“Attitude Determines Your Destiny” – आपका नजरिया ही आपकी नियति तय करता है” |

भगवान हर इंसान को एक जैसा बनाया है – दो हाथ, दो पैर, दो आँखे, दो कान और एक बहुत ही शानदार मस्तिष्क (दिमाग)| लेकिन हर व्यक्ति की जिंदगी अलग-अलग होती है| कुछ व्यक्ति जिंदगी की यात्रा में निरन्तर रूप से सफलता प्राप्त करते जाते है और वही कुछ व्यक्तियों की जिंदगी निराशा और दुखों के अँधेरे में ही बीत जाती है| इसका एक ही कारण है – “नजरिया – Attitude“
हमारा नजरिया यह निर्धारित करता है कि हम जिन्दगी को किस तरह से देखते हैं| हमारा नजरिया ही यह तय करता है कि हम परिस्थितियों को कैसे स्वीकार करते है और उन परिस्थितियों के प्रति अपनी प्रतिक्रिया (Response) किस तरह से देते है| नजरिया खुद ब खुद नहीं बनता बल्कि अपने नजरिये का निर्माण हम निरंतर रूप से अपने विचारों के द्वारा करते हैं| हम जैसा सोचते है वैसा ही हमारा नजरिया बनता है|
पढ़िए: नजरिया (हिंदी कहानी) – Hindi Story
“Flip Switch” – Build Positive Attitude – सकारात्मक नजरिया कैसे विकसित करें
क्या आपने कभी “flip switch” का नाम सुना है। अपने मूड को ठीक करने का यह, सबसे आसान तरीका है। जब कभी भी आपके मस्तिष्क में नकारात्मक विचार आने लगे, तो तुरंत उस बात के बारे में सोचना बंद कर दें| और कम से कम 21 सेकेंड के लिए कुछ ऐसा सोचे, जिससे आपके अंदर नई सकारात्मक भावना का विकास हो। केवल इतना समय काफी है, आपके नजरिये को बदलने के लिए। इसे निरंतर रूप से अभ्यास करें। ऐसा करने से आप, धीरे-धीरे सकारात्मक सोचने लगेंगे और कुछ दिनों के अभ्यास से यह आपकी आदत भी बन जाएगी।
पढ़िए : सकारात्मक सोच का जादू – Tips To Overcome Negative Thoughts (Hindi)
Attitude Quotes in Hindi
Attitude Status #1
Courage
अपने सपनों का पीछा करने वाले व्यक्ति को हमेशा अपना रास्ता खुद बनाना पड़ता है और भीड़ से हटकर चलना पड़ता है| अकेले सफ़र में कई बार “असफलता का डर” उस पर हावी हो जाता है, लेकिन उसे हर बार अपने साहस से डर को मिटाना होता है|
Attitude Status #2
Decisions
मैं सही फैसले लेने में विश्वास नहीं करता | मैं पहले फैसले लेता हूँ, फिर उन्हें सही साबित कर देता हूँ | – रतन टाटा
Attitude Status #3
Courage & Perseverance
साहस और ज़िद के मिलने से एक ऐसा जादुई ताबीज बनता है जिसके सामने सारी बाधाएं स्वत: ही दूर हो जाती है|
Attitude Status #4
Think Different
आपका नजरिया ही आपकी जिंदगी तय करता है| आप चाहें तो लोगों द्वारा फेंके गए पत्थरों से स्वंय को चोटिल कर सकते है या फिर उन्हीं पत्थरों का उपयोग एक मजबूत नींव बनाने में कर सकते है|
Attitude Status #5
Self Confidence
आपकी सफलता इस बात पर निर्भर करती है कि पूरी दुनिया के अविश्वास के शोर में, आपको अपने आत्मविश्वास की आवाज कितनी तेज से सुनाई देती है|
Attitude Status #6
Attitude Towards Others
हमारा नज़रिया दूसरों के प्रति यह निर्धारित करता है कि उनका नज़रिया हमारे प्रति कैसा होगा।
Attitude Status #7
Patience
विपरीत समय की निराशाओं के काले बादल, धैर्य की आशाओं के आगे ज्यादा समय तक टिक नहीं सकते|
Attitude Status #8
Response
आप यह तय नहीं कर सकते कि आपके सामने कैसी परिस्थितियां आएंगी लेकिन आप यह तय कर सकते है कि उन परिस्थितियों के प्रति आपका नजरिया क्या होगा|
Attitude Status #9
Never Give Up
जिस समय भी आप यह सोचना शुरू कर देते है कि ‘अगर आप लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर पाए, तो क्या करेंगे’, उसी पल आप हार जाते है|
Attitude Status #10
Change
अगर तुम किसी चीज को पसंद नहीं करते, तो उसे बदल दो| अगर उसे बदल नहीं सकते तो अपना नजरिया बदल दो।
Attitude Status #11
It’s Your Attitude – You Decide!
