दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक | DBGB Balance Enquiry Toll Free Number


Dakshin Bihar Gramin Bank Balance Check

Contents

जब 2019 के दौरान मध्य बिहार ग्रामीण बैंक और बिहार ग्रामीण बैंक को मर्ज कर दिया गया तो उससे एक नए बैंक का विस्तार हुआ, जिसे आज दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक कहाँ जाता है|

DBGB Balance Enquiry

इसलिए आज हम DBGB बैंक के बैलेंस चेक करने से जुड़ीं जानकारी लेकर आए है, जिससे आप घर बैठे ही अपने खाता बैलेंस की चेक कर पाएंगे|

Balance की जानकारी प्राप्त करने के लिए आप कुछ सिमित तरीको का इस्तेमाल कर सकते है, जैसे –

  • Mobile Banking App
  • Toll Free Number
  • ATM Card

1. DBGB Mobile Banking

Dakshin Bihar Gramin Bank Mobile Banking

इसके लिए आपको Bank Branch जाकर SMS Alert Service Active करने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करना होगा|

जिसके बाद आप अपने Debit Card की मदद से ही DBGB App में Login करके –

  • Balance enquiry
  • Mini Statement
  • Fund transfer
  • NEFT
  • IMPS
  • Recharge
  • Cheque Status

जैसे कई कार्य कर सकते है|

2. Toll Free Number

Dakshin Bihar Gramin Bank Toll Free Number

आप Dakshin Bihar Gramin Bank के टोल फ्री नंबर 18001807777 पर कॉल करके अपने अकाउंट बैलेंस या मिनी स्टेटमेंट की जानकारी प्राप्त कर सकते है|

Note: यह बता दूँ की Missed Call Facility और Customer Care के लिए यही नंबर इस्तेमाल किया जाता है|

3. ATM Card

Dakshin Bihar Gramin Bank Balance Check By ATM

दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के द्वारा मुद्रा लोन दिया जाता है और उसी के साथ आपको एटीएम की सुविधा भी प्राप्त होती है| अगर आपके पास डेबिट कार्ड है तो आप एटीएम जाकर खाता बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते है –

  1. नजदीकी एटीएम पहुंचे|
  2. कार्ड को स्वाइप करे|
  3. चार डिजिट का पिन डाले|
  4. अब Balance Enquiry को सेलेक्ट करे|
  5. और बैलेंस आपके सामने होगा|

Related Post –


अभिषेक राजस्थान से हैं और वे हैप्पीहिंदी.कॉम पर बिज़नेस, इन्वेस्टमेंट और पर्सनल फाइनेंस के विषयों पर पिछले 4 वर्षों से लिख रहे हैं| उनसे [email protected] पर संपर्क किया जा सकता हैं|

अभी डीमेट अकाउंट खोलकर इन्वेस्टिंग शुरू करें!