AU Small Finance Bank जिसे करीब 2017 की शुरवात में स्थापित किया गया था और कुछ ही वर्षो में यह 11 राज्यों में 400 से अधिक ब्रांचों और 500 से ज्यादा एटीएम के साथ अपने ग्राहकों को सेवाएँ दे रहा है|
इसी दौरान AU Small बैंक ने अपने Customers के लिए Know Your Balance By Missed Call Facility की शुरुवात की है|
AU Small Bank Balance
मिस्डकॉल सुविधा का फायदा लेने के लिए आपका Mobile Number आपके खाते से लिंक होना चाहिये|
अगर नहीं है तो आप इस प्रकार रजिस्टर कर सकते है –
1 Register Mobile Number
Mobile Number Register करने के लिए आपको निम्न चीजो की जरुरत होगी –
- Active Mobile Number
- KYC Form
- Aadhar Card
- Account Details
अब अपने बैंक जाकर KYC Form भर कर अपने आधार की कॉपी के साथ जमा करवा दे, जिसके बाद आपका Mobile Number Register हो जाएगा|
2 Missed Call Number
इस सुविधा के साथ आप कभी भी, अपने मोबाइल से, ऑफलाइन और फ्री ऑफ़ कॉस्ट अपना अकाउंट बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट देख सकते है –
- Account Balance 1800 120 2586
- Last 5 Transaction 1800 121 2586
आपको बस दिए गए नंबर पर Missed Call देना है| जिसके बाद आपको SMS द्वारा जानकारी प्राप्त हो जाएगी|
3 AU Mobile Banking
आप मोबाइल बैंकिंग की सुविधा को एक्टिव करके भी बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते है|
इसे एक्टिव करने की वही प्रोसेस है जो मोबाइल नंबर रजिस्टर करते समय होती है|
जब एक बार Mobile Banking Active हो जाए तो आप AU Bank App डाउनलोड करके – बैंक द्वारा प्राप्त Id और Password से इसे Open करके, इसका फायदा ले सकते है|
4 Toll Free Number
इसके आलावा आप Customer Care Number 1800 1200 1200 पर भी कॉल कर सकते है| और अधिक जानकारी के लिए हमें कमेंट बोक्स में अपने सवाल पूछ सकते है|
Related Post –
0 Comments