होना चाहियें| यदि नहीं है तो आप Top Indian Broker पर जाकर कोई भी एक अच्छा खता खोल सकते है| उसके बाद आप तीन तरीके से IRFC आईपीओ में निवेश कर सकते है –

  1. नेट बैंकिंग द्वारा
  2. ट्रेडिंग ऐप्प द्वारा और
  3. अपने ब्रोकर को कॉल करके|

Q.4 Zerodha द्वारा IRFC IPO में इन्वेस्ट कैसे करे?

Zerodha में आईपीओ खरीदने के लिए निम्न प्रोसेस को फॉलो करे –

  • Kite App में Login करे|
  • अपने Account सेक्शन में जायें|
  • Console में IPO पर क्लिक करे|
  • अब IRFC के IPO पर क्लिक करे|
  • अपनी UPI ID डाले और शेयर क्वांटिटी सेट करे|
  • सबसे नीचे वाले चेकबॉक्स पर क्लिक करे और Submit कर दे|
  • आखिर में पेमेंट ऐप्प में जाकर पेमेंट कर दे और
  • आपका आईपीओ एप्लीकेशन लग जाएगी|

अधिक जानकारी के लिए देखे – How to Invest In IPO Through Zerodha

Q.5 IRFC IPO Allotment और Listing कब होगी?

Allotment Date: 25 Jan 2021

Share Credit In Demat Account: 28 Jan 2021

Listing On Stock Market: 29 Jan 2021

Important Note:

इस पोस्ट में दी गई जानकारी केवल Information Propose से दी है जो कपनी द्वारा फाइल किये गये DRHP से ली गई है| हम किसी भी व्यक्ति को किसी भी आईपीओ या स्टॉक्स में इन्वेस्ट करने की सलाह (Advise) नहीं देते है|


अभिषेक राजस्थान से हैं और वे हैप्पीहिंदी.कॉम पर बिज़नेस, इन्वेस्टमेंट और पर्सनल फाइनेंस के विषयों पर पिछले 4 वर्षों से लिख रहे हैं| उनसे [email protected] पर संपर्क किया जा सकता हैं|

0 Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी डीमेट अकाउंट खोलकर इन्वेस्टिंग शुरू करें!