5 सबसे सस्ते होस्टिंग प्लान (Cheapest WordPress Hosting Plan)


Cheapest WordPress Hosting

अपना ब्लॉग बनाकर पैसा कमाना का तरीका आजकल बहुत ही पॉपुलर हो गया है| जहां लोग अलग अलग Niche/Topic को टारगेट करते हुए – Adsense, Affiliate Marketing और Direct Product Sell करके पैसे कमाते है|

लेकिन अगर आज के दिन कोई Beginner अपना Blog बनाने की सोचता है तो उसके सामने सबसे बड़ी परेशानी Web Hosting की आती है क्योंकि वेबसाईट को मैन्टेन करने के लिए होस्टिंग पर ही सबसे ज्यादा खर्च लगता|

इसलिए आज मैं इस पोस्ट मे आपको ऐसी Top 5 Cheapest Web Hostings बताने वाला हूँ जिसका इस्तेमाल करके आप सिर्फ ₹2500 से ₹3000 के सालाना खर्च पर Website Run कर सकते है और एक अच्छी खासी कमाई कर सकते है|

5 सबसे सस्ती वेब होस्टिंग (Cheapest Hosting)

Web HostingPrice
#1 Hostinger₹69
#2 IONOS₹40
#3 Hostgator₹139
#4 Bluehost₹169
#5 Dreamhost₹160

Blogging की शुरुवात करते समय लोगों के पास कम बजट होता है और कुछ लोग चाहते है की वे कम से कम पैसे मे इसे स्टार्ट करे ताकि उन्हे इसका Experience हो सके और अगर ब्लॉग फैल होता है तो उन्हे ज्यादा नुकसान ना हो|

30 मिनट मे अपना Blog बनायें और Earning शुरू करे

ऐसे मे नीचे दी गई वेब होस्टिंगस आपकी काफी हेल्प करेंगी और काफी सारा पैसा बचा सकती है| साथ ही कुछ Hosting Plans मे आपको 1 Year Free Domain का भी ऑफर मिलता है जिसकी नॉर्मल कोस्ट ₹500 से शुरू होती है|

तो आइए देखते है सबसे सस्ती होस्टिंग प्लांस को –

#1 Hostinger (₹69/Month)

Hostinger
Hostinger Plans
1. Single Web Hosting (For Beginners) ₹69/Month
2. Premium Web Hosting (For Personal Websites) ₹149/Month
3. Business Web Hosting (For Medium Businesses) ₹250/Month

Hostinger एक Affordable वेब होस्टिंग प्रवाइडर है जो उन लोगों के लिए काफी सही रहेगा जो Beginner है और अपने ब्लॉगिंग करिअर की शुरुआत कर रहे है| यहाँ पर आप Single Web Hosting को केवल ₹69.00/Month के साथ स्टार्ट कर सकते है, जिसमे आपको की सारे Features मिलते है –

  • Hosting For 1 Website
  • 50 GB SSD Storage
  • 10 000 Visits Monthly
  • 1 Email Account
  • 100 GB Bandwidth
  • 2 Subdomains
  • 2 Databases
  • 30 Days Money Back Guarantee
  • 24/7/365 Support
  • 99.9% Time Online Presence

#2 IONOS (₹40/Month)

IONOS Plans
1. Essential (For One Website) $4/Month
2. Business (For Small & Large Business) $0.50/Month
3. Expert (For Multi Large Projects) $8/Month

आप यहाँ पर IONOS Review देख सकते है और इस प्लेटफॉर्म के बारे मे अधिक जानकारी प्राप्त सकते है|

IONOS जो की Europe की Largest Hosting Company है जो छोटे और मध्यम बिजनेसेस को काफी सस्ते मे होस्टिंग प्रवाइड करती है| इसकी सबसे अच्छी बात यह है की कोई भी Beginner $0.50/Month (₹40 प्रति महीने) मे अनलिमिटेड स्टोरेज के साथ अपनी कई सारी वेबसाईट को होस्ट कर सकता है| इसके साथ ही आपको 1 साल का फ्री डोमेन और 24/7 सर्विसेज़ मिलती है| यानि IONOS पर पहले एक साल के लिए मात्र ₹500 के खर्च पर आप अपनी वेबसाईट शुरू कर सकते है|

Features:

  • Host Unlimited Website
  • Unlimited Storage
  • Unlimited Database
  • Free Domain For 1 Year
  • Free Email
  • Daily Backup & Recovery
  • 24/7 Support etc.

ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के 7 तरीके

#3 Hostgator (₹79/Month)

Hostgator Plans
1. Started Plan ₹139/Month
2. Hatching Plan ₹299/Month
3. BABY Plan ₹349/Month
4. Business Plan ₹399/Month

Hostgator एक काफी पुराना और भरोसेमंद होस्टिंग प्रवाइडर है जहां आप Shared Hosting Plan मे केवल ₹139 प्रति महीने पर वेबसाईट स्टार्ट कर सकते है| यह आपकी वेबसाईट को फास्ट रखता है, वन क्लिक वॉर्डप्रेसस इंस्टॉल करने की सुविधा देता है और साथ ही 24/7 की लाइव सपोर्ट प्रवाइड करता है| शुरुवात मे आपके लिए Started Plan सही रहेगा जिसमे आपको मिलेगा –

  • Single Domain Hosting
  •  20 GB SSD Disk Space
  • 100 GB Transfer
  • 5 Email Account(s)
  • Unlimited Databases
  • Free Let’s Encrypt SSL

अगर आप चाहे तो Hatching Plan (₹299/Month) पर भी सिफ्ट कर सकते है और एक साल के लिए Free Domain प्राप्त कर सकते है|


#4 Bluehost (₹169/Month)

BlueHost Plans
1. BASIC Plan (for quickly getting started) ₹169/Month
2. PLUS Plan (for managing multiple sites) ₹279/Month
3. CHOICE PLUS Plan (For managing multiple sites with a backup)​ ₹279/Month

BlueHost पिछले 15 सालों से अपनी प्रीमियम होस्टिंग सर्विसेस दे रहा है और करीब 20 लाख से ज्यादा वेबसाईट को होस्ट कर चुका है| यही करना है की भारत मे Professionals इसे ही Use करना पसंद करते है| अच्छी बात यह है की Server चाहे USA का हो या फिर India का आपको Price Same ही देखने को मिलेगी| आप ₹169/Month वाले बेसिक प्लान के साथ जा सकते है जिसमे आपको मिलेगी –

  • Host 1 Website
  • 50 GB SSD Storage
  • Unmetered Bandwidth
  • 100+ Free WordPress Themes
  • Domain for 1 Year
  • Free Staging Environment
  • WordPress Website Builder
  • Performance, Security, & Marketing
  • SSL Certificate Protection
  • Email Marketing Tool
  • WordPress Website Migration, etc.

#5 Dreamhost (₹160/Month)

DreamHost Plans
1. WordPress Basic $1.99/Month
2. DreamPress $12/Month
3. VPS $15/Month

Dreamhost भी सबसे सस्ती होस्टिंग लिस्ट मे शामिल है| हालांकि इसके प्रीमियम प्लान थोड़े महंगे है लेकिन आपके लिए Basic Plan ही काफी होगा जो $1.99 यानि करीब ₹160/Month से स्टार्ट होता है| इस प्लान मे आपको की सर्विसेस मिलती है जैसे –

  • Host 1 Website
  • Unlimited Traffic
  • Unmetered Bandwidth
  • Fast SSD Storage
  • WordPress Pre-installed
  • Free SSL Certificate
  • 24/7 Support
  • NEW WP Website Builder
  • NEW Free Automated WordPress Migrations

Hosting Services लेते समय आपको थोड़ा ध्यान रखना चाहिए नहीं तो आगे वेबसाईट के लिए परेशानी हो सकती है| साथ ही अगर आप अपने ब्लॉगिंग के शुरुवाती दिनों मे है तो आपको Shared Hosting या Cheaper Hosting ही खरीदनी चाहिए| क्योंकि किसी भी Begineer को नई वेबसाईट पर ट्राफिक लाने मे कम से कम 4 से 6 महीने का समय लग जाता और Majority Cases मे अगले 1 साल तक ज्यादा स्टॉरेज की जरूरत नहीं होती|

ऐसे मे लो प्राइस वाली होस्टिंग सही रहती है जो आपको पहले साल के लिए करीबन ₹1000 से 1500 मे मिल जाएगी| साथ ही अच्छी बात यह है कुछ होस्टिंग प्लेटफॉर्म जैसे IONOS आपको फ्री डोमेन भी प्रवाइड करते है जिससे आपकी Cost और भी कम हो जाती है|

आशा है की आपके लिए यह पोस्ट हेल्पफुल रही होगी| Comment करके जरूर बताएं की आप कौनसी होस्टिंग इस्तेमाल कर रहे है या करने वाले है|


अभिषेक राजस्थान से हैं और वे हैप्पीहिंदी.कॉम पर बिज़नेस, इन्वेस्टमेंट और पर्सनल फाइनेंस के विषयों पर पिछले 4 वर्षों से लिख रहे हैं| उनसे [email protected] पर संपर्क किया जा सकता हैं|

0 Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी डीमेट अकाउंट खोलकर इन्वेस्टिंग शुरू करें!