कैसे भारतीय सेना की कमान ब्रिटिश हाथों में जाने से बच गई – Nehru , Lt.Gen Nathu Singh Rathod and Gen Cariappa Untold Story


first army chief

हमें भारतीय सेना पर हमेशा से ही गर्व रहा है क्योंकि भारतीय सेना में ऐसे लाखों नायक है जो हमेशा देश के लिए प्राण न्योछावर करने तैयार रहते है| हम हैप्पीहिंदी.कॉम पर ऐसे ही एक नायक की कहानी share कर रहें है, जिनकी बदौलत भारतीय सेना की कमान ब्रिटिश हाथों में जाने से बच गई:

A Story of Brave Indian Army Officer

भारत की आजादी के बाद भारतीय सेना के प्रथम चीफ कमांडर(Commander in Chief of Indian Army) को नियुक्त करने के लिए एक महत्वपूर्ण मीटिंग का आयोजित हुई जिसमें प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु के अलावा देश के गणमान्य लोग उपस्थित थे|

प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु ने कहा – “मुझे लगता है कि हमारे पास अधिक अनुभव नहीं है इसलिए हमें किसी ब्रिटिश अधिकारी को भारतीय सेना का चीफ कमांडर बनाना चाहिए”

सभी लोग प्रधानमंत्री के इस सुझाव से सहमत थे तभी एक व्यक्ति ने कहा – “श्रीमान मुझे एक बात कहनी है|”

नेहरु ने कहा – “जरूर! आप अपनी बात कहने के लिए स्वतन्त्र है|”

उस व्यक्ति ने कहा – “सर आप जानते है कि हमारे पास देश का नेतृत्व करने के लिए पर्याप्त अनुभव नहीं इसलिए क्यों न हमें किसी ब्रिटिश व्यक्ति को इस देश का प्रधानमंत्री बना देना चाहिए?”

उस व्यक्ति की बात सुनकर मीटिंग में सन्नाटा छा गया|

तभी नेहरु जी ने उनसे कहा – “क्या आप इस देश के सेना प्रमुख बनना चाहेंगे”

उस व्यक्ति के पास भारतीय सेना का प्रमुख बनने का अच्छा अवसर था लेकिन उन्होंने यह अवसर ठुकरा दिया और कहा –“सर हमारे देश में बहुत अच्छे ऑफिसर है, मेरे सीनियर के. एम. करिअप्पा(Field Marshal K M Carriappa) हम में से सबसे योग्य अधिकारी है|

भरी मीटिंग में प्रधानमंत्री के सामने आवाज उठाने वाले वह निर्भीक जाबांज व्यक्ति लेफ्टिनेंट जनरल नाथू सिंह राठौड((Lt. General Nathu Singh Rathore)) थे|

nathu singh rathore
लेफ्टिनेंट जनरल नाथू सिंह राठौड

लेफ्टिनेंट जनरल नाथू सिंह राठौड के सुझाव के बाद जनरल के. एम. करिअप्पा (K M Kariappa) देश की सेना के सबसे पहले चीफ कमांडर बने और आजाद भारत की सेना की कमान ब्रिटिश हाथों में जाने से बच गयी|

indian army story in hindi
प्रधानमंत्री नेहरू के साथ देश के पहले आर्मी चीफ के. एम. करिअप्पा

पढ़िए

भारतीय सेना के बारे में अद्भुत बातें जिससे हमें सेना पर गर्व होता है : Amazing Facts about Indian Army

कैसे कारगिल युद्ध में घायल मेजर डी पी सिंह मौत से लड़कर बने मैराथन धावक – Army Major D. P. Singh Indian Blade Runner Inspirational Story


अभिषेक राजस्थान से हैं और वे हैप्पीहिंदी.कॉम पर बिज़नेस, इन्वेस्टमेंट और पर्सनल फाइनेंस के विषयों पर पिछले 4 वर्षों से लिख रहे हैं| उनसे [email protected] पर संपर्क किया जा सकता हैं|

अभी डीमेट अकाउंट खोलकर इन्वेस्टिंग शुरू करें!