Saraswat Bank Balance Check | Missed Call No | SMS Alert | Whatsapp


Saraswat Bank Balance Enquiry

Contents

अगर आपका खाता Saraswat Bank में है तो आप केवल एक Missed Call देकर – अपने Saving, Current या किसी भी अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते है|

Saraswat Bank Balance

देखिये की Missed Call के साथ साथ ही और जितने भी तरीको से अकाउंट बैलेंस चेक किया जा सकता, उन सभी की जानकारी हम आपको प्रदान करने वाले है –

1 Register Mobile Number

Register Saraswat Bank Mobile Number

अपने मोबाइल नंबर को Saraswat Bank Account से link करने के लिए –

Visit Branch

  • आपको अपनी बैंक ब्रांच जाकर और फॉर्म सबमिट करके नंबर रजिस्टर करना होगा|

Via ATM

  • यदि मोबाइल नंबर Updage या Change करने है तो आप एटीएम का भी इस्तेमाल कर सकते है|

Note: यदि मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं है तो आप कई सारी सुविधाओं से वंचित रह सकते है, इसलिए पहले नंबर खाते से link करे|

2 Missed Call Number

Saraswat Bank Balance Missed Calll

पहले आपको SMS द्वारा Mobile Banking के लिए Register करना होगा| उसके बाद आप Missed Call Facility का इस्तेमाल कर सकते है –

Facility Mobile Number
Mobile Banking Registration 9702718668
Account Balance 9223040000
Mini Statement 9223501111

3 SMS Banking

Saraswat Bank Balance SMS Banking

SMS Banking में आपको कई सारी सुविधाएँ दी जाती है, जैसे –

  • Balance Enquiry
  • Last 3 Transaction Details
  • Sweep-In & Sweep-Out Facility Alert
  • Dispatch of Chequebook Alert etc.

आप नीचे दिए गए नंबर मैसेज भेज कर बैलेंस देख सकते है –

Bank Balance SBAL<Space>Account Number and Send to 9223810000
Last 5 Transaction LST5<Space>Account Number and Send to 9223810000

4 WhatsApp Number

Saraswat Bank Balance Check By Whatsapp

आप चाहे तो WhatsApp के माध्यम से भी बैलेंस जान सकते है, इसके लिए आपको 9029059271 पर Missed Call देना है|

जिसके बाद आपका नंबर रजिस्टर हो जाएगा| अब अपने Whatsapp में –

Account Balance के लिए Type करे

  • bal, balance, account balance, my bal

Last 5  Transaction के लिए Type करे –

  • Txn, Txns, Transactions, mini statement

5 Bank Statement

Saraswat Bank Online Staement

Saraswat Bank का Online Statement देखने के लिए आप mPassbook App को Download कर सकते है –

  1. उसके बाद App को ओपन करे|
  2. अब Register पर क्लिक करे|
  3. फिर उस SIM को सेलेक्ट करे जो आपके बैंक अकाउंट से लिंक हो|
  4. जिसके बाद 4 Digit का New PIN सेट करे|
  5. और आखिर में उसी से Login करले|

जिसके बाद आप आसानी से Bank Statement Online देख पाएँगे|

6 USSD Code

Saraswat Bank USSD Code

आप *99*84# नंबर डायल करके भी बैलेंस बैलेंस चेक कर सकते है –

  • जिसके बाद आपके सामने कई ऑप्शन होंगे|
  • उसमे से Balance Enquiry को सेलेक्ट करे|
  • अब उसके अनुसार Replay करे|
  • फिर अपना UPI PIN डाले| और
  • आपका बैलेंस आपके सामने होगा|

7 Customer Care Number

Saraswat Bank Customer Care Number

इसके अतिरिक्त आप Saraswat Bank Customer Care Number 1800 22 9999 पर भी कॉल कर सकते है|

Related Post –


अभिषेक राजस्थान से हैं और वे हैप्पीहिंदी.कॉम पर बिज़नेस, इन्वेस्टमेंट और पर्सनल फाइनेंस के विषयों पर पिछले 4 वर्षों से लिख रहे हैं| उनसे [email protected] पर संपर्क किया जा सकता हैं|

0 Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी डीमेट अकाउंट खोलकर इन्वेस्टिंग शुरू करें!