(2023) ईपीएफ बैलेंस कैसे चेक करे – Check Your EPF Balance Online


How TO Check PF Balance

EPF Balance Check करना हो गया है अब और भी आसान| आप घर बैठे आसानी से इन 4 तरीकों से अपना PF Balance Check कर सकते है – 

  • SMS
  • EPF App
  • Online Portal &
  • Missed Call Number

EPF Balance Enquiry 

इसमें अच्छी बात यह है की आप UAN के साथ और उसके बिना भी अपना EPF बैलेंस चेक कर सकते है, जिसकी प्रोसेस नीचे दी गई है –

1 Check EPF Balance on Portal 

आप नीचें दिये गए Steps को Follow करते हुए EPFO Portal के द्वारा अपना PF Balance जाँच सकते है –

1. सबसे पहले EPFO Portal पर जाए|

2. अब Services में For Employees पर क्लिक करे –

Check PF Account Balance

2. फिर Member Passbook पर क्लिक कर दे –

Online Check Balance

3. जिसके बाद अपना UAN Name & Password डालकर Login करले –

Check PF Balance using Portal

4. और Finally आप अपने प्रोफाइल में जाकर पीएफ बैलेंस चेक कर सकते है|

Read Also : PPF में निवेश कैसे करे

2 EPF Balance Check Missed Call Number

Missed Call देकर अपना PF बैलेंस चेक करने के लिये आपका Mobile Number और KYC Details आपके EPF Account से link होना चाहिये|

बैलेंस देखने के लिए –

1. रजिस्टर नंबर से 011-22901406 पर Missed Call दे|

2. अगले 30 सेकंड्स में आपको मैसेज द्वारा अपना EPF Balance पता चल जाएगा|

3 EPF Balance Check By SMS

SMS देकर बैलेंस चेक करने के लिये भी आपकी मोबाइल नंबर खाते से link होनी चाहिये| बैलेंस देखने के लिए –

1. Type करे – EPFOHO<Space>UAN<Space>ENG

2. फिर रजिस्टर मोबाइल नंबर से 7738299899 पर भेज दे|

3. जिसके बाद आपको SMS के द्वारा ईपीएफ बैलेंस दिखाई देखा|

Note : आखिर के तीन अक्षर उस भाषा को दर्शाते है जिस भाषा में आप SMS प्राप्त करना चाहते है| तो अगर आप Hindi में SMS प्राप्त करना चाहते है तो आखिर में HIN लिखे और अन्य भाषा में प्राप्त करने के लिए उस भाषा के पहले 3 अक्षर को Type कर दे|

Check EPF Balance on App

आप App की मदद से भी अपना ईपीएफ अकाउंट बैलेंस देख सकते है, इसके लिये आप इन 2 EPFO Apps को Play Store से Download कर सकते है –

M-sewa App से PF Account की जानकारी के लिये सबसे पहले –

1. ऊपर दिये गए link से App Download करे|
2. फिर Member में Balance/Passbook पर Click करे|
3. अब अपना UAN और रजिस्टर Mobile Number दर्ज करे|
4. Submit & Verify होते ही आप PF Balance देख सकते है|

Umang App कुछ समय पहले ही Govt द्वारा लांच किया गया है और आप इस App की मदद से Aadhaar, Gas Booking, Crop insurance, NPS, and EPF जैसे सेवाओं का लाभ उठा सकते है|

UAN Status Check

कई कर्मचारियों के पास अपना UAN यानी Universal Account Number नहीं होता और उसके बिना उन्हें EPF का बैलेंस देखने में समस्या होती है|

ऐसे में आप बड़ी ही आसानी से अपना UAN नंबर देख सकते है –

1 पहले EPF के Unified Portal पर जाए|

2 अब राईट में Know Your UAN पर क्लिक करे –

Know Your UAN

3 अगले पेज में अपना Mobile Number डाले –

4 फिर Captcha भरकर Request OTP पर क्लिक करे|

5 OTP Verify करने के बाद आप आसानी से अपना UAN नंबर देख पाएंगे|

Conclusion – 

UAN नंबर के बिना EPF बैलेंस देखेने के लिए आप Missed Call Number और Short SMS का इस्तेमाल कर सकते है| साथ ही केवल अपने मोबाइल नंबर और कुछ अन्य जानकारी के साथ UAN नंबर भी जान सकते है और यदि आपका EPF से जुड़ा कोई सवाल है तो हमे Comment Box में पूछे|

Frequently Asked Questions :

1. EPF Account Balance Check करने के Missed Call Number क्या है?

आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल देकर अपना PF Account बैलेंस चेक कर सकते है|

2. EPF Account Balance कौनसे Mobile App से चेक करे?

आप इन दो मोबाइल एप से अपना PF Balance चेक कर सकते है –
M-Sewa App
Umang


गोपाल राजस्थान से है और इन्होंने B.Com से ग्रैजवैशन किया है| गोपाल एक अनुभवी कंटेन्ट राइटर है तथा इन्हे फाइनैन्स, इनवेस्टमेंट और डायरेक्ट टैक्स के बारे मे काफी अनुभव है|

अभी डीमेट अकाउंट खोलकर इन्वेस्टिंग शुरू करें!