Statue of Unity – अब आसमान से दिखेगा अद्भुत दृश्य


Sardar Valbhbhai Patel

स्टैचू ऑफ यूनिटी (Statue of Unity) के लिए शुरू हुई हैलीकॉप्टर पर्यटन सेवा –

केवडिया, गुजरात – में स्थित दुनिया की सबसे ऊँची प्रतिमा Statue of Unity को अब आप आसमान से भी देख सकते है| इसके लिए हैलिकॉप्टर पर्यटक सेवा शुरू की गई है, जिसमे 6 से 7 व्यक्ति 10 मिनट के लिए स्टैच्यू ऑफ यूनिटी और उसके आसपास के मुख्य पर्यटल स्थान जैसे – नर्मदा बांध, वैली आफ फ्लावर सहित आसपास के खुबसूरत नज़ारे को देख पाएँगे|

31 October 2018 को जब स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का उद्घाटन किया गया है तब से लाखो पर्यटक यहाँ आ चुके है| इसी बात को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार द्वारा पर्यटकों के लिए सभी जरुरी सुविधाए उपलब्ध करवाई जा रही है|

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी स्थल विश्व भर में प्रचलित हो गया है और इसकी प्रचलिता बढती ही जा रही है| जिसको देखते हुए दिल्ली की एक एविएशन कंपनी ने रविवार से ही स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के लिए हैलिकॉप्टर पर्यटन सेवा की शुरु कर दी है| जिसके बाद से 3 दिनों में ही 100 से अधिक व्यक्तियों ने आसमान से इस विश्व की सबसे पड़ी प्रतिमा का नजारा देख लिया है|

हेलिकॉप्टर से नजारा देखने के लिए आपको कितना किराया देना होगा –

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का आसमान से द्रश्य देखने के लिए प्रति व्यक्ति को 3000 रुपये चुकाने होंगे| जिसमें आपको 10 मिनट तक स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, नर्मदा बांध, वैली आफ फ्लावर सहित आसपास का द्रश्य दिखाया जाएगा जो कुछ इस प्रकार का होगा –

सरकार ने कुछ और भी लिए फैसले –

इसके साथ ही राज्य सरकार ने प्रदेश के चार स्थलों से केवडिया कालोनी तक C Plane उड़ाने की भी योजना बनाने का प्रस्ताव रखा है| इसमें अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रन्ट से धरोई डेम, शैंत्रूज्य डेम तथा नर्मदा बांध के बीच C Plane उड़ाया जा सकता है| पर्यटको का उसाह देखते हुए सरकार और भी ज्यादा से ज्यादा सुविधाए प्रदान कर रही है| जिसके लिए अब सरकार नर्मदा घाट बनाने का विचार भी कर रही है जो स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के पास स्थित गुरुडेश्वर मंदिर के पास बनेगा| और जिस प्रकार भव्य गंगा आरती की जाती है उसी तरह नर्मदा घाट पर नर्मदा मैंया की आरती की जाने का फैसला किया गया है|


अभिषेक राजस्थान से हैं और वे हैप्पीहिंदी.कॉम पर बिज़नेस, इन्वेस्टमेंट और पर्सनल फाइनेंस के विषयों पर पिछले 4 वर्षों से लिख रहे हैं| उनसे [email protected] पर संपर्क किया जा सकता हैं|

0 Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी डीमेट अकाउंट खोलकर इन्वेस्टिंग शुरू करें!