Indigo Paints IPO – निवेश का शानदार मौका (देखे नये आईपीओ की पूरी जानकारी)


Indigo Paints IPO

Contents

Indigo Paints IPO Details

इंडिगो पेंट्स ₹1176 करोड़ का फण्ड एकत्रित करने के लिए 20 से 22 तारीख के बीच में अपना आईपीओ ला रही है| जहाँ फ्रेश इशू साइज़ Rs.300 Crore और फेस वैल्यू ₹10 प्रति शेयर है इसके साथ ही मिनिमम लोट साइज़ 10 शेयर्स की रहेगी, जिसे आप ₹1488 से ₹1490 की प्रति शेयर की प्राइस पर ख़रीद सकते है|

[maxbutton id=”1″ ]

1 Indigo Paints Company Overview

इंडिगो पेंट्स ने वर्ष 2000 में Lower-End Cement Paints के साथ एक मामूली शुरुवात की थी| देखेते ही देखते इन्होने अपनी लिस्ट में कई सारे नये प्रोडक्ट्स को Add किया, जैसे – इमल्शन, इंटीरियर इमल्शन, डिस्टेम्पर्स, प्राइमर और पानी पर आधारित अन्य पेंट| जिसके बाद कंपनी ने काफी प्रोग्रेस की और आज की तारीख में यह देश की 5वीं सबसे बड़ी Decorative Paint कम्पनी बन गई है जो तेजी से आगे बढ़ रही है|

Indigo Paints की मार्केट नेटवर्क पर बहुत ही मजबूत पकड़ है जिसके कारण यह एक ब्रांड की तरह उभर रही है| साथ ही अपनी डिमांड की पूरा करने के लिए इसने देश में 3 बड़ी Manufactory Facilities खोल रखी है जो निम्न शहरों में है –

  1. राजस्थान (जोधपुर)
  2. केरला (कोची)
  3. तमिलनाडु (पुदुक्कोट्टई)

New IPO – IRFC IPO Detail 

2 Indigo Paints IPO Details

Rating: 4/5 ★★★★☆

Open Date: 20 Jan 2021
Close Date: 22 Jan 2021
Issue Price: ₹1488-1490 Per Share
Total IPO Size:  ₹1176 Crores (Approx.)
Minimum Lot Size: 10 Shares (1) (₹14,950)
Maximum Lot Size: 130 Shares (13) (₹193,700)

Face Value: ₹10 Per Equity Share

Listing: NSE & BSE
Fresh Issue: Rs.300 Crore
Offer for Sale: 5,840,000

3 Indigo Paints IPO Allotment & Listing

Allotment Finalization 28 Jan 2021
Initiation of Refunds 29 Jan 2021
Credit to Demat Account 01 Feb 2021
IPO Listing Date 02 Feb 2021

4 Indigo Paints Revenue Report

कम्पनी की पिछले 3 साल के लाभ कुछ इस प्रकार रहे है –

Year Total Revenue
(
₹ in Million)
Profit After Tax
(₹ in Million)
Mar 2018 4,031 128.62
Mar 2019 5,372 268.70
Mar 2020 6,264 478.15
Sep 2020 2,602 272.05

5 Indigo Paints IPO Lead Managers

  1. ICICI Securities Limited
  2. Edelweiss Financial Services Ltd
  3. Kotak Mahindra Capital Company Limited

Company IPO Prospectus

6 IPO Registered Office Details

Link Intime India Private Ltd
Link Intime India Private Ltd
C 101, 247 Park, L.B.S.Marg,
Vikhroli (West), Mumbai – 400083Phone: +91-22-4918 6270
Email: [email protected]
Websitehttp://www.linkintime.co.in

7 Company Contact Details

Indigo Paints Limited
Indigo Tower, Street-5, Pallod Farm-2
Baner Road, Pune 411 045Phone: 91 20 6681 4300
Email: [email protected]
Websitehttp://www.indigopaints.com/

[maxbutton id=”2″ ]

8 Indigo Paints IPO FAQ’s

Q.1 Indigo Paints IPO क्या है?

इंडिगो पेंट्स 1176 करोड़ का Fund Rise करने के लिए ₹1488 से ₹1490 Per Share की प्राइस पर 20 से 22 तारीख के बीच में अपना आईपीओ ला रही है| इसका अल्लोत्मेंट 28 जनवरी को होगा और लिस्टिंग 2 फ़रवरी को होगी|

Q.2 क्या मुझे Indigo Paints के आईपीओ में निवेश करना चाहियें?

मार्केट के अनुसार इंडिगो पेंट्स काफी बेहतरीन कम्पनी है जहाँ इसे नियर लीडर्स की तरह देखा जा रहा है| Revenue के बेस पर यह काफी तेजी से ग्रो करती हुई कम्पनी है तो Short Term & Long Term दोनों तरह के इन्वेस्टमेंट के लिए यह एक काफी अच्छा विकल्प है|

Q.3 Indigo Paints IPO में Apply कैसे करे?

पहले Top Indian Broker के साथ अपना डीमेट अकाउंट खोले| यदि आपके पास पहले से ही खाता है तो नेट बैंकिंग, ट्रेडिंग ऐप्प और ब्रोकर को फ़ोन करके इस आईपीओ में आवेदन कर सकते है|

Q.4 Zerodha द्वारा Indigo Paints IPO में इन्वेस्ट कैसे करे?

Zerodha में द्वारा आईपीओ में अप्लाई करने के लिए –

  • Kite App में Login करे|
  • अपने Account सेक्शन में जायें|
  • Console में IPO पर क्लिक करे|
  • अब Indigo Paints के IPO पर क्लिक करे|
  • अपनी UPI ID डाले और शेयर क्वांटिटी सेट करे|
  • सबसे नीचे वाले चेकबॉक्स पर क्लिक करे और Submit कर दे|
  • आखिर में पेमेंट ऐप्प में जाकर पेमेंट कर दे और
  • आपका आईपीओ एप्लीकेशन लग जाएगी|

ज़ेरोधा में आईपीओ कैसे खरीदते है इसे Step By Step देखने के लिए इस लिंक पर जायें|

Q.5 इंडिगो पेंट्स आईपीओ की Allotment और Listing कब होगी?

Allotment Date: 28 Jan 2021

Share Credit In Demat Account: 01 Feb 2021

Listing On Stock Market: 02 Feb 2021

Important Note:

इस पोस्ट में केवल Information Propose के लिए आईपीओ की जानकारी दी गई है जो Draft Red Herring Prospectus से ली गई है| हम किसी भी User को आईपीओ या स्टॉक्स में इन्वेस्ट करने की Advise नहीं देते है – यह पूरी तरह उन पर निर्भर करता है|


अभिषेक राजस्थान से हैं और वे हैप्पीहिंदी.कॉम पर बिज़नेस, इन्वेस्टमेंट और पर्सनल फाइनेंस के विषयों पर पिछले 4 वर्षों से लिख रहे हैं| उनसे [email protected] पर संपर्क किया जा सकता हैं|

0 Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी डीमेट अकाउंट खोलकर इन्वेस्टिंग शुरू करें!