11 किताबें जो आपकी जिंदगी बदल देंगी (Best Hindi Books 2023)


Best Motivational Books In Hindi

Contents

जीवन हर पल बदल रहा है और यह अवसर की संभावनाओ को व्यक्त भी करता है|

जो आपको हर तरह की परिस्थिति के साथ मिल जाएगी|

लेकिन Problem यह है की ज्यादातर लोग इसे देख नहीं पाते – क्योकि उनमे इसके प्रति Awareness (जागरूकता) नहीं होती|

जिसके कारण उनके जीवन में उथल-पुथल मची रहती है और वे उस व्यक्ति की तरह बन जाते है –

जो किसी Bike को चला रहा है “बिना ये सीखे की वह किस तरह काम करती है”

जब तक हम यह नहीं जान पाएँगे की यह जीवन किस तरह काम करता है तब तक हम उससे कुछ बेहतर हासिल नहीं कर पाएँगे|

लेकिन… लेकिन… लेकिन…

अगर हम वाकई अपने जीवन को बेहतर बनाना चाहते है तो उसका सबसे आसान तरीका का है – Books

पढ़े: प्रेरक विचार जो आपकी सोच बदल देंगे|

Why I Recommended For This Books

Image result for why gif

यह मेरा Personal Experience है की जब आप कुछ अच्छी किताबे पढ़ते है और उन Books में लिखी बातो को Follow करते है, तो आपका जीवन धीरे-धीरे पर जादुई तरीके से बदलने लगता है|

केवल मेरी बात पर भरोसा करना थोडा मुश्किल है, पर क्या हो अगर दुनिया के सबसे महान व्यक्ति भी यह काम रोज करते हो –

  • Bill Gates Principal Founder of Microsoft
  • Jeff Bezos CEO of Amazon
  • Mark Zuckerberg CEO of Facebook    
  • Bernard Arnault CEO of LVMH, The World’s Largest Luxury Goods Company
  • Warren Buffett CEO Berkshire Hathaway, the Great Investor

ये सभी नाम जो आप ऊपर देख रहे है, जो दुनिया के Top Richest Person की list में आते है और यह हर रोज कम से कम 3 से 4 घंटे केवल कुछ अच्छी Books पढ़ने में बिता देते है|

Must Read : बिजनेस मे सफलता के लिए जरूर पढ़ें यह किताबें

क्योकि इनका मानना है की व्यक्ति को हर दिन कुछ न कुछ सीखते रहना चाहिए और पुस्तके उसका सबसे आसान तरीका है|

Best Life Changing Hindi Books

तो सभी बातो को ध्यान में रखते हुए मैं कुछ बुक्स आपको Recommend करना चाहूँगा – जो Best Seller रह चुकी है|

#1 जीत आपकी – शिव खेड़ा

जब मैने Life Changing Books पढ़ना शुरू किया तो सबसे पहले मैंने इसी किताब को पढ़ा था|

इसे पढ़कर मुझे लगा की आप जीवन के बारे में कितना कम जानते है|

यह पुस्तक बताती है की जीवन में आप कौनसी सामान्य गलतिया करते है, जिसके कारण आगे जाकर आपको पछताना पड़ता है|

You Can win in Hindi by Shiv kheda

Buy Now At Amazon

उन गलतियों से कैसे बचा जाए और कुछ बेहतर बातो को अपनाकर अपने जीवन में कैसे सुधार लाया जाए यह सब इस Book में कुछ कहानियो और नियमो के रूप में बताया गया है|

मुझे लगता है की यह आपके जीवन में परिवर्तन का पहला कदम हो सकता है, इसलिए इस पुस्तक को आपको सबसे पहले पढ़ना चाहिए|

आसानी से और Fair Price पर Amazon से इस Book को खरीदने के लिए इस link पर जाए –

#2 सन्यासी जिसने अपनी सम्पत्ति बेच दी (रोबिन शर्मा)

इस Book में एक व्यक्ति की कहानी है, जो अपने काम और शरीर की बीमारियों से तंग आकर अपनी सारी सम्पति बेच कर सच की तलाश में निकल पड़ता है|

फिर कुछ समय बात उसे कुछ सन्यासी मिलते है, जिसके बाद उसका जीवन जादुई तरीके से बदल जाता है|

Monk who sold his Ferrari in Hindi By Robin Sharma

Buy Now at Amazon

यह पुस्तक हर दिन के साथ जीवन को कैसे आनन्दमयी बनाया जा सकता है इसके प्रति प्रेरणा प्रदान करती है, इसे जरुर पढ़े|

