Law of Attraction in Hindi : सपने हमेशा सच होते है


Law of Attraction in Hindi

“Law of Attraction” या “आकर्षण का सिद्धांत” एक चर्चित विषय या विचारधारा है| Law of Attraction के अनुसार हमारे साथ वैसा ही होता है जैसा हम सोचते या मानते है| यानि कि हमारी सोच या विश्वास हमेशा हकीकत बनती है|

 

Law of Attraction एक प्राकृतिक सत्य है| जब हम किसी चीज को सच्चे दिल से चाहें तो एक अद्भुत प्राकृतिक शक्ति उस लक्ष्य को प्राप्त करने में हमारी मदद करने लग जाती है| हमारी सारी समस्याएं दूर होने लगती है और सारे बंद दरवाजे अपने आप खुलने लगते है|

 

Real Example of Law of Attraction – HappyHindi.Com

 

मैंने Law of Attraction को कई बार अपने जीवन में अनुभव किया है और यह एक सार्वभौमिक सत्य (Universal Truth) है| हैप्पीहिंदी.कॉम का बनना “Law of Attraction” का एक शानदार उदाहरण है जिसे मैंने अपने जीवन में अनुभव किया है|

जब मैंने पहली बार हैप्पीहिंदी.कॉम बनाने के बारे में सोचा था तो मुझे यह भी नहीं पता था कि ब्लॉग कैसे बनाया जाता है?, Domain and Web Hosting क्या होते है?, WordPress और Blogger क्या है| और तो और उस समय मेरे पास कंप्यूटर भी नहीं था|

धीरे-धीरे मैंने ब्लॉग के बारे में जानकारी जुटानी शुरू की| लेकिन कंप्यूटर न होने के कारण हिंदी ब्लॉग बनाने का सपना धीरे-धीरे टूटने लगा| लेकिन कुछ ही महीने बाद यह सपना फिर से जाग गया और अब मैं यह सोचने लगा कि काश मेरे पास कंप्यूटर हो तो मैं हिंदी ब्लॉग बना सकूँ|

कुछ ही महीनों बाद मैंने कंप्यूटर खरीद लिया लेकिन ब्लॉग बनाने के बारे में ज्यादा जानकारी न होने के कारण मैंने इस बारे में सोचना बंद कर दिया क्योंकि उस समय मुझे लगा कि ब्लॉग बनाने के लिए प्रोग्रामिंग आनी चाहिए|

लेकिन एक दिन फिर ऐसे ही Internet पर सर्च करते समय मैंने Wordress के बारे में पढ़ा और पता चला कि वर्डप्रेस में कोई भी ब्लॉग बना सकता है और इसके लिए Programming Skills जरूरी नहीं है|

अब फिर से मेरा ब्लॉग बनाने का सपना जाग गया और 5-7 दिनों में ही Domain और Hosting खरीदकर वर्डप्रेस में ब्लॉग बना दिया| ब्लॉग बनाने के बाद मुझे एक बार तो विश्वास ही नहीं हुआ क्योंकि यह सब अपने आप अचानक ही हो रहा था शायद कोई शक्ति मेरी मदद कर रही हो|

मैंने ब्लॉग बना तो दिया लेकिन मुझे ब्लॉग्गिंग के बारे में पूरी जानकारी नहीं थी| लेकिन धीरे धीरे इन्टरनेट से जानकारी जुटा कर मैंने सफलता से एक अच्छा हिंदी ब्लॉग बना दिया|

कुछ समय बाद पता चला कि Google Adsense (जो कि ब्लॉग से कमाई का सबसे अच्छा तरीका है) हिंदी भाषा के Blogs को Support नहीं करता| एक बार तो बहुत निराशा हुई और सोचा कि काश गूगल एडसेंस, Hindi Blogs को भी Support करता| लेकिन लगातार बढ़ते Traffic से प्रेरित होकर मैंने ब्लॉग्गिंग जारी रखी|

कुछ ही महीनों बाद अचानक ही एक दिन पता चला कि Google Adsense अब हिंदी भाषा के Blogs को भी सपोर्ट करने लगा है| अब सारी निराशा दूर हो चुकी थी और Hindi Blogs के लिए एक नई शुरुआत हो चुकी थी|

इस तरह Law of Attraction के कारण आज Happyhindi.com सफलता के साथ हिंदी के टॉप ब्लॉग्स में शामिल है|

 

How to Change Life with Law of Attraction

 

सपने देखिए : Be a Dreamer

क्या आप दिन में सपने देखते हैं?  

