SIMMBA Movie Review – ज्यादातर लोगो को पसंद आई फिल्म, जानिए सभी क्रिटिक्स के रिव्यु|


SImmba Film Rating

28 Dec 2018 – रणवीर सिंह और सारा अली खान के लीड रोल में बनी फिल्म सिंबा (SIMMBA) आज शुक्रवार को रिलीज हो चुकी है और हर जगह से इस Movie को Positive Response मिल रहा है| Rohit Shetty के निर्देशन (Direction) में बनी SIMMBA Movie में आपको धमाकेदार एक्शन, कोमेडी और मसाला देखने को मिलेगा| इसके साथ ही इस फिल्म में अक्षय कुमार और अजय देवगन का Cameo भी देखने को मिलेगा| इससे यह बात साफ़ होती है की रणवीर सिंह की यह मूवी Box office पर धमाकेदार कमाई करनी वाली है और इससे दूसरी फिल्मो पर भी असर पड़ने वाला है|

सिंबा फिल्म से जुडी जानकारी – SIMMBA Movie Details

स्टारकास्ट रणवीर सिंह, सारा अली खान, आशुतोष राणा, सोनू सूद, सिद्धार्थ
डायरेक्टर रोहित शेट्‌टी
प्रोड्यूसर करण जौहर, रोहित शेट्‌टी, हीरू यश जौहर, अपूर्व मेहता 
म्यूजिक तनिष्क बागची, लिजो जॉर्ज, एस थामन
रनिंग टाइम  2 घंटे 45 मिनट

SIMMBA Movie Review & Rating –

यहाँ सिंबा मूवी के रिव्यु की बात करे तो लगभग सभी जगह पर इसे काफी अच्छी रेटिंग और रिसपोंस मिल रहा| वही दूसरी तरफ इसे कुछ नेगेटिव रेटिंग्स भी मिल रही, आप देख सकते है की लगभग 80 करोड़ के बजट में बनी सिंबा मूवी को किस चैनल ने कितनी Rating दी है –

  • Taran Adarsh (Indian Film Critic) – 4/5
  • Bollywood Hungama – 4/5
  • Times of India – 3.5/5
  • Hindustan Times – 3/5
  • Pinkvilla – 3.5/5
  • NDTV – 2/5

सिंबा मूवी की कहानी – SIMMBA Movie Story

फिल्म की कहानी की बात करे तो एक तरह से यह सुपरहिट फिल्म सिंघम का ही एक एक्टेंडेंट वर्जन माना जा रहा है| हालांकि इस फिल्म में अजय देवगन का भी कैमियो है और वे उसे अच्छी तरह से भाते है| एक फैन थ्योरी के हिस्साब से इस फिल्म की कहानी निर्भया गैंगेरप पर आधारित है जो महिलाओं की आवाज को उठाती है|

आपको सिंबा मूवी देखनी चाहिए या नहीं –

देखिए इस मूवी को काफी अच्छी Rating और Review मिले है| मूवी में रणवीर सिह और सारा अली खान ने बेहतरीन काम किया है और यह Film एंटरटेन्मेंट, एक्शन और मसाले से भरी है| तो अगर आप रणवीर सिंह के फैन है या उन्हें एक जोशीले और अलग रूप में देखना चाहते है, तो आपको यह मूवी जरुर देखनी चाहिए|


अभिषेक राजस्थान से हैं और वे हैप्पीहिंदी.कॉम पर बिज़नेस, इन्वेस्टमेंट और पर्सनल फाइनेंस के विषयों पर पिछले 4 वर्षों से लिख रहे हैं| उनसे [email protected] पर संपर्क किया जा सकता हैं|

0 Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी डीमेट अकाउंट खोलकर इन्वेस्टिंग शुरू करें!