सस्ते प्राइस पर इस Book को खरीदने के लिए इस link पर जाए –

#3 अल्केमिस्ट – पाओलो कोएलो

यह पुस्तक भी एक कहानी के तौर पर है की कैसे एक मुसाफिर अपने सफ़र की ओर चल पड़ता है|

जिसके बाद उसके सामने कई बड़ी परेशानिया आती है और उसे जीवन के महत्त्व और संभावनाओ का बोध हो जाता है|

इस किताब को पढ़ना एक तरह से किसी सपने को पूरा होते हुए देखने जैसा होगा जो बहुत ही रोचक है|

यह पुस्तक बताती है की किस तरह प्रकृति हमारे लिए हमेशा बेहतर विकल्प खोजती रहती है और हमें अपने लक्ष्य तक पहुँचाने में मदद करती है|

पढ़े: Best Stock Market Books

The Alchemist in Hindi by Poulo Coelho

Buy Now at Amazon

इस किताब को Amazon से खरीदने के लिए इस link पर जाए –

#4 शिव रचना – अमीश त्रिपाठी

यह एक नहीं बल्कि तीन पुस्तको का समूह है, जिसमे पहला भाग मेलूहा के म्र्त्युंजय दूसरा नागाओ का रहस्य और तीसरा वायुपुत्रो की शपथ है|

यकीन मानिये इस किताब के लेखक अमिश त्रिपाठी ने इसकी रचना कुछ इस प्रकार की है की जो भी व्यक्ति इस पुस्तको के कुछ पन्ने पढता है वह अगले पेज को पढ़ने के लिए अति उत्साहित हो जाता है|

जब मैंने इन Books को पढ़ा तो मुझे ऐसा लगा की में हर अगले पन्ने पर किसी रहस्य को खुलते देख रहा हूँ|

Shiv Rachana All book in Hindi by Amish Tripadhi

Buy Now at Amazon

इसमें यह बताया गया है की अगर भगवान शिव एक इंशान होते तो उनका जीवन कैसा होता|

यह पुस्तके शिव के जीवन को दर्शाती है और अगर आप भी शिव भक्त है तो आपको इसे जरुरु पढ़ना चाहिए|

इस पुस्तक को उचित मूल्य पर खरीदने के लिए इस link पर जाए –

#5 रहस्य – रोंडा बर्न

यह किताब Rhonda Byrne द्वारा लिखी गई हैं जो एक ऑस्ट्रलियन टेलीविज़न लेखक और प्रोडूसर है| इस पुस्तक में वे बताती है की कैसे एक सरल तरीके से जिसे आकर्षण का नियम (Law of Attraction) कहाँ गया है उससे आप अपने सपनो के कितने करीब जा सकते है|

Secret in Hindi by Rhonda byrne

Buy Now at Amazon

वे इस लॉ के बारे में पुरे विस्तार के साथ समझाती है की यह कैसे काम करता है और हम इसका कैसे इस्तेमाल कर सकते है|

मुख्य रूप से वह इस किताब में दो चीजो पर जोर देती है पहली – सकारात्मक रहने की शक्ति जो आप विज़ुअलाइज़ेशन के साथ ला सकते है और दूसरा आभार प्रकट की शक्ति|

यह Book आपको अपने सपनो को पूरा करने के हर अवसर को हासिल करना सिखाएगी और सफलता तक पहुंचेगी|

Best Price पर यह Book खरीदने के लिए इस link जाए –

#6 Inner Engineering – सद्गुरु

इनर इंजीनियरिंग एक बहुत ही आकर्षक पुस्तक है, जो सद्गुरु के अपने अनुभवों के आधार पर लिखी गई है|

इस पुस्तक के अनुसार अगर आप तैयार है तो यह एक उपकरण की तरह आपकी आंतरिक बुद्धि, चित और सर्वोच्च प्रतिभा को जागृत करने में मदद करती है और ब्रह्मांड के ज्ञान को प्रदर्शित करती है|

असल में यह आपको भीतरी मझबुती प्रदान करती है और आंतरिक उर्जा देती है|

इसमें क्रांति, दूरदर्शीता, रहस्य और आध्यात्मिकता का अनुभव है जो आपके इस दुनिया को देखने के नजरियों को पूरी तरह से बदल के रख देगा|

Inner Engendering by Sadguru

Buy Now at Amazon

इस किताब को जरुर पढ़े, अभी इसे Discounted Price पर खरीदने के लिए इस link पर जाए –

