Anupam Rasayan IPO – Date, GMP, Price, Lot Size, Issue Size, Subscription


Anupam Rasayan IPO

Contents

Anupam Rasayan IPO Details – अनुपम रसायन इंडिया कम्पनी है 12 से 16 मार्च के बीच में अपना IPO लांच कर रही है| जिसकी Issue Size ₹760 करोड़ है और आप मिनिमम 27 शेयर्स के 1 लोट पर ₹553 से ₹555 Per Share के आधार पर इस आईपीओ में अप्लाई कर सकते है|

[maxbutton id=”1″ ]

1 Anupam Rasayan India Overview

अनुपम रसायन इंडिया एक Cotton Synthesis और रसायन निर्माता कम्पनी है जो 1984 में स्थापित की गई थी| यह मुख्यतौर पर कई स्पेशल केमिकल बताती है जो एग्रोकेमिकल्स, व्यक्तिगत देखभाल और दवा क्षेत्र में बहुत ही उपयोग होते है| Company के पास 6 मैन्युफैक्चरिंग सुविधाये है जिसमे से 4 सचिन और सूरत में है और बाकी 2 गुजरात में स्थित है| इसके साथ ही Anupam Rasayan का कई बड़ी कम्पनियों के साथ मजबूत रिलेशनशिप है जिसमे शामिल है –

  • Syngenta Asia Pacific Pte Ltd
  • Sumitomo Chemical Company Ltd
  • UPL Limited.

अधिक जानकारी के लिए AnupamRasayan.Com पर जाए|

2 Anupam Rasayan IPO Details

Rating: 4/5 ★★★★☆

Open Date: 12 March 2021
Close Date: 16 March 2021
Issue Price: ₹553 – ₹555 Per Share
Total IPO Size:  ₹760 Crores (Approx.)
Minimum Lot Size: 27 Shares (1) (₹14,985)
Maximum Lot Size: 351 Shares (13) (₹194,805)

Face Value: ₹10 Per Equity Share

3 Anupam Rasayan IPO Date

Allotment Finalization 19 March 2021
Initiation of Refunds 22 March 2021
Credit to Demat Account 23 March 2021
IPO Listing Date 24 March 2021

4 Anupam Rasayan Revenue Report

अनुपम रसायन इंडिया लिमिटेड का पिछले 3 साल का रेवेन्यु रिपोर्ट कुछ इस प्रकार है –

Year Total Revenue
(
₹ in Million)
Profit After Tax
(₹ in Million)
Mar 2018 3,491.82 403.41
Mar 2019 5,209.61 502.09
Mar 2020 5,393.87 529.75
Dec 2020 5,631.61 480.94

[maxbutton id=”18″ ]

5 Anupam IPO Subscription

Category Subscription Status
QIB 65.74x
NII 97.42x
RII 10.77x
Employee 1.71x
Total 44.06x

Related Post –

6 Anupam Rasayan IPO GMP

आज की डेट में अनुपम रसायन इंडिया लिमिटेड का ग्रे मार्केट प्रीमियम करीब Price Band से 58% ज्यादा चल रहा है –

15 March 2021 – ₹180-190

(GMP Update Daily)

IPO Lead Managers

  1. Axis Capital Limited
  2. Ambit Private Limited
  3. IIFL Holdings Limited
  4. JM Financial Consultants Private Limited

Company IPO Prospectus

8 IPO Registered Office Details

KFintech Private Limited
Selenium Building, Tower-B, Plot No 31 & 32,
Financial District, Nanakramguda, Serilingampally,
Rangareddi, Telangana India – 500 032.
Phone: 1-800-3454001
Email: [email protected]
Website: https://karisma.kfintech.com/

9 Company Contact Details

Anupam Rasayan India Limited
8110, GIDC Industrial Estate,
Sachin, Surat 394 230
Phone: (+91 261) 239 8991
Email: [email protected]
Website: http://www.anupamrasayan.com/

[maxbutton id=”2″ ]

10 How to Apply For IPO

अनुपम रसायन के आईपीओ में अप्लाई करने के लिए जिरोधा द्वारा IPO में आवेदन की Process को फॉलो करे –

1. Zerodha Kite App में Login करे|

2. अपने Account में Console के नीचे IPO पर क्लिक करे|

3. अब Anupam Rasayan में BID पर क्लिक करे|

4. अपनी UPI ID डाले और शेयर्स की क्वांटिटी सेट करे|

5. सबसे नीचे वाले चेकबॉक्स पर क्लिक करे और Submit कर दे|

6. आखिर में पेमेंट ऐप्प में जाकर पेमेंट कर दे और

7. आपका आईपीओ एप्लीकेशन लग जाएगी|

Important Note:

इस पोस्ट में दी गई जानकारी केवल एजुकेशन पर्पस के लिए दी गई है| हम किसी भी User को आईपीओ या स्टॉक मार्केट में निवेश करने की Advise नहीं देते है – यह पूरी तरह उन पर निर्भर करता है|

इसलिए इन्वेस्ट करने से पहले सभी जोखिम और मनी मैनेजमेंट को समझे और यदि आप एक Begginer है तो Investment से पहले Expert की सलाह अवश्य ले|


अभिषेक राजस्थान से हैं और वे हैप्पीहिंदी.कॉम पर बिज़नेस, इन्वेस्टमेंट और पर्सनल फाइनेंस के विषयों पर पिछले 4 वर्षों से लिख रहे हैं| उनसे [email protected] पर संपर्क किया जा सकता हैं|

2 Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *

    1. IPO Application Process Is Easy –

      1. Open Your Zerodha Kite App.
      2. Click On The IPO in the Account Section.
      3. Now Bid on the IPO (Which you like)
      4. Enter Details and Submit Application.
      5. And Py the Amount Through UPI.

ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट अकाउंट खोलें और निवेश करें