क्या आप अपना भाग्य खुद लिखते है? – Rashifal


क्या आप राशिफल (Rashifal) देखते है ???

हमारे समाज में भाग्य या किस्मत को लेकर कई विचारधाराएँ देखने को मिलती है और हममें से ज्यादातर लोग, अख़बार में कुछ पढ़े न पढ़े पर राशिफल (Rashifal) जरूर पढ़ते है| आप भी कभी न कभी राशिफल (Horoscope) पढ़ते ही होंगे और हो सकता है कि जो परिस्थितियां समाचार पत्र में लिखी हो वैसी ही आपके साथ घटित हो जाए|

लेकिन महत्वपूर्ण बात यह नहीं कि अख़बार में लिखी परिस्थितियां सच होती है या नहीं, सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि क्या आप, अपना भाग्य उस अखबार को लिखने देते है या खुद लिखते है|

अपनी किस्मत अपने हाथ 

आप सभी ने क्रिकेट का मैच (Cricket Match) देखा ही होगा| जब बल्लेबाज क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहा होता है और गेंदबाज गेंद लेकर दौड़ता है तो बल्लेबाज को यह नहीं पता होता कि वह कैसी गेंद फेंकेगा| बल्लेबाज के सामने बाउंसर भी आ सकता है और फुलटॉस भी आ सकता है|

गेंद कैसी आएगी यह बल्लेबाज़ के नियंत्रण में नहीं है लेकिन बल्लेबाजी कैसे करनी है यह बल्लेबाज के नियंत्रण में है इसी तरह हमारे जीवन में परिस्थतियां कैसी होंगी यह हमारे नियंत्रण में नहीं, लेकिन उन परिस्थतियों का सामना कैसे करना है यह हमारे नियंत्रण में है|

इसलिए समाचार पत्र में जो भाग्य या राशिफल (Rashifal) लिखा होता है वह अधूरा होता है जिसे हमें पूरा करना होता है – We have to create our own destiny|

अख़बार या ज्योतिष शायद पहले से यह बता सकते है कि हमारे सामने परिस्थतियां कैसी आएंगी लेकिन यह हम पर निर्भर करता है कि हम उन परिस्थितियों का सामना कैसे करते है|

हम चाहें तो विपरीत परिस्थिति को भी सकारात्मक नजरिये के द्वारा अनुकूल बनाकर अपना भाग्य खुद लिख सकते है|और अगर हम ऐसा नहीं करते है तो परिस्थितियां हमारे जीवन को नियंत्रित करने लगेगी और फिर हम यह बहाना बना सकते है कि “जो भाग्य में लिखा है वही होता है|”

जिस तरह क्रिकेट में कोई कितना भी अच्छा गेंदबाज क्यों न हो, जब बल्लेबाज थोडा सा संभलकर खेलता है और चार पांच बाउंड्री लगा देता है तो गेंदबाज भी दबाव में आ जाता है और ख़राब गेंदबाजी करने लगता है| उसी तरह अगर हम भी जीवन (Life) में विपरीत परिस्थितियों के सामने थोडा सा संभलकर रहें तो वही विपरीत परिस्थितियां कुछ समय बाद अनुकूल  हो जाएंगी|

हम अपना भाग्य खुद लिखते है – We are the master of our own destiny|  इसलिए यह हम पर निर्भर करता है कि हम अपने जीवन के इस खेल (Game of the life) में बल्लेबाजी किस तरह करते है|हम चाहें तो अपना भाग्य खुद लिख सकते है (We can create our own destiny) और अगर हमको अपना भाग्य लिखना नहीं आता तो गेंदबाज की तरह परिस्थितियां हमारा भाग्य लिख देंगी|


अभिषेक राजस्थान से हैं और वे हैप्पीहिंदी.कॉम पर बिज़नेस, इन्वेस्टमेंट और पर्सनल फाइनेंस के विषयों पर पिछले 4 वर्षों से लिख रहे हैं| उनसे [email protected] पर संपर्क किया जा सकता हैं|

अभी डीमेट अकाउंट खोलकर इन्वेस्टिंग शुरू करें!