Best Books For Success

प्रेरणादायक किताबो के बाद हम बात करते है, उन Books की जिन्होंने अनेक व्यक्तियों को उनकी लाइफ मे सफल बनाया है|

पढ़ें : स्टॉक मार्केट बुक्स 

7 सोचिए और अमीर बनिये – नेपोलियन हिल

नेपोलियन हिल ने यह किताब करीब 80 वर्ष पहले लिखी थी, जो आज भी एक बेहतरीन Book मानी जाती है|

उन्होंने सन 1912 से 1937 के बीच करीब 500 से अधिक अमरिकी सफल व्यवसायियों से मुलाकात की जिसमे जॉन रॉकफेलर, थॉमस एडिसन, फ्रैंक विनफील्ड वूलवर्थ, थिओडोर रूजवेल्ट, हेनरी फोर्ड, किंग जिलेट और कई अन्य महान लोग भी शामिल थे|

नेपोलियन ने इन मुलाकातों में उन सभी से उनकी सफलता के रहस्य के बारे में पूछा और उनसे मिलने वाले ज्ञान को इस किताब में 13 महत्वपूर्ण में साझा किया|

Think and Grow rich in Hindi by Napoleon hill

Buy Now at Amazon

आप उनकी इन 13 बातो को समझ पाते है तो आप अपनी जिन्दगी में इसके जादुई परिवर्तन को देख पाएँगे और Financially Grow हो पाएँगे|

अगर आप अमीर बनना चाहते है या Money की ओर आपका झुकाव थोडा ज्यादा है तो आपको इस Book को जरुर पढ़ना चाहिए जो आज तक की Best Personal Finance Books for All Time रह चुकी है|

इस Book की Millions of Copy बिक चुकी है अगर आप इसे Amazon से खरीदना चाहते है तो इस link पर जाए –

8 Rich Dad Poor Dad – रोबर्ट कियोसाकी

रिच डैड पुअर डैड यह पुस्तक लेखक रोबर्ट कियोसाकी की जीवनी पर ही आधारित एक कहानी है|

जिसमे उनके दो Father होते है – पहले उनके Real Father जो एक Teacher है और दुसरे उनके दोस्त के पिता जो बहुत अमीर व्यक्ति थे|

इनके असली पिता और दुसरे अमीर पिता में एक बहुत बड़ा अंतर था, दोनों का पैसो के प्रति नजरिया बहुत ही अलग था, जो उनकी वर्तमान स्थिति का भी एक कारण था|

Rich dad Poor dad in Hindi by Robert Kiyosaki

Buy Now at Amazon

उनके पहले पिता जिनकी Financial Health इतनी अच्छी नहीं थी, उनका मानना था की पैसे की प्रति ज्यादा प्यार ही सभी समस्याओ की जड़ है|

जबकि उनके दोस्त के पिता जिन्हें वह Rich Dad मानते थे, उनका कहना था की अगर पैसा ना हो तो यह आपके लिए एक बहुत बड़ी समस्या बन जाएगी|

Poor Dad उन्हें कहते थे की पहले शिक्षा ग्रहण करो, फिर डीग्री लेकर एक अच्छी Secure Job करलो| जबकि Rich Dad कहते थे की शिक्षा ग्रहण करो और पैसा कैसे काम करता है यह सीखो|

साथ ही अपने लिए पैसे को काम पर लगाओ ना की पैसे के लिए खुद काम पर लगो|

क्योकि 90% परेशानीया जो तुम्हे इस दुनिया में होगी वह केवल पैसो के ना होने के कारण होगी|

पढ़े: पैसे निवेश कैसे करे – Best Investment Scheme

तो अगर आपको भी इनकी कहानी अपने जीवन से जुड़ी हुई लगती है तो इस Book जरुर पढ़े|

आप इसे नीचे दिए गए link से अभी Best Price पर खरीद सकते है –

9 बुद्धिमान निवेशक – बेंजामिन ग्राहम

The Intelligent Investor यह एक ऐसी किताब है जिससे आप Investment का Real Meaning क्या होता है से लेकर अपने Investment Goal को कैसे Achieve कर सकते है, वो सब आप इससे सीख सकते है|

इस किताब के लेखक Benjamin Graham जो एक बेहतरीन Investor, Economist और Professor रह चुके है|

दुनिया उन्हें मूलरुप से “निवेश के जनक” यानी The Father of Value Investing के नाम से जानती है|

