RBL Bank Balance Enquiry By Missed Call Number | SMS | App | USSD


RBL Bank Balance Enquiry Number

RBL बैंक भारत में काफी सालों से है – हालांकि इसके Customer इतने ज्यादा नहीं है फिर भी यह काफी अच्छी सुविधाएँ प्रदान करता है|

Contents

अगर आप अपने RBL High Interest Account का Balance Check करना चाहते है तो नीचे गए तरीको का इस्तेमाल करे –

RBL Bank Balance

>>All Bank A/C Balance<<

RBL बैंक का बैलेंस चेक करने से पहले आपका मोबाइल नंबर आपके Account से लिंक होना जरुरी है|

Link Mobile Number With Bank Account

  1. सबसे पहले अपनी RBL बैंक ब्रांच में जाएँ|
  2. फिर Register के लिए फार्म भरे|
  3. उसमे अपने Mobile Number की जानकारी भरे|
  4. और ID Proof के साथ जमा करा दे|
  5. उसके बाद आपके पास मेसेज प्राप्त हो जायेगा|

1 Missed Call Number

Balance Check करने के लिए नीचे दिए गए नंबर पर Missed Call दे –

2 SMS Banking

SMS द्वारा बैलेंस चेक करने के लिए Type करे –

  • BAL<Space>Account Number 
  • और फिर +91 9223366333 पर भेज दे|
  • जिसके बाद आपको बैलेंस विवरण मिल जायेगा|

3 Mobile App

RBL बैंक के नीचे दिए गए Mobile App से आप बैलेंस देख सकते है –

  • RBL MoBank App  
  • SMS2Bank App 

4 USSD Code

अपने Register Mobile Number से नीचे दिए गए नंबर डायल करे और बैलेंस चेक करे –

  • Balance Enquiry *99*79*1#
  • Mini- Statement *99*79*2#

Related Post –


अभिषेक राजस्थान से हैं और वे हैप्पीहिंदी.कॉम पर बिज़नेस, इन्वेस्टमेंट और पर्सनल फाइनेंस के विषयों पर पिछले 4 वर्षों से लिख रहे हैं| उनसे [email protected] पर संपर्क किया जा सकता हैं|

0 Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी डीमेट अकाउंट खोलकर इन्वेस्टिंग शुरू करें!