हाई कोर्ट ऑफ़ पंजाब एंड हरियाणा चडीगढ़ क्लर्क वेकेंसी 352


jobs

jobs

हाई कोर्ट ऑफ़ पंजाब एंड हरियाणा रिक्रूटमेंट वर्ष 2019, कुल 352 पद के लिए भर्ती निकली है| इस जॉब को पाने के लिए 04 February 2019 से पहले आवेदन करना होगा| नौकरी पाने के लिए योग्यता और आवेदन नियम से जुडी सम्पूर्ण जानकारी निचे दी गयी है| www.highcourtchd.gov.in

High Court of Punjab & Haryana at Chandigarh Recruitment 2019 High Court of Punjab & Haryana at Chandigarh invites application for the post of 352 Clerks. Apply Online before 04 February 2019

कंपनी / संस्था / राज्य, का नाम हाई कोर्ट ऑफ़ चंडीगढ़
पोस्ट का नाम क्लर्क
योग्यता स्नातक
पद संख्या 352
आयु सीमा 18 वर्ष से 42 वर्ष
आवेदन की अंतिम तारीख 04 February 2019
वेतन 10300/- से 34800/-(प्रति माह) (ग्रेड पे 3200/-)
नौकरी की जगह हरियाणा
आधिकारिक वेबसाइट www.highcourtchd.gov.in

कास्ट अनुसार पद संख्या – Vacancy Details

जनरल – 183 पद  – उम्र सिमा 18 से 42 वर्ष होगी|

एस टी, एस सी – 60 पद – उम्र सिमा 18 से 47 वर्ष होगी|

बी सी – 69 पद – उम्र सिमा 18 से 47 वर्ष होगी|

पी एच सी – 1 पद – उम्र सिमा 18 से 47 वर्ष होगी|

ई एक्स एम् – 39 पद – उम्र सिमा 18 से 47 वर्ष होगी|

कुल – 352 पद

योग्यता – Eligibility

स्नातक की डिग्री होना ज़रूरी है| ऐसे आर्ट्स ग्रेज्युएट अथवा साइंस ग्रेज्युएट जिन्हे कम्प्यूटर का अच्छा खासा ज्ञान होंगे|

फीस – Exam  Fees

जनरल कास्ट – 750 पुरुष आवेदक के लिए और महिलाओं के लिए 375 रुपये| भुगतान स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की किसी भी ब्रांच पर किया जा सकता है|

एस सी / एस टी / ओबीसी / ई इस एम् 200 रूपया पुरुष आवेदक के लिए और महिला केंडिडेट के लिए 100 रुपये| भुगतान स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की किसी भी ब्रांच पर किया जा सकता है|

आवेदन वेबसाइट – Application Website

आधिकारिक वेबसाइट –  www.highcourtchd.gov.in

ऑनलाइन आवेदन की लिंक  – https://www.sssc.gov.in/PostApplyhrclerk18.aspx

सम्पूर्ण जानकारी का लिंक – https://www.sssc.gov.in/Notice2019/Clerk2019advt.pdf

आवेदन तारीख – Date of application

07.01.2019 तारीख से आवेदन स्वीकार्य होगा|

04.02.2019 आवेदन की अंतिम तारीख होगी|

06.02.2019 फ़ीस भुगतान करने की अंतिम तारीख|

07.02.2019 ऑनलाइन आवेदन स्वीकार्य होगा| (फ़ाइनल सबमिशन)

चयन प्रक्रिया – Selection Process

सिलेक्शन लिखित परीक्षा के आंकलन पर होगा|

नौकरी की जगह –

हरियाणा


0 Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी डीमेट अकाउंट खोलकर इन्वेस्टिंग शुरू करें!