प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार योजना 2020 | आवेदन कैसे करे | चयन प्रक्रिया व सूची


PM Garib Kalyan Rojgar Scheme

देश में बेरोजगारी की स्थिति को देखते हुए PM नरेंद्र मोदी द्वारा 20 जून 2020 को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार योजना की शुरुवात की गई है|

गरीब कल्याण रोजगार योजना

इस गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत अगले 125 दिनों में करीब 6 राज्यों के 116 जिलों में प्रवासी मजदूरों को रोजगार प्रदान किया जाएगा|

मुख्यरुप से यह योजना उन प्रवासी मजदूरों के लिए है जिन्हें Lockdown में अपना काम छोड़कर – अपने घरों की तरफ जाने के लिए मजबूर होना पड़ा था|

Contents

> पीएम गरीब कल्याण रोजगार के फायदे

PM Modi Garib Kalyan Abhiyan के तहत कई सारे फायदे प्रवासी मजदूरी को प्रदान किये जाएँगे –

  • जिसमे उन्हें अपने घरों के पास की काम देने की योजना है|
  • करीब 25 अलग अलग काम निर्धारित किये गए है – ताकि व्यक्ति अपनी रुची के अनुसार कार्य कर सके|
  • इसमें ग्रामीण आर्थिक विकास पर सबसे ज्यादा जोर दिया गया है|
  • इसके लिए 50 हजार करोड़ का बजट तय किया गया है|
  • साथ ही इस अभियान से रोजगार के लिए पलायन को काफी कम किया गया है|

> कौनसे 6 राज्यों है इसमें शामिल

PM गरीब कल्याण रोजगार योजना में भारत के उन 6 राज्यों के 116 जिलों को शामिल किया गया है, जिसमे प्रवासी मजदूर सबसे ज्यादा रहते है –

PM Garib Kalyan Rojgar Yojana 6 State

और इन्ही 6 राज्यों के 116 जिलें कुछ इस प्रकार है –

  1. उत्तर प्रदेश (31)
  2. बिहार (32)
  3. मध्य प्रदेश (24)
  4. राजस्थान (22)
  5. झारखण्ड (3)
  6. ओडिशा (4)
यह भी देखे –

> जनधन खाता में कैसे मिलेंगे 1500 रुपये?

> नेशनल पेंशन स्कीम में आवेदन कैसे करे?

> किसान सम्मान निधि में पाए 6000 की आर्थिक मदद|

> 25 तरह के कार्य निर्धारित

Pradhanmantri Garib Kalyan Rojgar Scheme को एक Mission के तौर पर लिया जा रहा है| जहाँ 125 दिनों के अन्दर Rural India को एक नया Boost दिया जाएगा, ताकि गरीब मजदूर परिवारों की स्थिति थोड़ी बेहतर की जा सके|

जिसके लिए यह भी घ्यान रखा गया है की सभी मजदूरों को उनके हुनर और Skill के अनुसार काम मिल सके|

इसलिए इस योजना में 25 अलग अलग तरह के कामों को निर्धारित किया गया है, जिसमे शामिल है –

1 बागबानी
2 पशुवालन
3 पौधारोपण
4 रेलवे कार्य
5 तालाब निर्माण
6 बकरीपालन और
7 मुर्गीपालन कार्य
8 वर्मी कम्पोस्टिंग
9 कुँए का निर्माण
10 आंगनबाड़ी केंद्र
11 पीएम कुसुम कार्य
12 ग्राम पंचायत भवन
13 ग्रामीण आवास और
14 ग्रामीण संपर्क कार्य
15 जिला खनिज फंड कार्य
16 राष्‍ट्रीय राजमार्ग के कार्य
17 जल मिशन के तहत कार्य
18 सामुदायिक स्वच्छता परिसद
19 पीएम उर्जा गंगा प्रोजेक्ट कार्य
20 भारत नेट के तहत तार बिछाना
21 फाइनेंस कमीशन फंड्स के कार्य
22 जल सरंक्षण और सिंचाई के काम
23 श्याम प्रकाश मुखर्जी रुबर्न मिशन
24 केवीके द्वारा आजीविका पशिक्षण
25 ठोस और तरल कचरा प्रबंध कार्य

