Universal Basic Income – हर महीने मिलेंगे पैसे, मोदी सरकार ला सकती है नई योजना!


UBI Yojana

Universal Basic Income: मोदी सरकार की एक और कल्याणकारी योजना – सभी बेरोज़गार नागरिकों के लिए

ख़बरों के मुताबिक सरकार एक नई योजना पर विचार कर रही हैं| UBI योजना के माध्यम से केन्द्र सरकार देश के उन सभी नागरिकों की आर्थिक मदद करेगी जिनके पास आय का स्रोत नहीं है| जानकारों के अनुसार यूनिवर्सल बेसिक इनकम स्कीम मौजूदा सरकार के लिए अगला चुनाव जितने का टिकट बन सकती है|

कितने रुपय मिलेंगे –

युबीआई योजना लागु होने पर देश के सभी बेरोज़गार नागरिकों के बैंक खाते में 2000 से 2500 रुपये की रकम जमा की जा सकती हैं| केन्द्र सरकार इसी के साथ भारतीय किसान गण के लिए के लिए अलग से योजना तैयार करने पर विचार-विमश कर रही है| जिसके तहत किसान को कम कीमत में बिकी फसल पर सहायता एवं बर्बाद हुई फसल पर मदद देने के मुख्य मुद्दों को समाविष्ट किया जा सकता है|

यूनिवर्सल बेसिक इनकम स्कीम (UBI) प्रणाली का सुझाव, सर्वप्रथम लंदन यूनिवर्सिटी के प्रोफ़ेसर गाय स्टैंडिंग ने दिया था| वर्ष 2010 से ले कर वर्ष 2016 के दरम्यान चलाये गए एक पायलेट प्रोजेक्ट में वयस्कों को प्रति माह 500 रुपियों की रकम और बच्चों को 150 रुपियों की सहायता दी गयी थी| इस योजना की अगुवाई प्रोफ़ेसर गाय स्टैंडिंग द्वारा ही की गयी थी और यह योजना सफल भी रही थी| (इस योजना का प्रयोग मध्यप्रदेश इंदौर के पास के 8 गाँव में 5 साल के लिए किया गया था)|

कब शुरू होगी यह योजना –

Universal Basic Income Scheme को असर कारक तौर पर लागू करने के लिए मोदी सरकार विभिन्न मंत्रालयों से मंत्रणा कर रही है| यह योजना आम आदमी के कल्याण से जुड़ी होने के कारण विपक्ष भी इसका विरोध करने से कतराएगा| इस लिए यह संभव है की, शायद आने वाले बजट में इस योजना को लागु कर दिया जायेगा|


0 Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी डीमेट अकाउंट खोलकर इन्वेस्टिंग शुरू करें!