CAMS IPO – केम्स आईपीओ में निवेश से पहले जाने यह बातें (All Details)


CAMS IPO All Details

Company Description –

Computer Age Management Services (CAMS) एक टेक्नोलॉजी ड्रिवन फाइनेंसियल इंफ्रास्ट्रक्चर और सर्विस प्रोवाडिंग कम्पनी है जो करीब 20 वर्ष से भी अधिक समय से भारतीय वित्तीय सेवा सेगमेंट का एक मजबूत हिस्सा रही है|

CAMS Limited भारत की सबसे बड़ी Mutual Fund रजिस्ट्रार और ट्रासफर एजेंट है, जिसकी टेक्नोलॉजी सर्विसेज में मुख्यरूप से शामिल है –

  • बीमा सर्विसेज
  • रिपोर्ट जनरेशन
  • सॉफ्टवेर सलूशन
  • डिविडेंड प्रोसेसिंग
  • कंप्लायंस सर्विसेज
  • इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट्स
  • KYC रजिस्ट्रेशन सेवाएँ
  • इन्वेस्टमेंट फंड्स सर्विसेज
  • बैंकिंग & गैर-बैंकिंग सर्विसेज
  • इन्वेस्टर और ट्रांसकशन ओरिजिनेशन इंटरफ़ेस आदि|

[maxbutton id=”1″ ]

CAMS Company Basic Details
📍 Incorporated: in 2004, (M.G.R.Salai, Nungambakkam,
Chennai, India)
🤴 Founder: Vaidyanathan Shankar
🤵 CEO: Anuj Kumar
👷‍♂️ Employees: 7000+
🌐 Network: 25 States, 278 Service Centers & 5 Union Territories
🌃 Subsidiary: Sterling Software Pvt. Ltd.
🗼 Industry: (ITeS) Information Technology Enabled Services

CAMS IPO Details

Open Date: 21 September 2020
Close Date: 23 September 2020
Issue Price: ₹1220-1230 Per Share
IPO Size:  ₹2258 Crores (Approx)
Offer for Sale: 18,246,600
Minimum Lot Size: 12 Shares (₹14,760)
Maximum Lot Size: 156 Shares (₹1,91,880)

CAMS IPO Allotment & Listing Dates

Allotment Finalization 28 Sep 2020
Initiation of Refunds 29 Sep 2020
Credit to Demat Account 30 Sep 2020
IPO Listing Date 01 Oct 2020

CAMS IPO Subscription (Live)

Retail Individual 5.54 Times
Non-Institutional

Employees

111.85 Times

1.16 Times

Qualified Institutional 73.18 Times
Total 46.99 Times

CAMS Company Overview

21 से 23 सितम्बर 2020 को Computer Age Management Services कम्पनी अपना IPO ला रही है| जिसमे वह करीब ₹2258 करोड़ का फण्ड एकत्रित करने के लिए 1,82,46,600 शेयर्स ऑफर करने वाली है|

Promoters & Lead Managers

Great Terrain Investment Ltd जो की CAMS कम्पनी के प्रमोटर है और उसके IPO Lead Managers है –

  • HDFC Bank Ltd
  • ICICI Securities Ltd
  • Kotak Mahindra Capital Company Ltd
  • Nomura Financial Advisory And Securities Pvt Ltd (India)
IPO Rating 4/5 ★★★★☆

CAMS Revenue Report

कम्पनी की पिछले 3 साल के लाभ कुछ इस प्रकार रहे है –

Year Total Revenue
(
₹ in Crore)
Profit After Tax
(₹ in Crore)
2017 502.63 124.21
2018 661.45 146.30
2019 711.49 130.89
H1  2020 360.0 82.74
Prospectus CAMS Prospectus File
Registered Office & Contact Details
Link Intime India Private Limited
C-101, 1st Floor, 247 Park, Lal Bhadur
Shastri Marg, Vikhroli (West)
Mumbai 400 083
Maharashtra, India
Tel: +91 22 4918 6200
E-mail: [email protected]
Investor grievance e-mail:
[email protected]
Website: www.linkintime.co.in
Contact Person: Shanti Gopalkrishnan
SEBI Registration No.: INR000004058

Company Address Details

Computer Age Management Services Ltd
Registered Office: New No. 10, Old No. 178, M.G.R.
Salai, Nungambakkam, Chennai 600 034,
Tamil Nadu, India; Tel: +91 44 2843 2770
Corporate Office: No.158, Rayala Towers,
Tower – I, Anna Salai, Chennai 600 002,
Tamil Nadu, India; Tel: +91 44 2843 2650
Website: www.camsonline.com;
Contact Person: Manikandan Gopalakrishnan;
E-mail: [email protected]
Corporate Identity Number: U65910TN1988PLC015757

CAMS IPO FAQ’s

CAMS IPO कब खुल रहा है?

