हर व्यक्ति सपने देखता है और उन्हें पूरा करने के लिए हरसंभव प्रयास करता है| लेकिन कुछ लोग ही अपने सपनों को पूरा कर पाते है क्योंकि ज्यादातर लोग मुसीबतें आने पर अपने लक्ष्य से पीछे हट जाते है|
“असफल लोगों के पास बचने का एकमात्र साधन यह होता है कि वे मुसीबत आने पर अपने लक्ष्य को बदल देते है|”
सारे जहाज जला दो – Burn Your Ships/Bridges Story of Spartan King
कई वर्षों पहले एक योद्धा (Spartan King ) के सामने एक बहुत बड़ी मुसीबत आ गयी| उसे एक ऐसी सेना के साथ युद्ध करना था, जो बहुत ही शक्तिशाली थी| योद्धा के पास बहुत ही कम संसाधन और सैनिक थे जबकि विरोधी सेना के पास उनसे 10 गुना ज्यादा सैनिक और हथियार थे |
योद्धा ने युद्ध करने का फैसला किया और अपने सैनिकों को युद्ध के लिए तैयार होने को कहा| योद्धा ने हथियारों के साथ सैनिकों को जहाज में भरा और समुन्द्र के रास्ते दुश्मन देश की तरफ आगे बढ़ने लगे|
गतंव्य स्थल पर पहुँचने के बाद जहाज में से सारे हथियार और सैनिकों को उतारने के बाद जहाज को जलाने का आदेश दे दिया|
योद्धा ने अपने सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा – “आप देख रहे है कि सारे जहाज जला दिए गए है| अब हम तब तक वापस जिन्दा नहीं लौट सकते, जब तक कि हम जीत न जाएं| हमारे पास “जीत” के आलावा कोई विकल्प नहीं| या तो हम जीतेंगे या फिर मरेंगे”
योद्धा की सेना ने बड़ी वीरता के साथ युद्ध किया और वे अपने से 10 गुना ताकतवर दुश्मन से जीत गए|
योद्धा की जीत का केवल एक ही कारण था – “दृढ़ निश्चय”| उन्होंने पीछे हटने का कोई रास्ता नहीं छोड़ा और इसलिए वे जीत गए|
पीछे हटने के सारे रास्ते जला दो – Burn Your Bridges
ज्यादातर लोग जोखिम से बचने के लिए “बैकअप प्लान” बनाते है| लक्ष्य को प्राप्त करने में आने वाली मुसीबतो और प्रतिकूल परिस्थिति में “बैकअप प्लान” आपकी सबसे बड़ी कमजोरी बनकर आपको लक्ष्य से भटकने के लिए मजबूर करता है|
बीच रास्ते से लौटने का कोई फायदा नहीं क्योंकि लौटने पर आपको उतनी ही दूरी तय करनी पड़ेगी जितनी दूरी तय करने पर आप लक्ष्य तक पहुँच सकते है|
जो व्यक्ति वाकई में अपना लक्ष्य प्राप्त करना चाहते है उनके पास किसी भी तरह का “बैकअप प्लान” नहीं होता| सच्चे लीडर्स का लक्ष्य निश्चित होता है और वे पीछे हटने के सारे रास्ते जला देते हैं| ऐसा करके वे यह सुनिश्चित कर देते है कि अब भले ही कितनी भी मुसीबतें आ जाए वे लक्ष्य की ओर आगे ही बढ़ेंगे, उनके पास पीछे हटने का कोई विकल्प नहीं|
“मुसीबतें आने पर आपको रास्ते बदलने की जरुरत होती है, लक्ष्य नहीं”
“When obstacles arise, you change your direction to reach your goal; you do not change your decision to get there.”
Nice post
लक्ष्य पाना है तो पाना चाहे 1 मुश्किल आये या हज़ार
I am looking for a motivational story for teenager kids which teach them value of time ,patience and organising in group in the form of play of 10 mins.can anyone help?
Read this – http://happyhindi.com/%e0%a4%b8%e0%a5%81%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%9a%e0%a4%be%e0%a4%b0-suvichar-quotes-on-time-in-hindi-essay/
Dear sir , really very nice site and i like your stories , please post more stories like this
Thanks Pankaj
नमस्ते
मैं एक ऐसी कहानी की तलाश में हूँ जो बच्चों के लिए हो जिसमें उन्हें ज़िंदगी का मज़ा कैसे ले इसकी प्रेरणा दी गयी हो। कहानी या फिर निबंध कुछ भी जो बच्चों को यह संदेश दे सके।