“Law of Attraction” या “आकर्षण का सिद्धांत” एक चर्चित विषय या विचारधारा है| Law of Attraction के अनुसार हमारे साथ वैसा ही होता है जैसा हम सोचते या मानते है| यानि कि हमारी सोच या विश्वास हमेशा हकीकत बनती है|
Law of Attraction एक प्राकृतिक सत्य है| जब हम किसी चीज को सच्चे दिल से चाहें तो एक अद्भुत प्राकृतिक शक्ति उस लक्ष्य को प्राप्त करने में हमारी मदद करने लग जाती है| हमारी सारी समस्याएं दूर होने लगती है और सारे बंद दरवाजे अपने आप खुलने लगते है|
Real Example of Law of Attraction – HappyHindi.Com
मैंने Law of Attraction को कई बार अपने जीवन में अनुभव किया है और यह एक सार्वभौमिक सत्य (Universal Truth) है| हैप्पीहिंदी.कॉम का बनना “Law of Attraction” का एक शानदार उदाहरण है जिसे मैंने अपने जीवन में अनुभव किया है|
जब मैंने पहली बार हैप्पीहिंदी.कॉम बनाने के बारे में सोचा था तो मुझे यह भी नहीं पता था कि ब्लॉग कैसे बनाया जाता है?, Domain and Web Hosting क्या होते है?, WordPress और Blogger क्या है| और तो और उस समय मेरे पास कंप्यूटर भी नहीं था|
धीरे-धीरे मैंने ब्लॉग के बारे में जानकारी जुटानी शुरू की| लेकिन कंप्यूटर न होने के कारण हिंदी ब्लॉग बनाने का सपना धीरे-धीरे टूटने लगा| लेकिन कुछ ही महीने बाद यह सपना फिर से जाग गया और अब मैं यह सोचने लगा कि काश मेरे पास कंप्यूटर हो तो मैं हिंदी ब्लॉग बना सकूँ|
कुछ ही महीनों बाद मैंने कंप्यूटर खरीद लिया लेकिन ब्लॉग बनाने के बारे में ज्यादा जानकारी न होने के कारण मैंने इस बारे में सोचना बंद कर दिया क्योंकि उस समय मुझे लगा कि ब्लॉग बनाने के लिए प्रोग्रामिंग आनी चाहिए|
लेकिन एक दिन फिर ऐसे ही Internet पर सर्च करते समय मैंने Wordress के बारे में पढ़ा और पता चला कि वर्डप्रेस में कोई भी ब्लॉग बना सकता है और इसके लिए Programming Skills जरूरी नहीं है|
अब फिर से मेरा ब्लॉग बनाने का सपना जाग गया और 5-7 दिनों में ही Domain और Hosting खरीदकर वर्डप्रेस में ब्लॉग बना दिया| ब्लॉग बनाने के बाद मुझे एक बार तो विश्वास ही नहीं हुआ क्योंकि यह सब अपने आप अचानक ही हो रहा था शायद कोई शक्ति मेरी मदद कर रही हो|
मैंने ब्लॉग बना तो दिया लेकिन मुझे ब्लॉग्गिंग के बारे में पूरी जानकारी नहीं थी| लेकिन धीरे धीरे इन्टरनेट से जानकारी जुटा कर मैंने सफलता से एक अच्छा हिंदी ब्लॉग बना दिया|
कुछ समय बाद पता चला कि Google Adsense (जो कि ब्लॉग से कमाई का सबसे अच्छा तरीका है) हिंदी भाषा के Blogs को Support नहीं करता| एक बार तो बहुत निराशा हुई और सोचा कि काश गूगल एडसेंस, Hindi Blogs को भी Support करता| लेकिन लगातार बढ़ते Traffic से प्रेरित होकर मैंने ब्लॉग्गिंग जारी रखी|
कुछ ही महीनों बाद अचानक ही एक दिन पता चला कि Google Adsense अब हिंदी भाषा के Blogs को भी सपोर्ट करने लगा है| अब सारी निराशा दूर हो चुकी थी और Hindi Blogs के लिए एक नई शुरुआत हो चुकी थी|
इस तरह Law of Attraction के कारण आज Happyhindi.com सफलता के साथ हिंदी के टॉप ब्लॉग्स में शामिल है|
How to Change Life with Law of Attraction
सपने देखिए : Be a Dreamer
क्या आप दिन में सपने देखते हैं?
अगर आपका जवाब हाँ है तो आप अभी तक इन्सान है| और अगर आपका जवाब ना है तो शायद आप एक रोबोट बन चुके है या बनने जा रहे है|
सभी इन्सान सपने देखते है लेकिन 30 वर्ष की उम्र तक आते-आते ज्यादातर व्यक्ति परिस्थितियों के आगे हार मान लेते है और वो एक रोबोट की तरह परिस्थितियों के अनुसार चलते है|
अगर आप चाहते है कि आपके सपने सच हो तो आपको सपने देखने पड़ेगें|
क्या आपके सपनों में “शक्ति” है? : Willpower
अब्दुल कलाम ने कहा है –
सपने वो नहीं है जो आप नींद में देखते है, सपने वो है जो आपको नींद नहीं आने देते।
अगर आपके लक्ष्य या सपनों में दृढ़ इच्छाशक्ति की कमी है तो आपका सपना कभी हकीकत नहीं बन सकता| दृढ़ इच्छाशक्ति ही Law of Attraction का आधार है| यह इच्छाशक्ति ही है जो आपको “लक्ष्य” से जोड़े रखती है और निरंतर प्रयास करने के लिए प्रेरित करती है|
और जब आप अपने लक्ष्य को पाने के लिए कुछ भी करने को तैयार होते है तो पूरी कायनात आपके लक्ष्य को प्राप्त करने में आपकी मदद करती है|
विश्वास : Confidence
आपके लक्ष्य में “डर” का कोई स्थान नहीं होना चाहिए| अगर आपको स्वंय पर पूरा विश्वास नहीं है या फिर “असफलता का डर” है तो आपका सपना या लक्ष्य शक्तिहीन है| जहाँ “डर” होता है वहां “विश्वास” कमजोर पड़ जाता है| और जब आपको स्वंय पर ही विश्वास नहीं रहता तो पूरी कायनात आपकी मदद कैसे करेगी?
Law of Attraction = Dreams + Willpower + Confidence
अपने सपनों को जिन्दा रखिए| अगर आपके सपनों की चिंगारी बुझ गई है तो इसका मतलब यह है कि आपने जीते जी आत्महत्या कर ली है|
पढ़िए शानदार लेख :
“The Secret of Life in Hindi – जीवन का रहस्य”
जीवन क्या है? – What is Life In Hindi
New Beginning :- एक नयी शुरुआत – Rules of Success
really that is very inspiring
Amazing information….. 👌
Your thoughts verry nice I am inspiration your thoughts…thank you so much sir…💐💐🙏🙏
Thanks sir, Lagan se mehanat or mehant se luck, luck ka matlab sabka bhagwan bhagwan kehte he me apke sath hu scche man se maang
👍⚡✔🙏
mai apki blog se bahut hi prabhaveet hu wakai apne bahut achchha likha hai,kyoki apki blog padh kad mujhe bhi prerana mili hai jivan me bada karne ki. mera bhi bhi goals hai ek achhha blogger banane.thanks for motivate.made for good bloggar.
Thanks man and good luck for your future 👍
Very nice sir❣️❣️
Thanks Shivam