आज तक के सभी बड़े Investor ने यह किताब पढ़ी है और Warren Buffett जो दुनिया के 3 सबसे अमीर इंसान है उनका कहना है की “आज में जो भी हूँ केवल इस किताब की वजह से हूँ|”

The Intelligent Investor by Benjamin Graham

Buy Now at Amazon

आप एक Investor है या नहीं इससे कुछ फर्क नहीं पड़ता|

लेकिन अगर आप इस Book को पढ़ते है तो आप Investment की दुनिया की हर उस चीज को देख पाएँगे और समझ पाएँगे जो आज तक छिपी हुई थी|

अगर आप वाकई अमीर बनना चाहते है तो The Intelligent Investor इस Book को जरुर पढ़े|

इसे Amazon से खरीदने के लिए इस link पर जाए –

10 Zero to One – पीटर थील

Peter Thiel इस Book के लेखक एक Entrepreneur, Venture capitalist or Co-founder है PayPal के, जो आज दुनिया का सबसे बेहतरीन Online Money Transfer System है|

उनका मानना है की अगर आपको कुछ बहुत बड़ा करना है तो वो उतना ही अलग होना चाहिए, आप एक जैसी चीजे करके ज्यादा Successful नहीं बन सकते|

यदि आप कुछ नया ना करके बस एक जैसी चीजे करते है तो आप One से N की ओर जा रहे है जिसे Horizontal Progress कहते है|

जबकि अगर आप कुछ बिलकुल ही नया लाते है तो आप Zero से One की ओर जा रहे है जिसे Vertical Progress कहते है, जहाँ असीमित संभावनाए मौजूद है|

Zero To One by Peter Thiel

Buy Now at Amazon

Peter कहते है की Business World में हर बड़ा Event बस एक बार होता है| जैसे – दुनिया का अगला Steve Jobs कोई iPhone नहीं बनाएगा, अगला Mark Zuckerberg कोई Social Network (Facebook) नहीं बनाएगा और ना ही कोई Bill Gates किसी Microsoft की स्थापना करेगा|

यही बाते हमें यह Book बताती है की हमें कुछ नया और अनोख करना चाहिए, जिसकी इस दुनिया को सख्त जरुरत है और जहाँ हमारे लिए नए अवसरों की बेहतरीन संभावनाए हो|

इसी प्रकार अगर Business और Startup में आपका थोडा सा भी इंटरेस्ट है या आप कुछ नया करना चाहते है तो आपको यह Book एक बार पढ़नी चाहिए|

इसे अभी सही मूल्य पर खरीदने के लिए आप इस link पर जा सकते है –

11 बैबिलोन का सबसे अमीर आदमी – George S.C.

बैबिलॉन का सबसे अमीर आदमी यह Book एक कहानी के तौर पर कुछ Points में समझाई गई है जहाँ यह बताया गया है की किस प्रकार आप अपनी छोटी-छोटी Savings को काम पर लगाकर उससे पैसे कमा सकते है|

इसमें मुख्य रूप से दिए गए सिद्धांतों का प्रयोग कर कैसे आप अपनी इच्छाओं को पूरा कर सकते हैं और दौलतमंद बन सकते है|

पढ़े: 800 रुपये कमाने वाले Jack Ma ने बनाई 10 लाख करोड़ की कंपनी

The Richest Man in Babylon By George s. Clason

Buy Now at Amazon

इसमे Money के Secrets को बताया गया है साथ ही हम उसका कैसे इस्तेमाल कर सकते है यह बताया गया है| इन Secrets को जानने के लिए आपको यह Book पढ़नी चाहिए|

अगर आप इस Book में Interested है तो आप इसे दिए गए link पर जाकर खरीद सकते है –

Related Post –

अन्य रोचक किताबे जो आपको पढ़नी चाहिए –

यह कुछ Books जिन्हें आप Business या Money Making के लिए पढ़ सकते है|
इन्हें पढ़कर कई लोगो ने अपनी व्यवसाय और जीवन को बेहतर किया है और आप भी ऐसा कर सकते है|

Book Name पर Click करके आप Direct इसे Amazon से Best Price पर खरीद सकते है –


अभिषेक राजस्थान से हैं और वे हैप्पीहिंदी.कॉम पर बिज़नेस, इन्वेस्टमेंट और पर्सनल फाइनेंस के विषयों पर पिछले 4 वर्षों से लिख रहे हैं| उनसे [email protected] पर संपर्क किया जा सकता हैं|

अभी डीमेट अकाउंट खोलकर इन्वेस्टिंग शुरू करें!