Attitude एक “चश्मे” की तरह है| जिस प्रकार काले रंग का चश्मा पहनने पर, हमें सब कुछ काला दिखाई देता है और लाल रंग का चश्मा पहनने पर, हमें सब कुछ लाल ही दिखाई देता है| इसी प्रकार नेगेटिव नजरिये से हमें अपने चारों ओर निराशा, दुःख और असंतोष ही दिखाई देगा और पॉजिटिव नजरिये (Positive Thinking) से हमें आशा, खुशियाँ एंव संतोष ही नजर आएगा| यह हम निर्भर करता है कि हम कौनसे रंग का चश्मा पहनना पसंद करते है|
Attitude Status #12
Attitude Is Everything
आप एक बुरे नज़रिये के साथ अच्छा दिन नहीं बिता सकते, और एक अच्छे नज़रिये के साथ बुरा दिन नहीं बिता सकते।
Attitude Status #13
Winners Do Things Differently
जीतने वाले अलग कार्य नहीं करते बल्कि वे कार्यों को अलग तरह (ढंग) से करते है| – शिव खेड़ा
Attitude Status #14
Your Attitude is The Aroma of Your Heart
लोग आपकी आवाज सुनते है, लेकिन वे आपके नजरिये को महसूस करते है|
Attitude Status #15
Fear
आप जो करने से डरते हैं उसे करिए और करते रहिए, अपने डर पर विजय पाने का यही सबसे अच्छा नज़रिया है|
Attitude Status #16
Greatness
महान वो हाते हैं जो ये जानते हैं, कि सोच किसी भी बल से अधिक शक्तिशाली है और सोच दुनिया पर राज करती है।
Attitude Status #17
Negative Thinking
इंसान दूसरों को अपने कर्मों से नुकसान पहुंचाता है और स्वंय को अपनी नकारात्मक सोच से।
Attitude Status #18
Out of Box Solution
जब वर्षा होती है तो सभी पक्षी आश्रय ढूंढते है, लेकिन बाज़ बादलों के ऊपर उडकर बारिश को ही अवॉयड कर देते है। समस्याए कॉमन होती है, लेकिन आपका एटीट्यूड (Attitude)यह तय करता है कि परिणाम क्या होगा|
“Take charge of your attitude. Don’t let someone else choose it for you.”
