डेबिट का मतलब क्या होता है (Debit Meaning In Hindi)


डेबिट क्या है? (What Is Debit)

डेबिट का मतलब नामे होता है जो आपके किसी भी खर्चो को दर्शाता है जो यह बताता है की आपने पुरे साल कब और कहाँ कितना खर्चा किया है अन्य शब्दों में कहे तो आपके खाते से जमा राशि का निकलना ही Debit है|

डेबिट के और भी बहुत सारे अर्थ होते है, जैसे –

  • खाते से रकम निकलना
  • नामे
  • विकलन
  • नाम खाता
  • ऋणांकन
  • किसी के नामे लिखना
  • ऋणांकन करना
  • रकम नामे लिखना
  • खर्चे में लिखना
  • नामे डालना
  • ऋण हिसाब में दिखाना

Read : क्रेडिट का क्या मतलब है?

Debit Meaning in Bank (बैंक में डेबिट का मतलब)

सामान्य रूप से देखा जाए तो डेबिट शब्द का सम्बन्ध बैंकिंग क्षेत्र से ही है| बैंक में Debit का मतलब होता है आपके अकाउंट से किसी भी कारण निकाली गयी राशि को डेबिट पक्ष में दिखाना है| जब हम एटीएम से पैसे निकालते है तो उसे भी डेबिट कहा जाता है और इसलिए ATM Card को डेबिट कार्ड भी कहा जाता है|

जब हमारे इनकम और खर्चो की एकाउंटिंग होती है तो उस समय खर्चों को डेबिट पक्ष में लिखा जाता है और आय को क्रेडिट पक्ष में लिखा जाता है|

डेबिट के बहुत सारे अर्थ को समझने के बाद यदि आसान भाषा में कहा जाये तो खाते से निकलने वाली राशी को ही डेबिट कहा जाता है|


FAQs

Q. डेबिट कार्ड क्या है?

हमारे बैंक अकाउंट से रुपये निकालने के लिए बैंक हमें एक कार्ड देता है उसे ही डेबिट कार्ड कहते है| डेबिट कार्ड को एटीएम कार्ड भी कहते है|

Read More :


गोपाल राजस्थान से है और इन्होंने B.Com से ग्रैजवैशन किया है| गोपाल एक अनुभवी कंटेन्ट राइटर है तथा इन्हे फाइनैन्स, इनवेस्टमेंट और डायरेक्ट टैक्स के बारे मे काफी अनुभव है|

0 Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी डीमेट अकाउंट खोलकर इन्वेस्टिंग शुरू करें!