अगर आपका जवाब हाँ है तो आप अभी तक इन्सान है| और अगर आपका जवाब ना है तो शायद आप एक रोबोट बन चुके है या बनने जा रहे है|

सभी इन्सान सपने देखते है लेकिन 30 वर्ष की उम्र तक आते-आते ज्यादातर व्यक्ति परिस्थितियों के आगे हार मान लेते है और वो एक रोबोट की तरह परिस्थितियों के अनुसार चलते है|

अगर आप चाहते है कि आपके सपने सच हो तो आपको सपने देखने पड़ेगें|

 

क्या आपके सपनों में “शक्ति” है? : Willpower

अब्दुल कलाम ने कहा है –

सपने वो नहीं है जो आप नींद में देखते है, सपने वो है जो आपको नींद नहीं आने देते।

अगर आपके लक्ष्य या सपनों में दृढ़ इच्छाशक्ति की कमी है तो आपका सपना कभी हकीकत नहीं बन सकता| दृढ़ इच्छाशक्ति ही Law of Attraction का आधार है| यह इच्छाशक्ति ही है जो आपको “लक्ष्य” से जोड़े रखती है और निरंतर प्रयास करने के लिए प्रेरित करती है|

और जब आप अपने लक्ष्य को पाने के लिए कुछ भी करने को तैयार होते है तो पूरी कायनात आपके लक्ष्य को प्राप्त करने में आपकी मदद करती है|   

 

विश्वास :  Confidence

Law of Attraction in Hindi

आपके लक्ष्य में “डर” का कोई स्थान नहीं होना चाहिए| अगर आपको स्वंय पर पूरा विश्वास नहीं है या फिर “असफलता का डर” है तो आपका सपना या लक्ष्य शक्तिहीन है| जहाँ “डर” होता है वहां “विश्वास” कमजोर पड़ जाता है| और जब आपको स्वंय पर ही विश्वास नहीं रहता तो पूरी कायनात आपकी मदद कैसे करेगी?

 Law of Attraction = Dreams + Willpower + Confidence

अपने सपनों को जिन्दा रखिए| अगर आपके सपनों की चिंगारी बुझ गई है तो इसका मतलब यह है कि आपने जीते जी आत्महत्या कर ली है|

 

पढ़िए शानदार लेख :

“The Secret of Life in Hindi – जीवन का रहस्य”

जीवन क्या है? – What is Life In Hindi

New Beginning :- एक नयी शुरुआत – Rules of Success

 


अभिषेक राजस्थान से हैं और वे हैप्पीहिंदी.कॉम पर बिज़नेस, इन्वेस्टमेंट और पर्सनल फाइनेंस के विषयों पर पिछले 4 वर्षों से लिख रहे हैं| उनसे [email protected] पर संपर्क किया जा सकता हैं|

132 Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  1. this is tremendious system.i like it.i hope in this system people do success life.but tell me detailed early morning start system.which methed useful to success……….

    thanks regards,
    sarjerao desai

  2. I really inspired frm all blogs of Happyhindi.com. i have learnt many things. I’ll suggest to everyone to read it and make their life better.

    Regards
    Deepak

      1. Sir thank u to apko karna chahiye…. q k aap ki bate such me bahut hi motivational hai…really thanku….

  3. Law of attraction wakai ek sacchi gtna h jo har ek jeewan me ho sakti h . Bus sapne dekne ki jarurat h .

  4. haapyhindi is motivational blog that motivate all visitors. Can you share with us how much pages view daily on your blog .

  5. बहुत ही अच्छी तरह से अपने खुद के example के माध्यम से समझाया| बहुत ही सुंदर तरीके से लिखा है अपने|

  6. Nice aapka khub aabhar….
    Aap jaise insan duniya me bahut kam hai or duniya me aise logo ki jarurat hai…..so nice ….mere pas word hi nahi hai me kya bolu…

  7. बहुत खूब लिखा हैं,
    आपने घनयवाद।

  8. It is awesome ! U r word very powerful and energetic ! I am very thankful to u ! Really u created very Good blogs ! THQ

  9. Its really true. Mere sath b hua jab mai 10th me thi mere mn me tha kash mai bhi top karati par mai mehanat karati gayi aur viswas ni hua ki jab result aaya to mai top kar gayii sach mai bahut khus thi aur mere bhai b bahut hapy thee.I really miss thad days…:-)

  10. हर व्यक्ति सपने देखता है, और वो सपना जब तक सत्य लगता है। जब तक वह नींद में होते है। जैसे ही उसकी नींद खुलती है। वो वहीं के वहीं रहते है। ऐसे ही परिस्थिती उन सपनों की हैै। जो सपने दिन में देखे जाते है।

    क्या आप दिन में सपने देखते है।
    आपका अगर आपका उत्तर हां है।

  11. Sir main pichle 6 mahino se the law of attraction di practice kar reha ha, really it works, par tohanu appne app te visvas hona chahida hai, tohanu appne os dream te v visvas hona chahida hai ki oh sach ho reha hai, chahe aje kuch v na hoeya hove, tohanu andekhe vich visvas karna pavega ta hi dream sach hovega, dis din visvas tut giya tohada dream koi v pura nahi kar sakda, I really thanks for this blog.

  12. Thank you very much. You make me again a energetic man, a wishful man, a man full of positive attitude & Good sense.
    God bless you dear.