> 12 मंत्रालयों द्वारा संचालित योजना

इसके साथ ही आपको बता दे की सभी कार्यों को 12 अलग अलग डिपार्टमेंट द्वारा Coordinate किया जाएगा, जिसमे शामिल है –

1 खान मंत्रालय
2 टेलीकॉम मंत्रालय
3 रेलवे मंत्रालय
4 कृषि विभाग और मंत्रालय
5 पर्यावरण मंत्रालय
6 सड़क सीमा मंत्रालय
7 पंचायंत राज मंत्रालय
8 ग्रामीण विकास मंत्रालय
9 पेट्रोल और प्राकृतिक गैस मंत्रालय
10 नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय
11 सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय
12 पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय।

> गरीब रोजगार योजना में रजिस्ट्रेशन

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार योजना में लाभार्थी होने के लिए आदेवन करने की जरुरत नहीं है|

हाँ आपने सही सुना इस योजना के लिए 6 राज्यों की सरकार और 12 मंत्रालय ही प्रवासी मजदूरों का चयन करेंगे और उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान करेंगे|

जिसकी सुचना और लिस्ट आने पर यहाँ Update कर दी जाएगी|

> योजना के लिए दस्तावेज

गरीब कल्याण रोजगार योजना में चयनित होने के लिए आपसे यह दस्तावेज मांगे जा सकते है –

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • वोटर आईडी कार्ड
  • मजदूर कार्ड और
  • अन्य जानकारी|

> पूछे जाने वाले सवाल (FAQ’s)

आप भी इस योजना से जुड़े सवाल हमें कमेंट बोक्स में पूछ सकते है|

Q 1 इस योजना में शामिल होने के लिए मुख्य योग्यता क्या है?

Ans: इसके लिए कुछ बाते जरुरी है जैसे –

  • आप ऊपर दिए गए 6 राज्यों में से किसी एक के निवासी होने चाहिये|
  • आप ग्रामीण क्षेत्र के एक प्रवासी मजदूर होने चाहिये|
  • साथ ही आपको निर्धारित किये गए 25 कार्यों में से एक आना चाहिये|

Q 2 इस योजना में कुल कितने मजदूरी को रोजगार मिलेगा?

Ans: लगभग 25,000 से ज्यादा मजदूरों को रोजगार देने की बात कही गई है और यह सभी 125 दिनों के भीतर किया जाएगा|

Q 3 ग्रामीण कल्याण रोजगार योजना में आवेदन कैसे करे?

Ans: इसमें आवेदन की जरुरत नहीं है 6 राज्यों की सरकार ही रोजगार के अवसर के लिए व्यक्तियों का चयन करेगी|

Q 4 इस योजना में निकने वाली रोजगार सूची को कहाँ देखे?

Ans: इसकी जानकरी अभी तक प्रदान नहीं की गई है – नई जानकारी आने पर यहाँ अपडेट कर दी जाएगी|

Summery:-

तो इस तरह से आपने देखा की कैसे प्रधानमंत्री मोदी द्वारा गरीब कल्याण रोजगार योजना की शुरुवात करके, करीब 25, हजार से ज्यादा मजदूरो को बेरोजगारी से दूर किया है|

साथ ही नए प्रवासी मजदूर के लिए भी इस योजना के तहत रोजगार के अवसर खोल दिए गए है|


अभिषेक राजस्थान से हैं और वे हैप्पीहिंदी.कॉम पर बिज़नेस, इन्वेस्टमेंट और पर्सनल फाइनेंस के विषयों पर पिछले 4 वर्षों से लिख रहे हैं| उनसे [email protected] पर संपर्क किया जा सकता हैं|

अभी डीमेट अकाउंट खोलकर इन्वेस्टिंग शुरू करें!