रतन टाटा भारत के सबसे सफल और प्रसिद्ध उघमियों में गीने जाते है। वर्तमान में वे भारत के सबसे बड़े व्यापारिक समूह ‘टाटा समूह’ के अध्यक्ष है।
Ratan Tata का स्वभाव शर्मीला है और वे दुनिया की झूठी चमक दमक में विश्वास नहीं करते। वे सालों से मुम्बई के कोलाबा जिले में एक किताबों से भरे हुए फ्लैट में अकेले रहते है।
रतन टाटा उच्च आदर्शों वाले व्यक्ति है। वे मानते हैं कि व्यापार का अर्थ सिर्फ मुनाफा कामाना नहीं बल्कि समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को भी समझना है और व्यापार में सामाजिक मूल्यों का भी सामावेश होना चाहिए।
Name | Ratan Tata / रतन नवल टाटा |
Born | 28 Dec, 1937 |
Awards | Padma Vibhushan (2008)
Padma Bhushan (2000) HonFREng (2012) |
Nationality | Indian |
Ratan Tata Quotes in Hindi
रतन टाटा के अनमोल विचार
Quotes #1
मिसाल कायम रखने के लिए अपना रास्ता खुद बनाना पड़ता है|
Ratan Tata – रतन टाटा
Quotes #2
जीवन में आगे बढ़ते रहने के लिए उतार-चढ़ाव का बड़ा ही महत्व है। यहां तक कि ई.सी.जी. (ECG) में भी सीधी लकीर का अर्थ- मृत माना जाता है।
Ratan Tata – रतन टाटा
Quotes #3
उन सारे पत्थरों को अपने पास रख लें, जिसे लोग आप पर फेकते हैं और उन पत्थरों का प्रयोग एक मजबूत स्मारक बनाने में करे।
Ratan Tata – रतन टाटा
Quotes #4
लोहे को कोई नुकसान नहीं पहूंचा सकता लेकिन यह कार्य उसका अपना ही जंग (Rust) कर सकता है। वैसे ही किसी व्यक्ति को कोई नष्ट नहीं कर सकता सिवाय उसकी अपनी मानसिकता के।
Ratan Tata – रतन टाटा
Quotes #5
हम सभी के पास समान योग्यता नहीं है लेकिन हमारे पास अपनी प्रतिभा को विकसित करने के लिए समान अवसर है|
Ratan Tata – रतन टाटा
Quotes #6
अगर आप तेज चलना चाहते है तो अकेले चलिए। लेकिन अगर दूर तक जाना चाहते है तो साथ-साथ चलिए।
Ratan Tata – रतन टाटा
Quotes #7
मैं उन लोगों की प्रसंशा करता हूं जो बहुत सफल हैं। लेकिन अगर वह सफलता बहुत ज्यादा निर्ममता से हासिल हो तो मैं उस व्यक्ति की प्रसंशा तो करूँगा लेकिन इज्जत नहीं।
Ratan Tata – रतन टाटा
Quotes #8
जिन जीवन मूल्यों और नीतियों को मैं जीवन में जीता रहा, इसके अतिरिक्त मैं जो संपंदा अपने पीछे छोड़ना चाहता हूं वह यह है कि आप हमेशा जिस चीज को सही माने उसके साथ डट कर खड़े रहे और जहां तक संभव हो निष्पक्ष बने रहे।
Ratan Tata – रतन टाटा
Quotes #9
हो सकता कि मेरे निर्णयों से कई लोग दुःखी हो लेकिन मैं उस व्यक्ति के रूप में पहचाना-जाना चाहता हूं जिसने कभी किसी भी परिस्थिती में सही काम को सही ढ़ग से करने के लिए समझौता नहीं किया।
Ratan Tata – रतन टाटा
Quotes #10
मैं भारत के भविष्य और इसकी क्षमता को लेकर काफी आशान्वित हूं। यह बहुत महान देश है। इसमें बहुत क्षमता हैं।
Ratan Tata – रतन टाटा
Quotes #11
