Route Mobile IPO Allotment Status Check – जाने आपको शेयर मिला या नहीं?


Route Mobile IPO Allotment Status

Route Mobile IPO 11 September 2020 को बंद हो गया है और कम्पनी के 12,173,912 शेयर्स के लिए करीब 73.30 Times (गुना) Subscription आये है|

आईपीओ के आखिर दिन में ₹345-350 प्रति शेयर प्राइस पर Grey Market में 45% से अधिक का प्रीमियम चल रहा था, जिसकी प्राइस ₹160-180 के बीच थी|

[maxbutton id=”1″ ]

साथ ही कम्पनी Anchor Investors से पहले ही ₹180 करोड़ इखटा कर चुकी है, जबकि रूट मोबाइल आईपीओ सब्सक्रिप्शन कुछ इस प्रकार रहा –

Route Mobile IPO Share Offered Subscrip.
Times
RII 6,086,957 12.67x
QIB 3,478,259 89.76x
NII 2,608,696 192.81x
Total 12,173,912 73.30x

16 सितम्बर 2020 Route Mobile IPO की Allotment Date है और 18 सितम्बर को शेयर्स Demat Account में क्रेडिट किये जाएंगे, जबकि लिस्टिंग 21 सितम्बर को होगी|

[maxbutton id=”2″ ]

Route Mobile IPO Allotment Status कैसे चेक करे?

अगर आपने भी रूट मोबाइल आईपीओ में आवेदन किया है तो नीचे दी गई प्रोसेस से Allotment Status Check करके, यह जान सकते है की आपको शेयर्स मिले है या नहीं –

Follow Steps

1. सबसे पहले BSE की वेबसाइट पर जाए

Check IPO Allotment Status By BSE Portal

2. अब Issue Type में Equity Select करे और Issue Name में Route Mobile Select करे|

3. जिसके बाद अपना एप्लीकेशन नंबर और PAN Number डालकर, Search पर क्लिक करदे|

4. अलॉटमेंट स्टेटस आपके समाने होगा|

आप चाहे तो दुसरे तरीके से भी अपना IPO Allotment Status देख सकते है –

1. यहाँ क्लिक करे – Click

Check IPO Allotment Status Online

2. अब Company सेलेक्ट करे|

3. फिर PAN या Application No डाले|

4. अब Captcha डालकर Submit करदे|

इसके बाद Allotment Status में आप यह चेक कर सकते है की आपने कितने शेयर्स के लिए आवेदन किया था और आपको कितने प्राप्त हुए है| साथ ही वह आपके खाते में कब क्रेडिट होंगे, इसकी जानकारी भी आपको मिल जाएगी|


अभिषेक राजस्थान से हैं और वे हैप्पीहिंदी.कॉम पर बिज़नेस, इन्वेस्टमेंट और पर्सनल फाइनेंस के विषयों पर पिछले 4 वर्षों से लिख रहे हैं| उनसे [email protected] पर संपर्क किया जा सकता हैं|

0 Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी डीमेट अकाउंट खोलकर इन्वेस्टिंग शुरू करें!