यह 21 सितम्बर से 23 सितम्बर 2020 के बीच खुल रहा है?

इस IPO में इन्वेस्टर्स का Portion कितना है?

QIB: 50% | NII: 15% | Retail: 35%
क्या CAMS IPO में निवेश करना चाहिये?
2019 Crisil Report के अनुसार ,म्यूच्यूअल फंड्स का 64.9% अग्रीगेट मार्केट शेयर्स Cams कम्पनी के पास था| साथ ही कम्पनी ने पिछले 3 सालों में एक अच्छा Return दिया है, जहाँ –
  • Earning Per Share है – ₹26.75
  • Return on Net Worth है – 29.56% और
  • Net Assets Value – ₹90.50 Per Share रहा है|

इसके आलावा इसके काफी अच्छा Response मिल रह है और इसी कारण इस IPO में निवेश किया जा सकता है|

CAMS IPO में निवेश कैसे करे?
IPO खरीदने के लिए आपको अपने Net Banking में Login करके IPO के सेक्शन में जाकर CAMS IPO को सेलेक्ट करना होगा और अपने Demat Account की जानकारी भरनी होगी|
जिसके बाद आप आसानी से IPO में Apply कर सकते है और Apply करने के कुछ दिन बाद अगर आपका Allotment निकलेगा तो आपके डीमेट खाते में Shares आ जायेंगे – ऐसा ना होने पर आपको रिफंड मिल जाएगा|
CAMS IPO की मिनिमम लोट साइज़ और प्राइस कितनी है?
इसकी Minimum Lot Size है – 12 शेयर्स (₹14,760)
[maxbutton id=”2″ ]
Zerodha से CAMS IPO कैसे ख़रीदे?
  1. Zerodha की वेबसाइट पर जाकर लॉग इन करले|
  2. अब अपने पोर्टफोलियो में IPO Link पर क्लिक करे|
  3. फिर CAMS IPO को सर्च करे और Bid पर क्लिक करे|
  4. अब अपनी पेमेंट और शेयर्स डिटेल्स डाले| (UPI ID, Quantity & Price)
  5. आखिर में अपना आईपीओ फॉर्म भरकर सबमिट करदे|
  6. और UPI APP में जाकर पेमेंट कर दे|
  7. आपका IPO में आवेदन पूरा हो जाएगा|

सीएएमएस आईपीओ की Allotment Date कौनसी है?

Allotment 28 Sept 2020 को होना है और लिस्टिंग 1 Oct 2020 को होगी|

CAMS IPO Allotment Status कैसे चेक करे|

इसकी जानकारी फ़िलहाल उपलब्ध नहीं है – IPO Allotment के दिन इसे अपडेट कर दिया जाएगा|

[maxbutton id=”3″ ]

निवेशकों के लिए जरुरी सुचना –

यहाँ केवल IPO और Investment के बारे में जानकारी दी जाती है| Share Market में निवेश करना या ना करना यह पूरी तरह आप पर निर्भर करता है| इसलिए Invest करने से पहले सभी नियम और जोखिम को ध्यान से पढ़े|

अधिक जानकारी के लिए –

IPO या Share Market के बारे में अगर आपका कोई सवाल है तो आप Comment Box में पूछ सकते है|


अभिषेक राजस्थान से हैं और वे हैप्पीहिंदी.कॉम पर बिज़नेस, इन्वेस्टमेंट और पर्सनल फाइनेंस के विषयों पर पिछले 4 वर्षों से लिख रहे हैं| उनसे [email protected] पर संपर्क किया जा सकता हैं|

0 Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी डीमेट अकाउंट खोलकर इन्वेस्टिंग शुरू करें!