  13. aapka blog mujhe bahot acchha lagaa.
    lekin IT job jaane k baad main sapne pure karne k liye network marketing karne laga. lekin usme bhi loss k karan ek compromized life jine k liye firse job ka rasta chuna. lekin aapke blog ne fir sochne ko makboor kiya.

  14. Sir merit khani bhi aap se milti hai mujhe bhi English bahut kum aati hai but apke blog par yah quotes padh kar main bahut inspired hua hun thanku sir g

  15. My life in apply low of attractions, really work. Thank you sir,you are a great man.every word is ur well,like it.

  16. Law of attraction padne k bad zindagi ki dobara jine ki ichchha ho gyi h , ab apne sapno ko pura karna aasan lag raha h… Thank you

  17. Apna goal jab mai acchive kr lunga tb mujhe comment karne me accha lagega aur vo good day jald hi ayega

  18. First of all i thank you sir for taking an initiative to start a hindi blog.
    All the articles are very inspiring. I have read many of them. They really touched my heart and i got motivated.
    Thank you once again and wish you all the best for upcoming articles.

  19. I’m very disturb. Pls help me. Mere kuch sapne he.jinhr me pura krna chahti hu.par me chah k b un pr focus nhi kr pari hu.mere ek ek din uhi bit te ja rhe he.

    1. Live in present moment. आकर्षण का नियम के अनुसार “समान ही समान को आकर्षित करता हैं”| अगर आप यह सोचेंगे कि आप कुछ नहीं कर पा रहे, तो आप ऐसे ही अनुभवों को अपनी और आकर्षित करेंगे| इसलिए उन चीजों के बारे में सोचिये जो आपके पास हैं| सोचिये कि आप कितने खुशनसीब हैं| अपनी कमजोरियों के बारे में मत सोचिये उस बारे में सोचिये कि आपकी शक्तियां क्या हैं| आप यह सोचिये कि धीरे-धीरे ही सही लेकिन आप आगे बढ़ रहें हैं| याद रखें कभी भी “नकारात्मक सोच से आप कभी भी कुछ अच्छा नहीं पा सकते”|

      एक नियम हैं जिससे आपकी जिंदगी वाकई में बदल सकती हैं – आप हर रोज सोने से पहले और उठने के बाद एक अच्छी पुस्तक पढ़िए|

      अगर आप 10 दिन भी आप इस नियम को अपनाएंगे तो आपको खुद को पता चल जाएगा कि आपका जीवन बदल रहा हैं|

      आप “द अल्केमिस्ट” से शुरुआत कर सकते हैं, जो कि यह बताती हैं कि सृष्टि किस प्रकार हमारे सपनों को पूरा करने में मदद करती हैं|Rhonda byrne की पुस्तक “The Magic – जादू” आकर्षण के नियम को बड़े ही शानदार तरीके से समझाती हैं|

      1. Rhonda byrne ki pustak. = Rahasya me law of attaraction ke bareme vistar se bataya hai. maine use pura pada hai. aur anubhav bhi kiya hai.

  20. Thank you sir
    आपने निरासा भरी जिंदगी में एक आशा लेकर आये है।

  21. आपका यह पोस्ट बहुत ही अच्छा है. दुसरो के लिए motivation है.

  22. सर आपका ब्लॉग बहुत ही अच्छा है, और उसके कुछ कंटेंट मैंने पढ़े हैं | निश्चत ही वो मेरे लिए प्रेरणादायक हैं | मैंने भी अभी बलोगिंग शुरू की है |plz check my website and give me tips how to make my content as good as your. than u

    1. Aapka blog bhi achha hai. Bas dil se likhiye aur yah samajh kar likhiye ki aapka ek lekh hajaro logo ki jindagi badal sakta hai, apne aap achha content nikalega

  23. nice post hai sir, muze law attraction ka “akarshan ka siddhant” ka study jyada jyada se deeply karna hai us ko samajna hai & us sabh chij ko apne life ke sath jodna hai. is ke related jo bhi info ho to mere email par bhej dijiyega. dhanyavad

  24. बहुत ही motivational लेख है ।सच बात है हमारे विचारों में बहुत शक्ति होती है ।हम जैसा सोचतें हैं वैसी ही चीजें हमारे जीवन में घटित होने लगती हैं।

  25. Your thoughts verry nice I am inspiration your thoughts…thank you so much sir…💐💐🙏🙏

  26. Thanks sir, Lagan se mehanat or mehant se luck, luck ka matlab sabka bhagwan bhagwan kehte he me apke sath hu scche man se maang

  27. mai apki blog se bahut hi prabhaveet hu wakai apne bahut achchha likha hai,kyoki apki blog padh kad mujhe bhi prerana mili hai jivan me bada karne ki. mera bhi bhi goals hai ek achhha blogger banane.thanks for motivate.made for good bloggar.

ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट अकाउंट खोलें और निवेश करें