इंडसइंड बैंक बैलेंस कैसे चेक करे? (Missed Call Number & WhatsApp Number)


Indusind Bank Balance Enquiry Number

Contents

Indusind Bank Balance Check देखने के लिए आपका मोबाइल नंबर आपके इंडसइंड बैंक सेविंग अकाउंट से लिंक होना चाहिये|

जिसके बाद आप केवल एक Missed Call देकर अपना बैलेंस चेक कर सकते है|

Indusind Bank Balance Check

रजिस्टर मोबाइल नंबर –

यदि आपका मोबाइल नंबर खाते से link नहीं है तो आप बैंक जाकर, KCY Form भरकर, उसके साथ आधार कार्ड कॉपी लगाकर – बैंक में Submit कर दीजिये|

जिसके अगले 24 घंटों में आपका नंबर अकाउंट से जोड़ दिया जाएगा|

Indusind Bank का बैंक बैलेंस चेक करने के लिए आप निम्न Option का उपयोग कर सकते है –

#1 मिस्डकॉल नंबर

अपने Register Mobile Number से नीचे दिये गये नंबर पर Missed Call देकर बैलेंस चेक कर सकते है:-

#2 व्हाट्सएप नंबर 

आप Indusind Bank के Whatsaap Number पर मैसेज करके भी अपना बैलेंस चेक कर सकते है|

इसके लिए WhatsApp Number है:- 91 22 4406 6666

#3 एसएमएस अलर्ट

अपने Register Mobile Number से नीचे दिये गये मैसेज को टाइप करे और 9212299955 पर भेज कर अपना बैलेंस चेक करे –

  • Account Balance: BAL 
  • Mini Statement: MINI 

#4 मोबाइल ऐप्प

आप Indusind Bank Balance देखने के लिए इस Mobile App को PlayStore से Download कर सकते है|

#5 युएसएसडी कोड

आप बैंक द्वारा जारी किये जाए USSD Code से भी बैलेंस की जानकारी ले सकते है –

  1. अगर आप रजिस्टर्ड यूजर है तो – *99*3#
  2. और यदि नए यूजर है तो – *99*69*3# डायल करे|
  3. उसके बाद आपको एक फ़्लैश मैसेज मिलेगा|
  4. जिसमे बैलेंस चेक और मिनी स्टेटमेंट का ऑप्शन भी होगा|
  5. अब उसके अनुसार आपको Reply कर देना है|
  6. फिर अपना MPIN डाकर Continue कर देना है|
  7. और आपका बैलेंस आपके सामने होगा|

#6 पूछे जाने वाले सवाल?

Q. 1 Indusind Bank के Customer Care Number क्या है?

Ans: Indusind Bank Toll-Free No 18602677777 | 022 4406 6666 

Q. 2 क्या ATM से Indusind Bank का बैलेंस चेक कर सकते है?

Ans: हाँ| ATM में अपना कार्ड स्वाइप करके Balance Enquiry के Option पर जाने के बाद अपना PIN Enter करके आप बैलेंस चेक कर सकते है|

Q. 3 क्या बैंक जाकर ही अपने मोबाइल नंबर को रजिस्टर किया जा सकता है?

Ans: नहीं| आप ATM पर भी अपना मोबाइल नंबर Update कर सकते है| 

Q. 4 क्या Net Banking से भी Indusind Bank का बैलेंस देख सकते है?

Ans: हाँ| Indusind Bank की वेबसाइट पर जाकर Net Banking में लॉग इन करके अपना Balance Check कर सकते है|

Related Post –


अभिषेक राजस्थान से हैं और वे हैप्पीहिंदी.कॉम पर बिज़नेस, इन्वेस्टमेंट और पर्सनल फाइनेंस के विषयों पर पिछले 4 वर्षों से लिख रहे हैं| उनसे [email protected] पर संपर्क किया जा सकता हैं|

0 Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी डीमेट अकाउंट खोलकर इन्वेस्टिंग शुरू करें!