हर व्यक्ति में कुछ-न-कुछ विशेष गुण और प्रतिभा होती है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने अंदर मौजूद गुणों और प्रतिभा का पहचानना चाहिए।
Ratan Tata – रतन टाटा
Quotes #12
हमें सफल व्यक्तियों से प्रेरणा लेनी चाहिए कि – अगर वे सफल हो सकते है तो हम क्यों नहीं? परंतु प्रेरणा लेते समय आंखे खुली रखनी चाहिए।
Ratan Tata – रतन टाटा
Quotes #13
मुझे आशा है, आज से सौ साल बाद टाटा उपक्रम बहुत बड़ा होगा और भारत में सबसे श्रेष्ठ उपक्रम होगा। श्रेष्ठ होगा, अपने काम करने के तरीकों के लिए, श्रेष्ठ होगा बेहतरीन वस्तुओं के उत्पादन के लिए और श्रेष्ठ होगा अपने नीति और व्यवहारकुशलता के लिए।
Ratan Tata – रतन टाटा
Quotes #14
अगर कोई भी कार्य जन-साधारण के मापदंड़ों पर खरा उतरता है तो उसे जरूर करे लेकिन अगर नहीं उतरता हो तो बिल्कूल न करे।
Ratan Tata – रतन टाटा
Quotes #15
वह व्यक्ति जो दूसरों की नकल करता है, कुछ समय के लिए तो सफल हो सकता है, परंतु जीवन में बहुत आगे नहीं बढ़ पाता।
Ratan Tata – रतन टाटा
Quotes #16
व्यक्ति को अपनी योग्यता और जीवन की परिस्थितियों के अनुसार अवसर एवं चुनौतियों की पहचान करनी चाहिए।
Ratan Tata – रतन टाटा
Quotes #17
उस दिन जिस दिन मैं उड़ने के योग्य न रहूंगा वह दिन मेरे लिए सबसे मायूस दिन होगा।
Ratan Tata – रतन टाटा
Quotes #18
विश्व के करोड़ों लोग मेहनत करते है लेकिन सबको इसका फल अलग-अलग प्राप्त होता हैं। इन सब के लिए मेहनत जिम्मेदार हैं। इसलिए मेहनत से मत भागीए, मेहनत करने के तरीको में सुधार लाइए।
Ratan Tata – रतन टाटा
Quotes #19
मैं हमेशा लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए कहता हूं। कहता हूं कि लोग प्रश्न पूछे जो अभी तक पूछे नहीं गए हैं, नए विचारों को आगे रखे, नये आईडिया पर विमर्श करे ताकि दुनिया को और बेहतरीन बनयाया जा सके।
Ratan Tata – रतन टाटा
Quotes #20
किसी भी कार्य को पूर्ण करने की समय-सीमा होनी चाहिए और वे ही कार्य करना चाहिए जिसे करने में आनंद आता हो।
Ratan Tata – रतन टाटा
यह लेख मुकेश पंडित द्वारा भेजा गया है| मुकेश MotivationalStoriesinHindi.in नाम से एक ब्लॉग चलाते है| मुकेश के इस अद्भुत लेख के लिए, हैप्पीहिंदी.कॉम की तरफ से मुकेश को बहुत बहुत धन्यवाद|
VERY NICE
very nice
I like it tataji
Best thoght
I am Verry Liked TATA JI
Nice thouths sir
The gret mane
Best of Ratan Tata . Thanks Sir
Nice thouths by gret mane..
really gret mane..
very nice
The best
Hiii tha best
Sir es lekh ke liye aap ka bhut bhut dhanyavad agae bhi likhte rahiyega pleasa.
Adarshson Ki Humesa Ejjat Rahi Hai Aur Wahi Log Dusron Ko Kuchh De Sakte Hai Jinke Pass Khud Ki Imandari Hai So Thanx Tata Ji Good Luc
बहुत ही अच्छे और महान विचार हैं टाटा sir के
You are an idol. Sir.
A man of great value.
Keep writing for us.
Thank you.