The Accidental Prime Minister – बीजेपी ने शेयर किया ट्रेलर, सियासत गर्माई


the accidental prime minister upcoming movie

The Accidental Prime Minister – फिल्म और 2019 के चुनाव का सीधा कनेक्शन  

आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ फिल्म एक चर्चा का विषय बनी हुई है| बीजेपी के आधिकारिक Twitter Account पर फिल्म का ट्रेलर शेयर किया गया, इस बात से यह निष्कर्ष निकाला जा सकता है की बीजेपी इस फिल्म को चुनावी हथियार की तरह इस्तेमाल करना चाहती है| ठीक वहीँ दूसरी और कांग्रेस इस मामले को अपनी छवि धूमिल करने के प्रयास के तौर पर ले रही हैं| कांग्रेस पार्टी के यूथ विंग ने तो फिल्म मेकर्स से रिलीज़ से पहले फिल्म दिखाने की मांग तक कर दी है और ऐसा ना होने पर कोर्ट में जाने की बात भी कही है|

BJP ने Twitter पर Share किया Trailer –

Share By BJP

‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टरर’ की कहानी और स्टार कास्ट –

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के जीवन चरित्र और प्रधानमंत्री कार्यकाल पर आधारित इस फिल्म में मुख्य किरदार अभिनेता “अनुपम खेर” ने निभाया है और मनमोहन सिंह के मिडिया सलाहकार रह चुके संजय बारू की भूमिका “अक्षय खन्ना” द्वारा अदा की गयी है| फिल्म में सोनिया गाँधी के किरदार में जर्मन मूल की अदाकारा सुजैन बर्नट और उनकी पुत्री प्रियंका के रोल में टीवी अदाकारा “अहाना कुमरा” नज़र आएँगी| वहीँ टीवी स्टार “अर्जुन माथुर” राहुल गाँधी का रोल प्ले कर रहे हैं|

The Accidental Prime Minister Movie Trailer –

कब आ रही है फिल्म – The Accidental Prime Minister

फिल्म का ट्रेलर गुरूवार के दिन रिलीज़ हो चूका है| और यह फिल्म वर्ष 11 जनवरी 2019 पर रिलीज़ की जाने वाली है| चुनाव के माहौल में राजनीती से सम्बंधित फिल्म का भविष्य दोहरी तलवार की तरह हो सकता है| अगर फिल्म सभी विवादों को पार कर के रिलीज़ हुई तो सफ़ल होने के आसार बन जाते हैं और राजनीती का शिकार हुई तो फिल्म की रिलीज़ अटक भी सकती है|     


अभिषेक राजस्थान से हैं और वे हैप्पीहिंदी.कॉम पर बिज़नेस, इन्वेस्टमेंट और पर्सनल फाइनेंस के विषयों पर पिछले 4 वर्षों से लिख रहे हैं| उनसे [email protected] पर संपर्क किया जा सकता हैं|

0 Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी डीमेट अकाउंट खोलकर इन्वेस्टिंग शुरू करें!