The Winning Attitude For Success (Hindi)
जीतने वाले लोगों का नजरिया
Attitude#1 : Courage – साहस
जिंदगी हमें चुनौती देती हैं, यह साबित करने के लिए कि क्या हममें यह साहस है कि हम लक्ष्य की ओर जाने वाले काँटों भरे रास्ते में अकेले चल सकें|जिंदगी यह परिक्षण करती है कि क्या हम बाधाओं से डरकर अपने लक्ष्य को बदल देंगे| लेकिन जीतने वाले लोगों का साहस, “असफलता के डर” से कहीं अधिक शक्तिशाली होता है |
Attitude #2: Perseverance – ज़िद
ज़िद ! इस शब्द में ही इतनी शक्ति है कि इसे पढ़ने या सुनने बाद ऐसा महसूस होता है कि हम कुछ भी कर सकते है| ज़िद या जुनून, हमे अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कुछ भी कर गुजरने की शक्ति देता है | वो जुनून ही है जिसके दम पर हम असंभव को भी संभव कर सकते है|
Attitude #3: Belief – विश्वास
सपनों को पूरा करने की यात्रा में एक समय ऐसा भी आता है, जब पूरी दुनिया आपके खिलाफ होती है| जब किसी को भी आप पर विश्वास न हो, तब आपका “आत्मविश्वास” ही आपका सबसे प्रिय मित्र होता है|जीतने वाले, अपने निर्णयों पर संदेह नहीं करते क्योंकि वे जानते हैं कि लोग रात के अँधेरे को ही सच मान बैठे है जबकि सच यह है कि सुबह होगी, जरूर होगी|
Attitude #4: Patience – धैर्य
लक्ष्य की राह में जिंदगी कई तरह के रंग खिलाती है और हर समय आपके अनुकूल नहीं होता| एक समय ऐसा भी आता है जब सब कुछ आपके खिलाफ होने लगता है| आपको लगता है कि आप अपने लक्ष्य से दूर जा रहे है और आपके चारों तरफ निराशा छाने लगती है| उस समय जिंदगी आपको चुनौती देती है कि आप ऐसे समय में जिंदगी के साथ कैसे व्यवहार करते है| लेकिन जीतने वाले लोग कभी भी अपना धैर्य नहीं खोते, वे घोर अँधेरे में भी खुशियों का दीपक जलाना जानते हैं|
Attitude #5: Never Quit – कभी हार न मानना
जीतने वाले कभी बहाने नहीं बनाते, वे निरंतर प्रयास करते है| उनकी राहों में हजारो मुसीबतें आती है, एक समय ऐसा भी आता है जब लगता है कि वे हार रहे हैं| लेकिन वे आखिरी पल तक प्रयास करते है क्योंकि वे जानते है कि उन्हें तब तक कोई नहीं हरा सकता, जब तक वे प्रयास करते रहेंगे|
पढ़िए :
Best Quotes In Hindi That Will Inspire You
aapki storey hme hr hamesa encourage karti h…..
बिल्कुल सही कहा आपने। हमारी सफलता/असफलता सभी हमारे नजरिए पर ही टीकी।
Good
Yess thnk u for compliment jyoti…..
bahut he acche story hai Sir
A very thanks to motivating for long time. Keep it up ?
Zindgi me apply kar ke to dekho, Phir result dekhna
It’s really inspired me and I hope that you will be motivated and inpspire.
I like it…. It can really inspired any one… It’s truely a motivational quotes….
Very nice collection of Attitude Quotes in hindi. Thanks
very very inspiring quotes ……….nice sir …………..
Very helpful and inspiring thoughts…nice
impressive motivational quotes . I like it very much. thanks
IT IS VERY VERY NICE………
sir bahut hi acha h or bhi kahaneyo ke madham se hame batao /thank sir\
Universal truth h sir
Sahi h sir zindagi me kabhi haar na mano safalta jarur milegi…
super sir ye lines mera life badl diya
sir aapki ye lines ne mera life badal diya h
Nice
Thanks
Absolutely right… Everything is depend on one word thats “नजरिया “
Super
Nice thought, hamare liye bahut achi bat hai.
Thank you for motivation qoutes
Nice lines…… 🙏🙏🙏🙏
very good thoughts inspiring
Good quotas
Thank you sir you changd my mind anhanced its power by positivity
पिचकारी की धार, गुलाल की बौछार,
अपनों का प्यार, यही है यारों होली का त्यौहार.
Dil ne ek baar aur humara kehna maana h,
Es holi pe phir unhe rangne jaana hain…….!!!
प्यार के रंगों से भरो पिचकारी,स्नेह के रंगों से रंग दो दुनिया सारी
ये रंग न जाने न कोई जात न बोली, सबको हो मुबारक ये हैप्पी होली!
very nice posts
wow fantastic all status collections
wow fantastic all status collections
keep up the good work
bahut achhe vichar.. i liked the 3rd one..
Many many thanks excellent words surprise ur intelligent
thanks
thank you so much yr aapka quote fist time pada hu sir aap Bilkul mere jaise ho good job sir😊👍
Thanks
Mai is quotes ko padhkar naturally fresh ho gya hu . Jaise lg rha h mano m urjawan ho gy hu…thank sir..
Luv u
Thanks
Nice Shayari 🙏🙏
🙂🙂