Anupam Rasayan IPO – Date, GMP, Price, Lot Size, Issue Size, Subscription


Anupam Rasayan IPO

Contents

Anupam Rasayan IPO Details – अनुपम रसायन इंडिया कम्पनी है 12 से 16 मार्च के बीच में अपना IPO लांच कर रही है| जिसकी Issue Size ₹760 करोड़ है और आप मिनिमम 27 शेयर्स के 1 लोट पर ₹553 से ₹555 Per Share के आधार पर इस आईपीओ में अप्लाई कर सकते है|

[maxbutton id=”1″ ]

1 Anupam Rasayan India Overview

अनुपम रसायन इंडिया एक Cotton Synthesis और रसायन निर्माता कम्पनी है जो 1984 में स्थापित की गई थी| यह मुख्यतौर पर कई स्पेशल केमिकल बताती है जो एग्रोकेमिकल्स, व्यक्तिगत देखभाल और दवा क्षेत्र में बहुत ही उपयोग होते है| Company के पास 6 मैन्युफैक्चरिंग सुविधाये है जिसमे से 4 सचिन और सूरत में है और बाकी 2 गुजरात में स्थित है| इसके साथ ही Anupam Rasayan का कई बड़ी कम्पनियों के साथ मजबूत रिलेशनशिप है जिसमे शामिल है –

  • Syngenta Asia Pacific Pte Ltd
  • Sumitomo Chemical Company Ltd
  • UPL Limited.

अधिक जानकारी के लिए AnupamRasayan.Com पर जाए|

2 Anupam Rasayan IPO Details

Rating: 4/5 ★★★★☆

Open Date: 12 March 2021
Close Date: 16 March 2021
Issue Price: ₹553 – ₹555 Per Share
Total IPO Size:  ₹760 Crores (Approx.)
Minimum Lot Size: 27 Shares (1) (₹14,985)
Maximum Lot Size: 351 Shares (13) (₹194,805)

Face Value: ₹10 Per Equity Share

3 Anupam Rasayan IPO Date

Allotment Finalization 19 March 2021
Initiation of Refunds 22 March 2021
Credit to Demat Account 23 March 2021
IPO Listing Date 24 March 2021

4 Anupam Rasayan Revenue Report

अनुपम रसायन इंडिया लिमिटेड का पिछले 3 साल का रेवेन्यु रिपोर्ट कुछ इस प्रकार है –

Year Total Revenue
(
₹ in Million)
Profit After Tax
(₹ in Million)
Mar 2018 3,491.82 403.41
Mar 2019 5,209.61 502.09
Mar 2020 5,393.87 529.75
Dec 2020 5,631.61 480.94

[maxbutton id=”18″ ]

5 Anupam IPO Subscription

Category Subscription Status
QIB 65.74x
NII 97.42x
RII 10.77x
Employee 1.71x
Total 44.06x

Related Post –

6 Anupam Rasayan IPO GMP

आज की डेट में अनुपम रसायन इंडिया लिमिटेड का ग्रे मार्केट प्रीमियम करीब Price Band से 58% ज्यादा चल रहा है –

15 March 2021 – ₹180-190

(GMP Update Daily)

IPO Lead Managers

  1. Axis Capital Limited
  2. Ambit Private Limited
  3. IIFL Holdings Limited
  4. JM Financial Consultants Private Limited

Company IPO Prospectus

8 IPO Registered Office Details

KFintech Private Limited
Selenium Building, Tower-B, Plot No 31 & 32,
Financial District, Nanakramguda, Serilingampally,
Rangareddi, Telangana India – 500 032.
Phone: 1-800-3454001
Email: [email protected]
Website: https://karisma.kfintech.com/

9 Company Contact Details

Anupam Rasayan India Limited
8110, GIDC Industrial Estate,
Sachin, Surat 394 230
Phone: (+91 261) 239 8991
Email: [email protected]
Website: http://www.anupamrasayan.com/

[maxbutton id=”2″ ]

10 How to Apply For IPO

अनुपम रसायन के आईपीओ में अप्लाई करने के लिए जिरोधा द्वारा IPO में आवेदन की Process को फॉलो करे –

1. Zerodha Kite App में Login करे|

2. अपने Account में Console के नीचे IPO पर क्लिक करे|

3. अब Anupam Rasayan में BID पर क्लिक करे|

4. अपनी UPI ID डाले और शेयर्स की क्वांटिटी सेट करे|

5. सबसे नीचे वाले चेकबॉक्स पर क्लिक करे और Submit कर दे|

6. आखिर में पेमेंट ऐप्प में जाकर पेमेंट कर दे और

7. आपका आईपीओ एप्लीकेशन लग जाएगी|

Important Note:

इस पोस्ट में दी गई जानकारी केवल एजुकेशन पर्पस के लिए दी गई है| हम किसी भी User को आईपीओ या स्टॉक मार्केट में निवेश करने की Advise नहीं देते है – यह पूरी तरह उन पर निर्भर करता है|

इसलिए इन्वेस्ट करने से पहले सभी जोखिम और मनी मैनेजमेंट को समझे और यदि आप एक Begginer है तो Investment से पहले Expert की सलाह अवश्य ले|


अभिषेक राजस्थान से हैं और वे हैप्पीहिंदी.कॉम पर बिज़नेस, इन्वेस्टमेंट और पर्सनल फाइनेंस के विषयों पर पिछले 4 वर्षों से लिख रहे हैं| उनसे [email protected] पर संपर्क किया जा सकता हैं|

अभी डीमेट अकाउंट खोलकर इन्वेस्टिंग शुरू करें!