Purvanchal Gramin Bank Balance Enquiry Missed Call No & Mobile App


पूर्वांचल ग्रामीण बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा प्रायोजित है और इसके साथ ही UP Govt तथा Central Govt के स्वामित्व में आता है|

Purvanchal Bank किसी भी बेहतरीन बैंक अकाउंट की तरह ही कई सारी सुविधाएं अपने ग्राहकों को प्रदान करता है, जिससे वे घर बैठे बैंकिंग कर सकते है|

Purvanchal Bank Balance

इसी बात को ध्यान में रखते हुए पूर्वांचल ग्रामीण बैंक अपने ग्राहकों के लिए Check Balance By Missed Call की सुविधा लाया है|

जिसके तहत इसके ग्राहक एक मिस्डकॉल देकर कही से भी बैलेंस चेक कर सकते है|

#1 Register Mobile Number

Purvanchal Bank Mobile Number Registration

मिस्डकॉल सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपका Mobile Banking या SMS Alert की सुविधा Active होनी चाहिये|

अच्छी बात यह है की आप इसे ऑनलाइन ही एक्टिव कर सकते है –

1. सबसे पहले एप्लीकेशन फॉर्म पर जाए|

2. जिसके बाद आपको एक ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा, जिसमे आपको –

  • Account Number
  • Personal Information
  • Mobile Number
  • Email Id के साथ कुछ
  • Document Upload करने होंगे|

3. उसके बाद अंत में Verification Code भरकर Submit Request पर क्लिक कर देना है|

4. फिर अगले 24 से 48 Working Hours में आपकी मोबाइल बैंकिंग सेवाएँ शुरू कर दी जाएँगी|

#2 Missed Call Number

Purvanchal Bank Missed Call Number

इसके लिए अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 92665 92669 टोल फ्री नंबर पर मिस्ड कॉल दे| जिसके बाद आपको एक SMS के द्वारा खाता बैलेंस की जानकारी प्राप्त हो जाएगी|

Note: यह सुविधा पूरी तरह Free और सप्ताह के सातों दिन और 24 घंटे खुली रहती है|

#3 Mobile App

Purvanchal Mobile Banking

आप पूर्वांचल बैंक के PB Mobile App को Download करके और उसमे लॉगइन करके, कई सारे कार्य कर सकते है, जैसे –

  • Account Balance Enquiry
  • Mini Statement
  • Fund Transfer etc.

Note: यदि आप पहली बार इस App का इस्तेमाल कर रहे है और आपकी मोबाइल बैंकिंग एक्टिव नहीं है तो Home Page में >> New Registration में जाकर >> अपना Mobile Number और Account Number देकर Register कर सकते है|

Bank Balance Related Post –


अभिषेक राजस्थान से हैं और वे हैप्पीहिंदी.कॉम पर बिज़नेस, इन्वेस्टमेंट और पर्सनल फाइनेंस के विषयों पर पिछले 4 वर्षों से लिख रहे हैं| उनसे [email protected] पर संपर्क किया जा सकता हैं|

अभी डीमेट अकाउंट खोलकर इन्वेस्टिंग शुरू करें!